Posts

Showing posts from January, 2018

क्या होता है 420 का मतलब पता है आपको

वैसे तो 420 का मतलब भारत में धोखा फर्जीवाड़ा फरेब होता है. क्या जानते हैं,असल में 420 का असली मतलब क्या होता है और यह कैसे नाम पड़ा | 420 एक ऐसा दिन है,420 मतलब 4 अप्रैल को 'वर्ल्ड बीड डे' मनाया जाता है|अमेरिका में कई राज्यों और दुनिया के कुछ देशों में बीड यानि गांजे को अबैध नहीं माता जाता है|कई जगह इसे दवा का दर्जा दिया गया है, आपको मालूम होगा अमेरिका में हरदम तारीख उल्टी लिखी जाती है जैसे महीना पहले और तारीख बाद में लिखी जाती है अमेरिका में उसी को 4/20 कहते हैं 420 को गांजा से जोड़कर भी देखा जाता है। कुछ लोगों का यह भी कहना है,चोरो ने पुलिस से बचने के लिए एक कोड वर्ड बना रखा था । जिसे हर चोर हजूर को मालूम होता था और वह पुलिस के आने की जानकारी 420 से बताता था । इसीलिए इसे फर्जीवाड़ा और फरेब करते हैं चोरों की इन्हीं करतूतों के कारण आज 420 अंकों को लोग एक बुरी नजरों फिर देखते हैं 

गधी के एक च्चमच दूध की कीमत है 50 रुपये जाने क्यों

बेंगलुरु में इन दिनों एक शख्स गधी का दूध बेच-बेचकर खूब पैसे कमा रहा है। गधी का सिर्फ एक चम्मच दूध ही 50 रुपए में बिक रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कृष्णप्पा नाम के इस शख्स का व्यवसाय ही गधी का दूध बेचना है। कृष्णप्पा बेंगलुरु के कोलार में रहते हैं, जिनके पास लक्ष्मी नाम की एक गधी है।  दूध के लिए 50 रुपए चुकाने को तैयार हैं इस गधी का जैसा नाम है, वैसा ही इसका काम भी है। इस गधी का दूध बेच-बेचकर कृष्णप्पा इतने पैसे कमा रहे रहैं कि लोग उनकी गधी को पैसे दुहने की मशीन कहने लगे हैं। आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर गधी दूध इतना महंगा क्यों बिक रहा है? आखिर क्यों लोग महज चम्मच भर दूध के लिए 50 रुपए चुकाने को तैयार हैं। मां के दूध जितना फायदेमंद होता है। गलियों में घूम-घूमकर बेचता है दूध कृष्णप्पा अपनी गधी लक्ष्मी को लेकर गलियों से गुजरता है और कन्नड में जोर-जोर से चिल्लाता है गधी का दूध ले लो... अस्थमा, ठंड, खांसी से राहत दिलाने में फायदेमंद। बच्चों की सेहत के लिए भी फायदेमंद....। जैसे-जैसे वह गलियों से गुजरता है, वहां रहने वाली माएं अपने नवजात बच्चों की अच्छी

क्या है बच्चा पैदा करने की सही उम्र

गर्भधारण की समस्या पहले की अपेक्षा अब 70 फीसदी तक बड़ी है। कुछ साल पहले शादियां 18 की उम्र में हो जाती थी। तब गर्भधारण की कोई समस्या नही थी। लेकिन इस आज के समय मे शादियां अक्सर 30 की उम्र में होती है। जिसके कारण गर्भधारण की समस्या पैदा होती है। प्रकृति द्वारा आधारित नियम के अनुसार लड़कियों को पीरियड्स 12 से 14 वर्ष की उम्र के बीच में आने शुरू हो जाते हैं। पीरियड्स आने का कारण होता है लड़की के अंग अब गर्भधारण के योग्य हैं। 30 फरवरी लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्हें पीरियड्स 14 से 18 वर्ष की आयु के बीच शुरू होते हैं तब उस लड़की के अंग 17 वर्ष की आयु तक गर्भधारण के लिए योग्य हो जाते हैं। बढ़ती उम्र के साथ गर्भधारण की समस्या भी बढ़ जाती है क्योंकि बार-बार पीरियड्स आने पर गर्भधारण के लिए योग्य अंग कमजोर हो जाते हैं। उनमें गर्भधारण करने की क्षमता 70 फीसदी तक रह जाती है। भारत सरकार ने इसीलिए शादी की उम्र अधिकतम 18 वर्ष रखी है। बांझपन और सही समय पर गर्भधारण के लिए उचित समय पर शादी का होना बहुत आवश्यक होता है इसीलिए लड़कियों की शादी 20 की उम्र तक हो जानी चाहिए।

कौन चेक कर रहा है आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल जाने ऐसे

हम आपको बताने जा रहे है वाट्सअप्प से जुडी ऐसी बाते जो आपके बहुत काम की है. आप आसानी से पता कर सकते है की कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख रहा है| (1)  whats   tracker  बताता है कौन देख रहा है आपकी प्रोफाइल. (2) ये अप्प प्रो पेड़ वर्जनं में आता है. (3) प्रो वर्जन के लिए खर्च करने होते है 1.99 डॉलर. एंड्राइड यूजर इसे प्ले स्टोर से फ्री में इनस्टॉल कर सकते है. ये अप्प प्रो और पेड़ वर्जन में भी आत है प्रो वर्जन में 7 दिन पहले आपकी प्रोफाइल किसने देखा इसमें पता चलता है. वही इसके पेड़ वर्जन प्रोफाइल कौन ओपन कर रहा है इसकी रियल टाइम डिटेल मिलता है हालांकि इसके लिए यूजर को 1.99 यानी लगभग 130 रुपया खर्च करने होंगे.  इस अप्प को tamazons ने डिजाईन किया है, ये whats web नाम का अप्प भी बना चूका है. इसे एंड्राइड 4.1 और ऊपर पर इनस्टॉल कर सकते है

क्या आपकी योनि से भी सफेद पानी बहता रहता हैं। तो ये करे उपाय

महिलाओं में खानपान की समस्या के कारण कई प्रकार के बीमारियां हो जाती हैं। महिला वैसे भी शरीर से नाजुक होती। ऐसे ही ल्यूकोरिया बीमारी अक्सर महिलाओं में अधिक होती है। ल्यूकोरिया को हम आम भाषा के अंदर महिला के प्राइवेट पार्ट से सफेद पानी आने को कहते हैं। किसी महिला को यह रोग होता है, तो उसके प्राइवेट पार्ट से सफेद गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ निकलता रहता है। अक्सर यह विवाह के पश्चात अधिक होती है। यह बीमारी अधिक शारीरिक संबंध बनाने या फिर पेशाब संबंधी दिक्कत होने से हो सकती है। एक चम्मच प्याज का रस निकालना होगा, फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करना है। अगर आप प्रतिदिन इसका सेवन करते हैं, तो धीरे-धीरे आप की यह समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी। प्राइवेट पार्ट से दुर्गंध आती है, तो आप दिन में कम से कम 2 बार फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करें।

इस गांव में इंसान ही नही पशु पक्षी भी है अंधे

इस छोटी सी दुनिया में सारे देश की अपनी-अपनी परम्परा है जो उसे दुसरे से अलग बनती है और खास भी बनती है. खान-पीना, वेशभुषा के साथ-साथ उनकी बोली में काफी अंतर होता है. लेकिन होते तो सभी इंसान ही है, भगवान के बनाए हुए इंसान है. लेकिन आज हम आपको भगवान के ही बनाये हुए कुछ विचित्र इंसानों से मिलवाने वाले है.दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां के लोगों की आंखें तो हैं मगर वे देख नहीं पाते। इतना ही नहीं बल्कि इंसान तो इंसान, वहां के पशु-पक्षी भी अंधे हैं तो?. जो सबसे चौकाने वाली बात है वो यह है की यहाँ पर सभी कोई चाहे वो एक इंसान हो चाहे पशु सभी अंधे होते है. हम यहां बात कर रहे हैं ‘टिल्टेपक’ नामक एक गांव की जहां जोपोटेक जनजाती के लोग निवास करते हैं. बता दें कि यहां करीब 300 रेड इंडियन्स का बसेरा है, जो कि सभी अंधे हैं. यहाँ पर सभी बिना खिड़की वाली झोपड़ी में रहते हैं क्योंकि उन्हे उजाले की कभी ज़रुरत नहीं पड़ती. हालांकि, ये लोग जन्म से ही अंधे नहीं होते मगर कुछ समय बाद ही इन्हे दिखना बंद हो जाता है. ये लोग पत्थरों पर सोते हैं और सेम, बाजरा और मिर्च खाते हैं. ये लोग रात का खाना साथ ही खाते

कैसी होती है वो महिलाये जिनके ये 5 अंग होते है बड़े साइज के

ऐसा देखा गया है कि कुछ महिलाओं के अंग सामान्य रूप से थोड़े बड़े होते हैं। पुराणों में भी यह बताया गया है कि अगर महिलाओं के शरीर के ये पांच अंग बड़े हो तो वह महिला बड़ी ही भाग्यशाली होती है। आज के इस खबर में हम आपको इनके शरीर के अंगों के अनुसार इनके व्यक्तित्व के बारे में कुछ बातें बताने वाले हैं। इनमें से पहला अंग हैं आंखें। जिन महिलाओं की आंखें बड़ी होती हैं उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह अपने पति से बहुत प्रेम करती हैं और कठिन परिस्थिति में भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ती। इनमें से दूसरा अंग है बाल। जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उनके विषय में यह कहा गया है कि वे बड़ी ही भाग्यशाली होती हैं। ऐसी लड़कियां जहां भी जाती है वहां धन की कमी नहीं होती। आपने देखा होगा कि लक्ष्मी जी की तस्वीर में उनके बाल लंबे होते हैं। इसी वजह से लंबे बालों वाली लड़कियों को धन के मामले में बड़ा ही शुभ माना जाता है। इनमें से तीसरा अंग है उंगलियां। लंबी उंगली वाली महिलाओं के बारे में ऐसा कहा जाता है ये बड़ी ही बुद्धिमान होती हैं। इन्हें लिखने का बड़ा शौक होता है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये

क्यो होती है बबासीर आप भी जाने और बचें

बवासीर जैसी घातक समस्या के बारे में, जो भारत मे इन दिनों बेहद तेजी से हो रहा है और बतादें ये किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है वैसे ज्यादातर यह समस्या 20 साल से बड़े उम्र वाले को होती है। आज हमें इस गंभीर समस्या का मुख्य कारणों के बारे में पता चला है जो हम आपसे शेयर कर रहे है। तो आइए जानते है... बवासीर होने के मुख्य 3 कारण होते है जो निम्न है:- पानी की कमी: बवासीर का सर्वप्रथम कारण है शरीर मे प्रयाप्त मात्रा में पानी का न होना प्रयाप्त मात्रा में पानी न पीना। दोस्तो आजकल देखा गया है इस व्यस्त भरे जिंदगी में लोग सही ढंग से खाना तो दूर सही ढंग से पानी भी नही पीते जिससे भोजन का पाचन सही ढंग से नही हो पाता और आंतों में मल सुख कर कड़क हो जाता है, जिससे कब्ज हो जाती है। 2. मानसिक परेशानी: मानसिक परेशानी का बवासीर से क्या रिश्ता या क्या लेना-देना। दोस्तो आपको बतादें अगर हमें कोई मानसिक कष्ट होगा तो हमारा शरीर दिमागी तौर पर बेहद थका हुआ और कमजोर हो जाता है। जिससे हमारे शरीर का रोगप्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाएगी और अगर ये सब हुआ तो आप ही सोचिए कि हमारा भोजन सही ढंग से पाचन कैस

सुबह को गर्म पानी पीना है अमृत के समान

पानी पीने से कई बीमारियों का ईलाज हो जाता है है जो कि काफ़ी अच्छी बात है पर दोस्तों क्या आप यह बात जानते हो कि सुबह गर्म पानी किसी अमृत से कम नहीं होता है । अगर आपको अगर आपको गैस की समस्य है तो आपको सुबह रोज़ एक गर्म पानी का गिलास पीना चाहिए । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कब्ज़ के मरीज़ों के लिए गर्म पानी किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि अगर आप सुबह रोज एक गिलास गर्म पानी पीना शुरु करते हैं तो आपके पेट से कब्ज की शिकायत खत्म हो जाती है । दोस्तों गर्म पानी के लाभ यहाँ भी खत्म नहीं होते क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह गर्म पानी पीने से दिमाग ताज़ा बना रहता है ।

कान छिदवाने के महत्वपूर्ण लाभ

आज के समय में लोग भले ही फैशन के लिए कान छिदवाते हों पर पुराने समय में ये एक प्रमुख संस्कार माना जाता था। लोग परम्परा की तरह इसका निर्वाहन करते थें और जैसे की सनातन धर्म की हर परम्परा के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक कारण होता है इस परम्परा के पीछे भी कुछ ऐसी ही वजह रही है। दरअसल कान के निचले हिस्से के बीच में एक्युप्रेशर का एक विशेष केन्द्र बिन्दु होता है और जब इस पर दबाव पड़ता है तो हमारे शरीर की नसें एक्टिव हो जाती है। ऐसे में कान छिदवाने से हमें कई सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और यही कारण है कि प्राचीन समय में स्त्री और पुरूष दोनो ही कान छिदवाते थें। आज हम आपको कान छिदवाने से मिलने वाले कुछ ऐसे ही स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। मानसिक विकास :-  शास्त्रों के अनुसार कान के निचले हिस्से जिसे अंग्रेजी में ईयर लोब्स कहते हैं उसका केन्द्र बिन्दु मस्तिष्क के बाएं और दाएं गोलाद्र्ध से कनेक्ट होते हैं। ऐसे में जब केन्द्र बिन्दु पर छेद किये जाते हैं तो, इससे दिमाग के एक्टिव रहता हैं और मानसिक विकास सही होता है.. यही वजह है कि पुराने समय में बच्चे का कान उसी समय छिदवाया दिया जाता

मुँह से दुर्गंध आती है क्या आपके । ये करे दुर्गंध नही सुगंध आएगी

बहुतसे लोगोंको ये पताही नहीं होता की उनके मुह से बदबू आ रही है | इसे पता करने के लिए अपने मुह के आगे हाथ रखे और जोर जोर से सांस् छोड़े और अपने हाथ को सूंघे | अगर बदबू आई तो समज लीजिये की आपको मुह की बदबू की समस्या है| मुँह की दुर्गंध के कारण: १. पाचन क्रिया सही नहीं होना | जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है, २. कब्ज, ३ दांतों की सड़न, ४. पायरिया ५. दांतों / मसूड़ों की बीमारी आदी मुंह की बदबू का इलाज: १. दांतों की सही सफाई: दांतों को दिन में २ बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करे. टंग क्लीनर से जीभ को साफ करना भी जरूरी है| ३. खूब पानी पिएं :पानी पीने से मुंह फ्रेश बना रहता है और दांत में फंसे खाने के तत्व निकल जाते हैं. जिससे मुंह में खाना सड़ता नहीं है| ४. अनार की छाल: अनार के छिलके को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है| ५. सूखा धनिया : ये एक अच्छा माउथफ्रेशनर है. इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है| ६. तुलसी की पत्त‍ियां: तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है. साथ ही मुंह म

ये सब न करे पीरियड्स के दौरान नही तो हो जाएगी समस्या।

पीरियड्स के दौरान न करें ये काम – मासिक धर्म यानी पीरियड्स महिलाओं को हर महीने होनेवाली एक आम समस्या है. हर महीने आनेवाला पीरियड कुछ महिलाओं के लिए एकदम सामान्य होता है, लेकिन कई महिलाओं के लिए यह समस्या गंभीर बन जाती है। अधिकांश महिलाओं को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द झेलना पड़ता है. इसके साथ ही पेट फूलना, थकान और मूड स्विंग जैसी परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं सिर्फ आराम करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं। लेकिन महिलाओं की कुछ ऐसी आदतें भी हैं जिन्हें अगर वो पीरियड्स के दौरान भी नहीं छोड़ती हैं तो फिर उन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है. आइए आज हम आपको महिलाओं की आदतों में शुमार 8 ऐसे कामों के बारे में बताते हैं जिन्हें पीरियड्स के दौरान गलती से भी नहीं करना चाहिए. पीरियड्स के दौरान न करें ये काम – पीरियड्स के दौरान न करें ये काम – 1- बाथरूम में ज्यादा समय बिताना पीरियड्स के दौरान अगर महिलाएं बाथरूम में जरूरत से ज्यादा समय बिताती हैं तो यह आदत उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि टॉयलेट की सीट पर जमे बैक्टीरिया महिलाओं की वेजाइना से उनके यूटरस में

शादी में 7 फेरो का मतलब जाने आप भी।

हिन्दू विवाह में दूल्हा दुल्हन के साथ सात फेरे अग्नि के चारो ओर चक्कर लगा कर लेता है तभी विवाह संपन्न हुआ माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि हर फेरे का क्या मतलब होता है आखिर सात फेरे क्यूँ लिए जाते है तो आपको बतादे की सात फेरों के रूप में सात वचन लिए जाते है वो वचन कौनसे है आइये आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा। 1.इसमें  दुल्हन दुल्हे से कहती है कि आप कभी तीर्थ यात्रा पर जाओ मुझे भी अपने साथ लेकर जाना या फिर कोई कभी भी धार्मिक कार्य या उपवास करे तो मुझे भी उसमे स्थान देआर आपको ये स्वीकार है तो मैं आपके साथ जीवन बिताने के लिए तैयार हूँ | 2. इसमें वो कहती है जिस प्रकार आप अपने माता पिता का सम्मान करते हो उसी मेरे माँ बाप का भी सम्मान करेंगे और मेरे परिवार की मर्यादा के अनुसार धर्म के कार्यों में भगवान के भक्त बने रहेंगे | 3. इसमें कन्या कहती है की आप मुझे ये वचन दें कि आप जीवन की तीनों अवस्थाओं युवावस्था प्रौड़अवस्था वृद्धावस्था मेरा पालन करते रहोगे तो मैं आपको स्वीकार करती हूँ | 4. इसमें भी दुल्हन वचन मांगती है कि अब तक घर परिवार की चिंता से पूरी तरह फ्री थे अब हम विवाह

खास पुरषों के लिए जरूर जाने ये सभी पुरुष

महिलाओं के मुकाबले आदमी लोग घर के बाहर का काम बहुत ज्यादा करते हैं और यही वजह है कि पुरुष काफी ज्यादा थक जाते हैं। घर से बाहर ज्यादा वक्त व्यतीत करने से उनका खान पान भी अच्छा नहीं रहता है और साथ ही वह बाजार की चीजों का अधिक सेवन करते हैं। इसलिए उनका शरीर कमजोर पड़ जाता है। वहीं बाहर का खाना खाने से पेट में काफी ज्यादा पेरशानी हो जाती है लेकिन गाजर खाने से हम उस खाने को बहुत जल्दी पचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पुरुषों और महिलाओं के लिए गाजर किस प्रकार फायदेमंद होती है। -अगर आपको पाचन संबन्‍धी समस्‍या है तो आप दिन में दो लाल गाजर खाएं इससे आपका पेट एक दम सही रहेगा। -गाजर का सेवन करने से आमाशय को शक्ति मिलती है तथा दिल खुश रहता है। यह स्वभाव को कोमल करती है। यह कफ को गलाकर बाहर निकाल देती है।

बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ाये ऐसे

जब मैं 4 साल का बच्चा था, तो हमारे पास प्रौद्योगिकी का सबसे परिष्कृत टुकड़ा था जो एक काले और सफेद टीवी था, जो चैनल को बदलने और चमक को समायोजित करने के लिए मैनुअल घुंडी के साथ सेट किया गया था। आजकल 4 साल का बच्चा लैपटॉप पर एक यूट्यूब वीडियो को पसंद करने में विशेषज्ञ है, जो इसे पूर्ण स्क्रीन बनाता है और वॉल्यूम को बदलता है। और यह स्मार्टफोन क्षेत्र में उनकी प्रवीणता की तुलना में कुछ नहीं है। वह खेल खेल सकते हैं, तस्वीरें ले सकते हैं, उन्हें हमें दिखा सकते हैं और फिर अधिक ले सकते हैं। वह अपने पसंदीदा गीतों को पा सकते हैं, उन्हें खेल सकते हैं और फिर उस गायन के भाग में गाना प्रगति कर्सर को समायोजित कर सकते हैं जिसे वह विशेषकर पसंद करते हैं। ठीक है, वह कभी-कभी संपर्क सूची से किसी को भी कॉल कर सकता है और फिर उसे लटका सकता है। ये सब अद्भुत है, लेकिन बात यह है कि स्मार्टफोन एक आधुनिक शांततापूर्ण हैं वे बच्चों को शांत कर सकते हैं और उन्हें शांत रख सकते हैं, लेकिन वे नशे की लत भी हो सकते हैं। ठीक है, एक बच्चे के रूप में, मुझे सिखाया गया था कि बहुत ज्यादा कुछ कभी अच्छा नहीं होता। बहुत ज्यादा

लंबा खेल खेलने चाहते है पत्नी के साथ तो सोने से पहले ये पिये फिर देखे कमाल

आम तौर पर लोग ज्यादा देर तक अपनी बीवी के साथ  रुक नहीं पाते इसके कई सरे कारन है जैसे की हमारी लाइफ में सही तरह का खाना उपलब्ध नहीं है है और इससे भी एक बड़ा कारन है रेडिएशन जो की हमारे चारो तरफ हमेशा मौजूद है जैसे की फ़ोन के नेटवर्क वाये फाये ऐसी अत्यधिक चीजे ! सबसे पहले कोशिश करे की आप इन सब चीज़ो से दूर रहे और आइये जानते है की सोने से पहले क्या खाने से आप ज्यादा देर तक टिक सकते है सबसे पहले तो आपको दिमागी स्ट्रेस से दूर रहना होगा और कोशिश करे की बैड पे जाने से ठीक पहले एक चॉक्लेट या कॉफी का सेवन करे ये आपको लम्बे समय तक ठीके रहने में बोहोत मदद करेगा ! यह चीज़ आजमाई हुई है यह १००% काम करता है ऐसी खोज में पाया गया है की राजा महाराजा भी चॉक्लेट या कॉफी का सेवन करते थे !

क्या आपको शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती है तो ये करना जरूरी

हम आपको मर्दो की एक परेशानी के बारे में बता रहे हैं। जैसा कि आज कल हर कोई काफी ज्यादा बिजी रहता हैं। और बहुत ज्यादा टेशन के कारण बहुत से लोगो को शरीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती हैं तो आज हम आपको कुछ बाते बात रहे हैं जिसे अपनाकर आप एक स्वस्थ जीवन अपनी लाइफ का मज़ा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। सुबह चलने की आदत डालें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अध्‍ययन के अनुसार प्रतिदिन 30 मिनट का वॉक इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन के जोखिम को 41 प्रतिशत कम कर देता है। मोटापे के ग्रस्‍त व्‍यक्तियों को नियमित व्‍यायाम करना चाहिए। पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दे अध्ययन के अनुसार ऑर्गेनिक फूड जैसे फल, सब्जियां, अनाज और मछली पौष्टिक आहार है जिसे नियमित रूप से अपने आहार में शामिल करना चाहिए। विटामिन बी12 एवं डी की कमी से भी यह समस्‍या उत्‍पन्‍न हो जाती है। इसकी कमी को दूर करने के लिए मल्‍टीविटामिन और फोर्टिफाइड फूड या कैप्‍सूल भी लिए जा सकते हैं स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज करें एक ब्रिटिश परीक्षण के दौरान तीन महीने की रोजाना कमर एवं कूल्‍हों की एक्‍सरसाइज के साथ बायोफीडबैक और जीवनशैली में परिवर्तन जैसे सिगरेट

क्या आपकी आंखों के नीचे काले घेरे है तो मिटाने का आसन उपाय

खूबसूरत आंखें किसे पसंद नहीं। हर कोई चाहता है उसकी आंखें आकर्षक और सुंदर हों। आंखों के नीचे पड़े काले दाग उनकी सुंदरता में गृहन लगा देते हैं, जिन्हें हम लोग डार्क सर्कल्स भी कहते है। यह समस्या किसी एक की नहीं, बल्कि इससे बहुत सी लड़कियों को गुजरना पड़ता है। मेकअप के जरिए कुछ समय तो डार्क सर्कल्स को छिपाया जा सकता है, लेकिन हमेशा के लिए इन्हें हटाना मुश्किल है। डार्क सर्कल्स होने के कई कारण है जैसे तनाव, ज्यादा समय तक कम्प्यूटर पर काम करना, बदलता लाइफ स्टाइल आदि। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अच्छी डाइट ली जाए और तनाव आदि से दूर रहा जाए। इसके अलावा आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर भी डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं। नारियल तेल  नारियल तेल अच्छा माइश्चराइजर है। रोज रात को सोने से पहले आंखों के पास नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर सुबह उठते ही इसे पानी से धो दें। मैथी मैथी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखती है। 2 चम्मच मैथी के दानों को पानी में डालकर 3-4 घंटे भिगो दें। फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगा

गंभीर बीमारियों का कारण दिन भर AC में बैठना

वैसे तो भीषण गर्मी में एसी से गर्मी और पसीने से राहत मिलती है, लेकिन लंबे समय तक एसी के तापमान में रहना आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। जाहिर है एसी चलाने से पहले खिड़की और दरवाजों को बंद कर दिए जाता है। ऐसे में आपको बाहर की ताजा हवा नहीं मिल पाती है, दूसरा कमरे के अंदर की गंदी हवा बाहर नहीं जा पाती है। ठंड तापमान बात घर की करें तो कई-कई बार, जब हम सो रहे होते हैं, कमरे का तापमान बहुत नीचे आ जाता है। अगर आप जाग रहे होते हैं, तो एसी बंद कर सकते हैं, लेकिन आप सो रहे होते हैं, तो ऐसे में एसी बंद कौन करेगा। ड्राईनेस आप घर में हों या आॅफिस में एयर कंडीशनर हवा में मौजूद सभी नमी को अवशोषित करते हैं, यहां तक कि आपके शरीर की नमी को भी अवशोषित कर लेती है। त्वचा की नमी छिन जाने से आपकी त्वचा का लचीलापन कम होने लगता है जिससे आपके चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं। इसके अलावा आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा आंखों की नमी कम होने से आंखें लाल हो सकती हैं और आपको धुंधली दृष्टि की समस्या हो सकती है। ठंडा-गरम (थर्मोरग्यूलेशन) से भी होता है नुकसान इससे सबसे बड़ा नुकसान यह है क

संभोग में ले दुगना मज़ा ऐसे लाजबाब हो जाएगा सेक्स

अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए लोग काफी-कुछ करते हैं, क्योंकि सेक्स से पहले फॉरप्ले का अपना ही मजा होता है। इससे पार्टनर सेक्स करने करने के लिए एक्साइटेड भी हो जाता है। वहीं अगर आप ये काम नई ट्रिक्स से करेंगे तो सेक्स में आने वाला मजा डबल हो जाएगा। आज हम आपको सेक्स को बेहतरीन करने के लिए कुछ खास तरीकों को बताने जा रहे हैं। अगर आपने कभी सेक्स किया होगा तो आपको पता होगा कि पहली बार सेक्स करने से पहले एक कपल कितना समय लेता है और कितना समय लेना उचित होता है। सेक्स को लेकर ज्यादा देरी करने से आप शर्मीले माने जाएंगे और सेक्स के लिए जल्दबाजी दिखाएंगे तो ऐसा माना जाएगा कि आपने हवस ज्यादा ही है। हाल ही में इस विषय को लेकर रिसर्च की गई कि सेक्स को लेकर एक कपल पहली बार कितना इंतजार करता है। इस रिसर्च में अमेरिका और यूरोप के 1 हजार कपल्स ने हिस्सा लिया था। इस रिसर्च में भाग लेने वाले 50 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्होंने पार्टनर के साथ पहली बार सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने से पहले 1 हफ्ते से लेकर एक माह तक का समय लिया और उसके बाद रिलेशन को आगे बढ़ाया। इस रिसर्च में 21 फीसदी कपल्स ने बताया कि

बिना इंटरनेट देखे मोबाइल में टेलीविजन फ्री में

अब आप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी टीवी का मज़ा ले सकते है वो भी बिना इन्टरनेट और बिना किसी रिचार्ज के तो हम आपको बतायेंगे इसका यूज़ कैसे करेंगे आपको बता दे एफएम रेडियो के सिग्नल लिए आपके मोबाइल में रिसीवर चिप लगा रहता है। उसी प्रकार इस तरह का चिप टीवी के लिए नहीं लगाया जाता है मोबाइल में बिना इंटरनेट के टीवी देखने के लिए आपको मोबाइल टीवी ट्यूनर नाम का एक उपकरण खरीदना पड़ेगा इसमें एक चिप लगा होता है जो सेटेलाइट के मदद से आपको फ्री में टीवी दिखाता है। यह एक एंटीना कि तरह काम करता है यह केवल उन्हीं स्मार्टफोन में सपोर्ट करता है जिनमें OTG का सपोर्ट आता है आप का मोबाइल OTG सपोर्ट करता है या नहीं ये जानने के लिए अपने फोन के फीचर्स गूगल पर अपने फोन का नाम लिखकर चेक करें इस ट्यूनर की मदद से आप सब चैनल तो नहीं देख पाएंगे लेकिन जो फ्री चैनल है वे सभी आप आसानी से देख सकते है। यह उपकरण ऊपर दी गई तस्वीर में जैसा दिया गया है वैसा दिखता हैं यह टीवी ट्यूनर आपको ऑनलाइन साइट्स पर मिल जायेगा आप वहां भी अपने फोन का नाम बताकर देख सकते है कि ये आपके स्मार्टफोन में सपोर्ट करता है या नहीं इस पर आप मनोरंजन, ख

मर्दानगी के लिए खास फार्मूला आजमाये

आजकल हर कोई अपनी सेहत से परेशान है और यह परेशानियां आपके आहार के कारण आती है क्योंकि उस हाल में जरूरी पोषक तत्वों की कमी रहती है और इस वजह से ही आपकी सेहत खराब होती जाती है पर आज हम आपको जिस चीज के बारे में बताएंगे उससे आपकी सेहत अच्छी हो जाएगी । तो यह रही वह चीज दोस्तों आप को ताकतवर बनने के लिए बस लहसुन और शहद की जरूरत है आप को सबसे पहले लहसुन को अच्छी तरह से पीस लेना है और उसे शहद में मिलाना है पर ध्यान रहे शहद एक बोतल में बंद होनी चाहिए । जब आप ऐसा कर लें तब उस बोतल को आप घर में मौजूद गेहूं की बोरी में रख दें और उसे कुछ दिनों तक वैसे ही छोड़ दें और जब दो-तीन दिन पार हो जाए तब आप उसे निकालने क्योंकि तब तक वह एक जबरदस्त नुस्खा बन जाता है । और जब आप उसे निकाल ले तब से ही उसका सेवन आपको करना है और ऐसा लगभग आपको 7 दिनों तक करना है तब आपके शरीर में बिल्कुल घोड़े जैसी ताकत आ जाएगी और आप बिल्कुल तेज और तंदुरुस्त हो जाएंगे ।

लड़कियों के होंठ क्यो करते है आकर्षित लड़कों को?

आपने होठों के ऊपर ना जानें क्या-क्या तारीफें और गानें सुने होंगे। गुलाबी रसीले होंठ की सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। ये जितने ज्यादा सुंदर और आकर्षक होंगे उतना ही चेहरा सुंदर लगेगा। अक्सर आप लोगों ने देखा भी होगा कि जब एक लड़का किसी लड़की के संपर्क में आता है तो उसकी नजर सबसे ज्यादा लड़की के होठों पर ही होती है। आज हम अपने अर्टिकल में होठों पर आधारित कुछ छिपी बातों को बता रहे हैं, तो जानें होठों पर क्यों होते हैं लड़के आकर्षित… किस ऑफ लव जब किसी लड़के को कोई सुंदर लड़की भा जाती है तो वो उसे अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते हैं। वो उसके होंठों को देख इतने प्रभावित हो जाते हैं कि उसे पास में लाकर जल्द ही चूमना चाहते हैं। हर पल, हर लम्हा वो लड़की के प्यार में पागल हो उठते हैं। लिपिस्टक का रंग ये तो सभी लोग जानते हैं कि लड़की के होंठ लड़कों के लिये कितने अहम होते हैं। जिस लड़की के होंठ जितने ज्यादा सुंदर होते हैं उतने ही मनमोहक हो कर वे सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी सुंदरता को खास बनाने के लिये हर लड़कियां सुंदर कलर की लिपिस्‍टिक लगाती हैं। अभी हाल ही में आप सभी ने क

मोजे में प्याज रख कर सोये बहुत लाभ होगा

सब्जियां हम सब खाते हैं और सब्जियों में वो सबकुछ होता हैं जिसकी हमारे शरिर को आवश्यकता होती हैं. सब्जियों में हर तरह का प्रोटिन होता हैं और सब्जियां खाने से कई बिमारियां भी दूर होती हैं. मगर कुछ लोग सभी तरह की सब्जियां नहीं खाते जिससे उनको कम प्रोटिन मिलता हैं जो कई बिमारियों को पैदा करता है. हमेशा सभी तरह की सब्जियां खानी चाहिए जिससे आपको हर तरह का प्रोटिन मिलेगा. सब्जियों का कई तरह से इस्तेमाल करके आप कई तरह की बिमारियों को खत्म भी कर सकते हैं. आयुर्वेदिक में सब्जियों को लेकर कई बातें बताई गयी हैं जिसके इस्तेमाल से आप कई सारी बिमारियों को दूर कर सकते हैं. कुछ लोग प्याज नहीं खाते तो कुछ लोग प्याज खाना काफी पसंद करते हैं. हम आपको बता दे की प्याज में कई सारें औषधीय गुण होते हैं जो आपकी कई बिमारियों को खत्म करता हैं. प्याज के एक तुकड़े को हर रोज रात को सोते समय अपने पैर के मोजे में डालकर सोना चाहिए जिससे क्या क्या फायदे होंगे ये आज हम आपको बताएंगे प्याज के एक तुकड़े को लिजिए और उसे मोजे में डालकर उसे अपने पैरों में पहने और फिर सोए और इसे पूरी रात तक रहने दे और फिर सुबह उठकर उसे निक

जाने क्यों मां नही बनी अभी तक सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्जा ने भारत का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है उनकी कार्य को देखते हुए सन 2006 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया लेकिन जब उन्होंने यह घोषणा की एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली है तो सब चौक गए| लेकिन शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी को 7 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई भी बच्चा नहीं हुआ ऐसे में उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं कि सानिया मिर्जा मां बनने की खुशखबरी कब देंगी दरअसल सानिया मिर्जा ने हाल ही में स्वयं मलिक के साथ लंदन में खिंचवाई गई एक फोटो पोस्ट की थी जिसके अंदर लोगों को मजे लेने का मौका मिल गया| इस फोटो पर लोगों ने कही थी कि कमेंट किए उन्होंने लिखा कि आखिर शादी के 7 साल के बाद भी सानिया मिर्जा मां क्यों नहीं बन पाई गौरतलब है कि हाल ही में साजिद खान ने सानिया मिर्जा को बच्चों को लेकर सानिया मिर्जा से सवाल पूछा था जिसके बाद ही सवाल काफी चर्चा में है| एक इंटरव्यू में साजिद खान ने सानिया मिर्जा से पूछा था कि अगर सानिया मिर्जा का बच्चा क्रिकेट खेलेगा तो किसकी तरफ से खेलेगा भारत कि तरफ से या पाकिस्तान की तरफ से, सानिया मिर्जा ने

टूटते बालों की समस्या सिर्फ एक दिन में खत्म

अमरूद और अमरूद के पत्तों में मौजूद अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।इसके अतिरिक्त इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइट्रेटस कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन तथा विटामिन बी भी पाए जाते हैं। त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अमरूद व अमरूद की ताजी पत्तियों का रस फायदेमंद होता है। जानें अमरूद और अमरूद की पत्तियां बालों और स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से फायदेमंद होती है। बालों और त्वचा के लिए अमरूद अमरूदों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है । यह बालों को दोमुंहा होने से बचाता है । अमरूद, आयरन के अवशोषण में भी सहायक होता है , जो बालों की सेहत के लिए एक महत्वपूर्ण न्यूट्रीएंट है।इसकी पत्‍तियों में भी बहुत सारा पोषण और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।अमरूद में विटामिन ए, बी, सी और पोटैशियम पाया जाता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इससे वक्त से पहले स्किन खराब नहीं होती और झुर्रियां भी दूर होती है। इसे खाया या जा सकता है या कच्चे अमरूद और पत्तियों को स्किन पर लगा भी सकते हैं। इसस

ब्लड ग्रुप से पहचाने आदमी की खासियत

ब्लड ग्रुप के बारे में हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ब्लड ग्रुप से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। जी हां, ब्लड ग्रुप न सिर्फ व्यक्त की सेहत के बारे में जानकारी देता है बल्कि पर्सनैलिटी के बारे में भी बताता है। पढ़कर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन आपका ब्लड ग्रुप न सिर्फ आपके व्यक्तित्व बल्कि आपकी पसंद, काम और जीवन से जुड़ी कई जानकारी देते हैं। जानिए कौन सा ब्लड ग्रुप क्या स्वभाव बताता है ब्लड ग्रुप 'ए' जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 'ए' होता है, वह लोग एक अच्छे रोल मॉडल बनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें सफलता प्राप्त करने का जुनून होता है। इस ब्लड ग्रुप के लोग सबको साथ लेकर चलना ज्यादा पसंद करते हैं। ब्लड ग्रुप 'ए' के लोग स्वभाव से कोमल, रेस्पॉन्सिबल, सेंसिटिव और जीवन में अच्छे दोस्त साबित होते हैं। इस ग्रुप के लोगों कि खास बात यह होती है कि ये लोग खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचने का स्वभाव रखते हैं। यही कारण है कि ज्यादा सोचने की वजह से इस ब्लड ग्रुप के लोग जल्दी तनाव में आ जाते हैं। ब्लड ग्रुप 'बी' इस ब्लड ग्रुप

मधुमेह यानी डाइबिटीज का बहुत आसान उपचार

हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अंडे के इस्तेमाल से अपनी जानलेवा बीमारी बाल्ड शुगर को ख़त्म कर सकते हैं। हम जो खाते पीते हैं उसी का हमारा शरीर प्रणाम होता है। आपको बता तो होगा कि हम सभी सब प्रदूषित वातावरण में रहते है। जिसके लिए संतुलित खुराक (Healthy Diet) शरीर के लिए बेहद जरूरी है। जब आप Checkup के लिए किसी डॉक्टर के पास जाते हैं तो आप देखते हैं कि, आपके शुगर का लेवल पहले से बढ़ा हुआ होता है। और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती की आखिर कैसे यह इतना बढ़ गया। इस तरह की कई बीमारियां होती हैं। जिन्हे साइलेंट किलर – Silent Killer के नाम नाम दिया गया है। लेकिन आप मनो या नहीं मनो यह सभी बीमारियां आपके खाने पीने की आदतों से होती है। Diabetes (मधुमेह) एक आम बीमारी है जोकि बेहद खतरनाक है। आपको बता दें कि भारत में हर पांच में से एक व्यक्ति को diabetes है। मधुमेह से रोगी के खून में ग्लूकोज़ की मात्रा (blood sugar level) आवश्यकता से अधिक हो जाती है। ऐसा दो वजहों से हो सकता है : या तो आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में insulin नहीं produce कर रहा है या फिर आपके cells produce हो रही इंसुलिन पर प्रतिक्रिया नहीं कर

यहां लड़कियों को अपना कौमार्य भंग करने जरूरी है शादी से पहले।

इस बात को आप जानते ही होंगे के हम आपके लिए हर रोज दुनियाभर से कुछ अजीबो गरीब और रोचक खबरे लेकर आते है आज हम आपको कुछ ऐसी ही अजीबो गरीब खबर बताने जा रहे है जिसे जान हैरान हो जाओगे आप  हमारे समाज में आज भी शादी से पहले लड़कियों का कुंवारा होना अनिवार्य समझा जाता है। जो लड़कियां कुंवारी नहीं होती उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां शादी करने के लिए लड़की का कुंवारा होना उसके लिए मुसीबत बन जाता है। अमेरिका के गुआन में एक ऐसी जगह है जहां रहने वाली जनजाति की लड़कियों को शादी करने से पहले अपना कौमार्य भंग करवाना पड़ता है। लेकिन जो लड़कियां अपना कौमार्य भंग नहीं करवाती उनकी शादी नहीं हो पाती। गुआम में हट्टे-कट्टे नौजवान इलाके में घूमते हैं और कुंवारी लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। इस इलाके में लड़कों को भी शादी से पहले संबंध बनाने होते हैं। लड़कियों के कई आदमियों के साथ संबंध होने को गलत नहीं माना जाता, बल्कि उसके अनुभव को शादी के लिए अच्छा समझा जाता है।

दाड़ी के बालों को सफेद होने से बचायें ऐसे

शरीर में मेलेनिन की कमी से बाल सफेद होने शुरू होते हैं। दाढ़ी के बाल भी इसी वजह से सफेद होते हैं। लोगों के बाल बहुत कम उम्र में सफेद होने लगते हैं। शरीर में मेलेनिन की कमी से बाल सफेद होने शुरू होते हैं। दाढ़ी के बाल भी इसी वजह से सफेद होते हैं। दाढ़ी के बालों की सफेदी को दूर करने के लिए अधिकांश लोग बाजार में मौजूद केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। इसके कई तरह के दुष्प्रभाव होते हैं। ऐसे में दाढ़ी के बालों को काला रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्याज का रस –  दो चम्मच प्याज के रस को पुदीने की पत्तियों, आधा कटोरी अरहर की दाल, और आलू के साथ पीसकर दाढ़ी के बालों पर लगाएं। इसे दाढ़ी के सफेद बाल काले होते हैं। पपीते के इस्तेमाल से –  आधा कटोरी पपीते को पीस लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें। इसके बाद एक चम्मच एलोवेरा का ताजा जूस इस मिश्रण में डालें और ठीक तरह से मिलाकर दाढ़ी पर लगाएं। इससे दाढ़ी काली रहती है। प्रोटीन लें –  शरीर में प्रोटीन्स और मिनरल्स की कमी न हो तो दाढ़ी के बाल सफेद नहीं होते। इसके लिए दूध, दही, घी, हरी सब्जी, दाल आदि क

इस बॉडी पार्ट्स से पहचाने अपनी होने बाली पत्नी का व्यक्तित्व

जो बातें व्यक्ति की आंखों से, व्यहार से और बात-चीत से नहीं जानी जा सकतीं, वह उसकी नाभि देखकर जान सकते हैं। आमतौर पर इसे खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है। यह शरीर का अहम एनर्जी प्वॉइंट (चक्र) है। यह हमारे व्यक्तित्व और सेहत के बारे में बहुत कुछ बयां करता है। गहरी नाभि व्यक्तित्व: जिन लोगों की नाभि गहरी होती है वे काफी बोल्ड और महत्वकांक्षी होते हैं। उन्हें हालात अपने काबू करना पसंद होता है इसलिए जब वह चीजों को कंट्रोल नहीं पाते तो परेशान हो जाते हैं।  अंडाकार नाभि व्यक्तित्व: जिस शख्स की नाभि गहरी, चौड़ी और अंडाकार होती है उनमें बेहतर लीडरशिप क्वॉलिटी होती है। वह अपने काम को लेकर इतने गंभीर होते हैं कि कई बार लोग उन्हें डॉमिनेटिंग भी मानने लगते हैं। उन्हें किसी का अटेंशन नहीं चाहिये। दूसरों की मदद करने में उन्हें खुशी मिलती है।   लंबी नाभि व्यक्तित्व: इन्हें लोगों से दोस्ती और जान-पहचान बढ़ाना अच्छा लगता है। दूसरों को अपनी बात से जल्दी इंप्रेस या इंफ्लूएंस करने में कामयाब हो जाते हैं। ये पत्रकारिता, मार्केटिंग या परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे प्रोफेशन में सफल होते हैं। गोल न

यहां पर फूल से नही थूक से होता है मेहमानों का स्वागत।

अलग अलग देश में अनेक परम्पराए होती है जो वहा की पहचान बनाती है जो सभी सभयताओ के अनुसार अलग अलग होती है। जिसमे आज हम आपको एक ऐसी परम्परा के बारे में बताने जा रहे है जिसको पढ़ने के बाद आप भी कहेगे की क्या ऐसी भी परम्परा होती है? आज जो परम्परा बताने जा रहे है वो जुडी है मेहमान नवाजी से। अगर हमारे घर पर मेहमान आते है तो हम उनका स्वागत बड़े धूमधाम से करे है लेकिन केन्या और तंजानिया में मसाई समुदाय के लोगो का मेहमान नवाजी का स्टाइल थोड़ा अलग है। वो अपने मेहमानो का स्वागत मेहमानो पर थूक कर करते है और पुरे परिवार के सदस्य उनपर जम के थूकते है। ये ही नहीं घर में मेहमान के आने के बाद परिवार के हर सदस्य मेहमान से हाथ मिलाते है और एक दूसरे के हाथ पर थूक थूक के अपनी ख़ुशी को जताते है। ये परम्परा की मान्यता है की ऐसा करने से बुरी चीजों से बचा जा सकता है और वो इस परम्परा को शुभ मानते है और इस प्रथा को आज भी निभाया जाता है।