Posts

Showing posts with the label Taknik

नया मोबाइल खरीदने से पहले जान ले ये बाते नही तो पछताओगे बाद में

फीचर स्मार्टफोन की आज  में एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन लेना हर कोई चाहता है। लेकिन मोबाइल को लेकर पूरी जानकारी न होने के कारण आप बेकार स्मार्टफोन ले लेते है, और बाद में पछताते है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है। कि कभी भी आप नया स्मार्टफोन ले तो उनमे क्या क्या होना जरुरी है। क्योकि कोई भी व्यक्ति अपना नया मोबाइल बेकार क़्वालिटी का लेना पसंद नहीं करेगा। सबसे पहले आपको देखना चाहिए कि आपका अपना बजट कितना है। अगर आपका बजट कम हैं, तो  भी आप ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते है।किसी भी स्मार्टफोन का  मुख्य भाग उसका प्रोसेसर होता है। अगर मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा नहीं होगा, तो आपका मोबाइल हैंग या फिर बार-बार हीटअप होगा। प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन से अच्छा अभी तक कोई भी प्रोसेसर नहीं है।आप कम से कम 1 जी बी रैम वाला फ़ोन ले क्योकि किसी भी फ़ोन में उसकी मुख्य भूमिका उस फ़ोन का रैम निभाती है। किसी भी टास्क को खोलने से लेकर बंद करने तक का काम रैम करती है। तीसरी मुख्य चीज है, कैमरा आप जब भी कोई मोबाइल लेते है। तो उस मोबाइल के कैमरा की क्षमता मेगापिक्सल में की जाती है। आप कम से कम 5 मेगापिक्सल का

अब बिना चार्जर के फ़ोन करे चार्ज ?

मोबाइल बैटरी ख़त्म होने लगती है तो सबसे बड़ी मुसीबत होती है, फोन को चार्ज पर लगाना। क्योंकि उस वक्त ज्यादा फोन को नहीं चला सकते है और नहीं लेकर बाहर जा सकते है। घर हो या ऑफिस हर समय चार्जर को साथ रखना पड़ता है । क्या पता न जाने कब फोन की बैटरी डाउन हो जाये। सबसे ज्यादा गुस्सा तो तब आता है जब फोन को चार्ज लगाने के कई घंटे बाद पता चले की प्लग को ऑन करना ही भूल गये।लेकिन, अब ऐसा डिवाइस आने वाला है जिससे चलते फिरते फोन को चार्ज कर सकते है। यहाँ हम पावर बैंक की बात नहीं कर रहे है। एक ऐसे डिवाइस की बात कर रहे है जो बाई-फाई जैसा होगा। बिना किसी तार के फोन चार्ज करेगा। जैसे वाई फाई होता है। जिसमे हम मोबाइल और लैपटॉप पर इंटरनेट चला सकते है ठीक वैसे ही वाई चार्ज फोन को चार्ज करेगा। बिना किसी चार्जर और तार के फोन की बैटरी फूल हो जायेगी।

व्हाट्सएप में जुड़ने बाला नया फीचर

व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ने वाला है जिसे यूज करके ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. स्काइप जैसे प्लेटफॉर्म ये सर्विस देते हैं जिसमें एक साथ कई लोग वीडियो चैटिंग कर सकते हैं. वैसे तो व्हाट्सऐप को दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कहा जाता है. लेकिन अब इसे इंस्टैंट मैसजिंग ऐप कहना गलत होगा, क्योंकि आए दिन इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े जा रहे हैं जो इसे इंस्टैंट मैसेजिएग ऐप की छवि से अलग कर रहे हैं. WA बीटा इनफो ने इस फीचर के बारे में बताया है और कहा गया है कि फिलहाल यह एंड्रॉयड के लिए दिया जाएगा. इसकी टेस्टिंग हो रही है और ये साफ नहीं है कि इसका फाइनल बिल्ड कब आएगा. इसके अलावा एक स्क्रीनशॉट भी है. यहां बताया गया है कि एक बार में तीन लोगों को वीडियो कॉलिंग में जोड़ा जा सकता है. यानी एक साथ चार यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. वीडियो कॉलिंग फीचर व्हाट्सऐप में पिछले साल ही दिया गया था. अब स्क्रीनशॉट में add person का ऑप्शन दिख रहा है . यहां से आप क्लिक करके अलग यूजर्स को जोड़ सकेंगे. फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से ये नहीं बताया गया है की ग्रुप वीडियो कॉलिंग क