Posts

Showing posts with the label खाना

नॉन वेज खाने वालों कभी ये भी खा के देखो मज़ा ना आये तो कहना

मांस-मछली  खाते हैं उन्हें मटन खाना बहुत पसंद होता है  अगर आप भी मटन खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए बंगाली मटन की रेसिपी लेकर आए हैं  इसे एक बार खाने के बाद आपका मन बार बार खाने का करेगा  इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है, तो आइए जानते हैं बंगाली मटन बनाने की रेसिपी सामग्रीः – (मेरिनेट के लिए) मटन – 750 ग्राम,दही – 150 ग्राम,अदरक का पेस्ट – 1 टीस्पून,लहसुन पेस्ट – 1 टीस्पून,सरसों का ऑयल – 1 टेबलस्पून (ग्रेवी के लिए) सरसों का तेल- 2 टेबलस्पून,तेज पत्ते- 2,काली इलायची- 2 ,हरी इलायची- 4 ,दालचीनी- 1 ,लौंग- 3 ,सूखी लाल मिर्च- 4,चीनी- 1 टीस्पून,लहसुन- 1 टीस्पून,अदरक- 1 टीस्पून,प्याज- 200 ग्राम,टमाटर- 125 ग्राम,हल्दी- 1 टीस्पून,धनिया पाउडर- 2 टीस्पून,पैपरिका – 2 टीस्पून,जीरा पाउडर- 1 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,पानी- 300 मि। ली। ,गर्म मसाला- 1/2 टीस्पून,नींबू का रस- 2 टेबलस्पून,धनिया- गार्निश के लिए विधिः – 1- बंगाली मटन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 750 ग्राम मटन ले लें। अब इसमें 150 ग्राम दही, एक चम्मच अदरक का पेस्ट, एक चम्मच लहसुन का पेस्ट, एक चम्मच सरसों का ऑयल