Posts

Showing posts with the label फ़ैशन

टूथपेस्ट के अनेक फायदे जाने जो है अनोखे

अब आम लोग आमतौर पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांत साफ करने के लिए करते हैं | क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल और भी कई तरीकों से किया जा सकता है, जो आपके सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होगा | टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों के सफाई के अलावा भी कई तरह से किया जा सकता है और यह कारगर भी होता है | तो चलिए इसके और भी कई फायदे जानते हैं | जलने पर ठंडक अगर आपके शरीर पर कहीं जल गया है और आपको जलन महसूस हो रही है तो टूथपेस्ट से आप ठंडक पा सकते हैं | इसके लिए आप जले वाले स्थान पर टूथपेस्ट का लेप लगा दें | इससे एक और भी फायदा होता है कि इससे फफोले नहीं पड़ते हैं | मुहासे की समस्या से दिलाता है छुटकारा अगर आपके चेहरे पर मुहासे कि समस्या है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर होगा | इसके लिए आप रात में सोते वक्त अपने चेहरे में टूथपेस्ट को अप्लाई कर दें और सुबह होने पर धों दें | इससे आपके चेहरे में मौजूद आयल टूथपेस्ट सोख लेगा और आपको मुहासे से राहत मिल सकेगी | दाग खत्म करता है अगर आपके कपड़े में लिपस्टिक का दाग लग गया है तो इससे आप आसानी से छुड़ा सकते है | इसके खातिर आप दाग वाले स्थान प

शादी पार्टी में सबको जलन पैदा करनी है तो ऐसे तैयार हो के जाए

शादी में जाते वक्त हमारा सबसे अधिक ध्यान इस बात पर होता है कि हम क्या पहनेंगे? हेयर स्टाइल और मेकअप को लेकर बड़ा ही कैजुअल रवैया होता है हमारा। लेकिन अगर इन छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बार शादी में सबकी नजरें बस आप पर ही टिकी रहेंगी... - महिलाएं व लड़कियां सबसे अधिक समय अपने कपड़ों के चयन में लगाती हैं। ऐसा न करें। मेकअप और हेयरस्टाइल को भी समय दें क्योंकि जब तक आपका मेकअप और हेयरस्टाइल सही नहीं होगा तब तक आपका लुक पूरा नहीं होगा। - शादी के फंक्शन में और दिनों से अलग दिखना चाहती हैं तो पारंपरिक कपड़े पहनें। जैसे साड़ी, सूट या कोई भी एथनिक वियर। वह भी पूरे देसी अंदाज में। आजकल सब पर मॉर्डन बनने का भूत सवार है तो क्यों न कुछ अलग किया जाए! - अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप करें। एथनिक कपड़ों के साथ मेकअप भी थोड़ा हेवी करें। ...और हां कपड़ों पर अगर हैवी वर्क है तो जूलरी भी भारी-भरकम बिल्कुल न पहनें। - अगर शादी रात की है तो डार्क मेकअप करें और अगर शादी दिन की है तो मेकअप थोड़ा लाइट रखें। मेकअप के पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप