Posts

My blog

मेथी के लड्डू जो रखे आपको स्वस्थ और बीमारियों से दूर

आवश्यक सामग्री मेथी दाना - 100 ग्राम , गेंहू का मोटा आटा - 350 ग्राम , देसी घी - 250 ग्राम , गोंद - 100 ग्राम नारियल गोला - 1 , धनिया मिंजी - 50 ग्राम , दूध - 2 कप बादाम - 100 ग्राम , सोंठ - 20 ग्राम , काली मिर्च - 20 ग्राम पीपलामूल - 10 ग्राम , दालचीनी - 5 ग्राम , पीपल - 5 - 6 खरबूजा मीजी - 20 ग्राम बूरा - 200 ग्राम , गुड़ - 200 ग्राम. बनाने की विधि 1. मेथी दाना दरदरा पीस कर आधा कप घी और दो कप दूध के मिश्रण में 6 घंटे भिगो दें , फिर इसे मसल कर खुली कर लें । 2. सोंठ , पीपलामूल , पीपल व दालचीनी बारीक पीस लें , बादाम काट लें , नारियल कददूकस कर लें । 3. एक कढ़ाई में घी गर्म करके धीमी आँच पर कालीमिर्च और गोंद तल कर निकाल लें और पीस लें । 4. घी में गेहूं का आटा धीमी आँच पर हिलाते हुए सेक लें । सुनहरा भुन जाने पर तैयार मेथी इसमें डाल कर 4 - 5 मिनट सेक लें । 5. गुड़ की नर्म चाशनी बना कर इसमें मिला दें । इसके बाद बाकी सभी चीजें इसमें डाल कर अच्छे से मिक्स करदें । 6. थोड़ा ठंडा होने पर हाथ पर घी लगा कर लडडू बना लें ।

क्या आपको शीघ्र पतन की बीमारी है? ऐसे होगी दूर । बहुत आसान तरीका

आज के वर्तमान समय में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जिन्हे संबंध के दौरान जल्दी वीर्य गिरने की समस्या होती हैं। इससे पुरुषों का शरीर अस्वस्थ हो जाता हैं और पुरुष अपने पार्टनर को पूरी खुशी नहीं दे पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जो जल्दी वीर्य गिरने को रोक देगा। साथ ही साथ इससे शरीर की स्टेमिना भी बनी रहेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं। धनिया : आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार धनिया पेल्विक एरिया में ब्लड के फ्लो को बढ़ा कर यौन उत्तेजना लाने का काम करता हैं। इससे जल्दी वीर्य गिरने की समस्या दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ इससे पुरुष लंबे समय तक संबंध बनाने में सफल रहते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टरों की मानें तो धनिया में जिंक, मेग्नेशियम, विटामिन ई और फोलिक एसिड की मात्रा अधिक होती हैं। जिससे पुरुषों की प्रजनन शक्ति बढ़ जाती हैं। साथ ही साथ उनके शरीर में टेस्टेस्टेरोन हार्मोन का निर्माण तेजी के साथ होता हैं। जिससे पुरुषों को स्पर्म काउंट और नपुंसकता की समस्या भी दूर हो जाती हैं। इससे बांझपन की समस्या भी खत्म होती हैं। शुक्राणुओं की कमी भी दूर हो जाती हैं। इसलिए पुरुष

कहीं आपको ब्लड कैंसर तो नही। ऐसे पहचानें

श्वेतरक्तता या ल्यूकीमिया (leukemia) रक्त या अस्थि मज्जा का कर्कट रोग है। इसकी विशेषता रक्त कोशिकाओं, सामान्य रूप से श्वेत रक्त कोशिकाओं (श्वेत कोशिकाओं), का असामान्य बहुजनन (प्रजनन द्वारा उत्पादन) है। श्वेतरक्तता एक व्यापक शब्द है जिसमें रोगों की एक विस्तृत श्रेणी शामिल है। अन्य रूप में, यह रुधिरविज्ञान संबंधी अर्बुद के नाम से ज्ञात रोगों के समूह का भी एक व्यापक हिस्सा है। भागदौड़ भरी जिंदगी, बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक है ब्लड कैंसर यानि ल्यूकीमिया। ब्लड कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ब्लड कैंसर रोगी के रक्त, अस्थि मज्जा और लसीका प्रणाली में होता है। ब्लड कैंसर की जल्द पहचान के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को पहचाना जाए और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू किया जाए। आइए जानें ब्लड कैंसर को पहचानने के लिए कुछ खास लक्षणों के बारे में। अगर आपके मुंह, नाक से या शौच के दौरान खून निकल रहा है तो इसे सामान्य समस्या समझकर अनदेखा न करें बल्कि जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच कर

जमीन पर बैठ के खाना खाने के अनोखे फायदे

जमीन पर बैठकर खाना खाने की परंपरा हमारे समाज में बहुत पुरानी है। क्योंकि इसके एक नहीं कई स्वास्थ्य लाभ हैं। फर्श पर बैठने के लिए पैर को जिस तरह मोड़ कर रखा जाता है, वो एक आसन की मुद्रा होती है। फर्श पर बैठकर खाना खाने के फायदे पूरी तरह मिलते है। इससे हमारी पाचन क्रिया बेहतरीन बनी रहती है। जमीन पर बैठकर खाना खाने के फायदे: भोजन करने के लिए अगर हम फर्श पर बैठते हैं तो वो एक आसन की मुद्रा होती है जो हमारे मन को शांत बनाए रखने में मदद करती है। इससे हमारे रीड की हड्डी को काफी आराम पहुंचता है।  जब आप भोजन करने के लिए फर्श पर आसन मुद्रा में बैठते हैं, तो पाचन की नेचुरल अवस्था में रहते हैं। इस कारण पाचक रस सही तरीके से अपना कार्य करते हैं। फर्श पर बैठकर आसन मुद्रा में खाना खाने से शरीर को मजबूती मिलती है, पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियां, पेट और पेल्विस की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता रहता है। एक साथ खाना खाने से परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ता है। इस मुद्रा में बैठने से शरीर आराम की अवस्था में होता है। जिससे भोजन का स्वाद दोगुना हो जाता है। आसन मुद्रा में बैठकर भोजन करने से शरीर का प

महिलाओं की योनि से सफेद पानी आना ऐसे करें बंद

1) भिंडी सफेद पानी को रोकने के लिए काफी फायदेमंद होती है इसलिए आप अपने खाने में भिंडी का सेवन जरूर करें, और इसके साथ साथ भिंडी को उबालकर एक चम्मच शहद के साथ रात को सोने के समय सेवन करें। 2) अमरूद के पत्ते को साफ पानी से धो लें और उसके बाद इसे 1-2 लिटर पानी में उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इस पानी से अपने गुप्त अंग को 3-4 बार धोएं। ऐसा करने से विशेष लाभ होगा। 3) भुना हुआ चने का नियमित सेवन करने से इसे ठीक किया जा सकता है। आप इस रोग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो। प्रतिदिन भुना हुआ चना 40-50 ग्राम सेवन करने से आपको इस रोग में विषेश फायदा होगा।

क्या आपकी सम्भोग शक्ति खत्म हो गई है? बढ़ाये ऐसे

आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं अगर किसी पुरुष की मर्दाना शक्ति बिल्कुल कमजोर हो जाए तो उसको सेवन करना चाहिए यह चीजें मैं आपको बताने जा रहा हूं आजकल के खानपान के कारण अक्सर मर्दानों की शक्ति कमजोर हो जाती है । और उन्हें बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे घरेलू रामबाण के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप अपनी मर्दाना शक्ति को पुनर तैयार कर सकते हो। इसके लिए आपको दूध के लिए वह दाख की जरूरत पड़ेगी आपको इन तीनों का एक मिश्रण बनाकर सुबह और शाम एक एक गिलास पीना है जिससे आपकी मर्दाना शक्ति बहुत ही ताकतवर हो जाएगी ।

ये कैप्सूल रोज रात को खायें केवल 1 फिर देखें इसके फायदे।

ईवीएम 400 जो आपको आसानी से किसी भी मेडिकल दुकान में मिल जाती है और अगर आप रोज कैप्सूल का सेवन रात में करते हैं आप को होने वाले फायदे आपको अचंभित कर देंगे ।यह होगा रोज 1 कैप्सूल रात में खाने से 1) आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा और आपका रंग निकलने लगेगा और आपके चेहरे पर अगर कोई दाग धब्बे हैं तो वह भी धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे । 2) आपका पाचन तंत्र मजबूत हो जाएगा और जल्दी आपका पेट नहीं खराब होगा । 3) अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या पतले हो रहे हैं तो वह भी गिरना बंद हो जाएंगे और आपके बाल स्वस्थ और घने होने लगेंगे । 4) अगर आपके शरीर में कमजोरी है तो इसके सेवन से वह भी धीरे-धीरे गायब होने लगेगा आपका शरीर स्वस्थ बन जाएगा ।

लड़कियाँ केले खाने से ज्यादा इस्तेमाल करती है इस काम मे।

आमतौर पर तो हमलोग केला को खाया करते हैं। परंतु इन दिनों बहुत सी लड़कियां इसे खाने से ज्यादा एक दूसरे काम के लिए इस्तेमाल कर रही है। तो आइए जानते हैं वह काम कौन सा है और इससे उन्हें क्या फायदा मिलता है। यूं तो केला विटामिन का एक बड़ा ही अच्छा स्रोत माना जाता है। इसके सेवन से लड़कियां मासिक धर्म के दर्द से भी राहत पा सकती हैं। परंतु इन दिनों लड़कियां केले को ब्यूटी सामग्री के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। तो आइए जानते हैं, केले से फेसपैक कैसे बनाया जाता है। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए एक पके हुए केले को मसलकर उसमें एक चम्मच शहद या फिर बगैर शहद के ही इस पेस्ट को चेहरे और गले पर 15 से 20 मिनट तक लगे रहने हैं। फिर बाद में गुनगुने पानी से इसे धो लें। यह मृत कोशिकाओं को हटाकर चेहरा को नरम और चमकदार बना देता है। तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां को थोड़ा अलग उपाय अपनाना पड़ता हैं। इसके लिए वह पके हुए केले को मसलकर उसमें आधा चम्मच शहद और एक चम्मच चंदन पाउडर मिला देती है। फिर इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक छोड़ देती हैं। इससे त्वचा की अतिरिक्त तेल खत्म

लहसुन के फायदे है बहुत सारे ?

आमतौर पर लहसुन हर घर में इस्तेमाल में लाया जाता है. सब्जी में तड़के के लिए या चटनी का स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन बहुत कारगर होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा लहसुन को किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, लहसुन को औषधीय रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, लहसुन खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. अगर लहसुन का सेवन खाली पेट किया जाए तो खासकर मर्दों के लिए यह और भी लाभदायक होता है. लहसुन नैचुरल एंटी-बायोटिक है और इससे कई तरह के संक्रमण होने का खतरा कम रहता है.  लहसुन खाने के फायदे लहसुन के सेवन से शरीर के विषाक्त पदार्थ को आसानी से साफ किया जा सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो पेट साफ करने के लिए लहसुन कारगर है। खाली पेट लहसुन के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और इससे दिल संबंधी बीमारी होने का खतरा कम रहता है लहसुन कोलेस्ट्रॉल की समस्या के लिए फायदेमंद रहता है. यह इसके लेवल को मेनटेन करता है लहसुन के सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। मर्दों के लिए क्या हैं 7 फायदे लहसुन

सुबह को सैर करने के फायदे

सुबह सुबह टहलने के फायदे – ♦   ह्रदय मजबूती –  सुबह के समय वातावरण साफ होता है और वायू में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में होता है जिससे स्वसन क्रिया आसानी और सही तरीके से होती है जिससे फायदा यह होता है की ह्रदय पर कम दबाव पड़ने से हमारा ह्रदय मजबूत होता है। ♦   तनाव से छुटकारा –  तनाव की समस्या से छुटकारा पाना हो तो आप जरूर सुबह सुबह टहले क्योकि ऐसा करने से हमारे शरीर की सभी क्रिया ठीक होती है और ज्यादा बल मस्तिष्क पर न लग कर शरीर पर लगता है । जब शरीर की सारी क्रिया ठीक हो तो चिड़चिड़ापन ,तनाव जैसा समस्या से छुटकारा होता है इसका एक मुख्य वजह है सुबह सुबह की शांति भी है । ♦   आँखो की रौशनी –  दोस्तों अगर आपकी आँखो की रौशनी कम हो रही हो या ऐसा अनुभव हो रहा हो तो आप रोजाना हरी घास जिस पर ओस पड़ी हो उस पर टहले । ऐसा करने से आँखो की अन्य बीमारी  भी दूर होती है। ♦   उच्च रक्त चाप –  रक्त चाप ऊँचा हो या निम्न दोनों ही अवस्थाओ में दिक्कत होती ही है आप को अगर रक्त चाप की कोई समस्या हो तो सुबह के टहलने से यह समस्या दूर हो सकती है । क्योकि रात में सोने पर मांसपेशियों में सुस्ती सी आ जाती है और