Posts

Showing posts from January, 2020

मेथी के लड्डू जो रखे आपको स्वस्थ और बीमारियों से दूर

आवश्यक सामग्री मेथी दाना - 100 ग्राम , गेंहू का मोटा आटा - 350 ग्राम , देसी घी - 250 ग्राम , गोंद - 100 ग्राम नारियल गोला - 1 , धनिया मिंजी - 50 ग्राम , दूध - 2 कप बादाम - 100 ग्राम , सोंठ - 20 ग्राम , काली मिर्च - 20 ग्राम पीपलामूल - 10 ग्राम , दालचीनी - 5 ग्राम , पीपल - 5 - 6 खरबूजा मीजी - 20 ग्राम बूरा - 200 ग्राम , गुड़ - 200 ग्राम. बनाने की विधि 1. मेथी दाना दरदरा पीस कर आधा कप घी और दो कप दूध के मिश्रण में 6 घंटे भिगो दें , फिर इसे मसल कर खुली कर लें । 2. सोंठ , पीपलामूल , पीपल व दालचीनी बारीक पीस लें , बादाम काट लें , नारियल कददूकस कर लें । 3. एक कढ़ाई में घी गर्म करके धीमी आँच पर कालीमिर्च और गोंद तल कर निकाल लें और पीस लें । 4. घी में गेहूं का आटा धीमी आँच पर हिलाते हुए सेक लें । सुनहरा भुन जाने पर तैयार मेथी इसमें डाल कर 4 - 5 मिनट सेक लें । 5. गुड़ की नर्म चाशनी बना कर इसमें मिला दें । इसके बाद बाकी सभी चीजें इसमें डाल कर अच्छे से मिक्स करदें । 6. थोड़ा ठंडा होने पर हाथ पर घी लगा कर लडडू बना लें ।

क्या आपको शीघ्र पतन की बीमारी है? ऐसे होगी दूर । बहुत आसान तरीका

आज के वर्तमान समय में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जिन्हे संबंध के दौरान जल्दी वीर्य गिरने की समस्या होती हैं। इससे पुरुषों का शरीर अस्वस्थ हो जाता हैं और पुरुष अपने पार्टनर को पूरी खुशी नहीं दे पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जो जल्दी वीर्य गिरने को रोक देगा। साथ ही साथ इससे शरीर की स्टेमिना भी बनी रहेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं। धनिया : आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार धनिया पेल्विक एरिया में ब्लड के फ्लो को बढ़ा कर यौन उत्तेजना लाने का काम करता हैं। इससे जल्दी वीर्य गिरने की समस्या दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ इससे पुरुष लंबे समय तक संबंध बनाने में सफल रहते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टरों की मानें तो धनिया में जिंक, मेग्नेशियम, विटामिन ई और फोलिक एसिड की मात्रा अधिक होती हैं। जिससे पुरुषों की प्रजनन शक्ति बढ़ जाती हैं। साथ ही साथ उनके शरीर में टेस्टेस्टेरोन हार्मोन का निर्माण तेजी के साथ होता हैं। जिससे पुरुषों को स्पर्म काउंट और नपुंसकता की समस्या भी दूर हो जाती हैं। इससे बांझपन की समस्या भी खत्म होती हैं। शुक्राणुओं की कमी भी दूर हो जाती हैं। इसलिए पुरुष

कहीं आपको ब्लड कैंसर तो नही। ऐसे पहचानें

श्वेतरक्तता या ल्यूकीमिया (leukemia) रक्त या अस्थि मज्जा का कर्कट रोग है। इसकी विशेषता रक्त कोशिकाओं, सामान्य रूप से श्वेत रक्त कोशिकाओं (श्वेत कोशिकाओं), का असामान्य बहुजनन (प्रजनन द्वारा उत्पादन) है। श्वेतरक्तता एक व्यापक शब्द है जिसमें रोगों की एक विस्तृत श्रेणी शामिल है। अन्य रूप में, यह रुधिरविज्ञान संबंधी अर्बुद के नाम से ज्ञात रोगों के समूह का भी एक व्यापक हिस्सा है। भागदौड़ भरी जिंदगी, बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें से एक है ब्लड कैंसर यानि ल्यूकीमिया। ब्लड कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ब्लड कैंसर रोगी के रक्त, अस्थि मज्जा और लसीका प्रणाली में होता है। ब्लड कैंसर की जल्द पहचान के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को पहचाना जाए और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू किया जाए। आइए जानें ब्लड कैंसर को पहचानने के लिए कुछ खास लक्षणों के बारे में। अगर आपके मुंह, नाक से या शौच के दौरान खून निकल रहा है तो इसे सामान्य समस्या समझकर अनदेखा न करें बल्कि जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच कर

जमीन पर बैठ के खाना खाने के अनोखे फायदे

जमीन पर बैठकर खाना खाने की परंपरा हमारे समाज में बहुत पुरानी है। क्योंकि इसके एक नहीं कई स्वास्थ्य लाभ हैं। फर्श पर बैठने के लिए पैर को जिस तरह मोड़ कर रखा जाता है, वो एक आसन की मुद्रा होती है। फर्श पर बैठकर खाना खाने के फायदे पूरी तरह मिलते है। इससे हमारी पाचन क्रिया बेहतरीन बनी रहती है। जमीन पर बैठकर खाना खाने के फायदे: भोजन करने के लिए अगर हम फर्श पर बैठते हैं तो वो एक आसन की मुद्रा होती है जो हमारे मन को शांत बनाए रखने में मदद करती है। इससे हमारे रीड की हड्डी को काफी आराम पहुंचता है।  जब आप भोजन करने के लिए फर्श पर आसन मुद्रा में बैठते हैं, तो पाचन की नेचुरल अवस्था में रहते हैं। इस कारण पाचक रस सही तरीके से अपना कार्य करते हैं। फर्श पर बैठकर आसन मुद्रा में खाना खाने से शरीर को मजबूती मिलती है, पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियां, पेट और पेल्विस की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता रहता है। एक साथ खाना खाने से परिवार के सदस्यों में प्यार बढ़ता है। इस मुद्रा में बैठने से शरीर आराम की अवस्था में होता है। जिससे भोजन का स्वाद दोगुना हो जाता है। आसन मुद्रा में बैठकर भोजन करने से शरीर का प