Posts

Showing posts with the label Life

जवानी में ये गलतियां ना करे हो जाएगा जीवन बर्बाद

बच्चे भगवान का रूप होते हैं,मन के सच्चे होते हैं.हर किसी को अपना बचपन यादगार होता है। बचपन एक ऐसी उम्र होती है जहां हम बिना किसी टेंशन के जीवन का आनंद लेते हैं। छोटी सी उम्र में हमें सही और गलत का पता नहीं होता और हमें ये भी ख्याल नहीं रहता कि हम जो कर रहें हैं उसका आने वाले वक्त में क्या परिणाम होगा. आज हम आपको बताएंगे कि बचपन में हमें कौन सी बड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए..   1.गलत संगत में पड़ जाना बचपन से ही हम लोगों से मित्रता करना सीख जाते हैं.बचपन से ही अगर बच्चे गलत संगत में पड़ जाएं तो उनकी पूरी जवानी  बर्बाद हो जाती है। कुछ बच्चों को बचपन में ही अश्लील कितने जैसे डाइजेस्ट या अश्लील पोर्न साइटे देखने की बुरी आदत पड़ जाती जो उनकी जवानी को तबाह करके रख देती है। इससे उनका शारीरिक विकास के साथ साथ ही उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ जाता है।   2.फिजूल का खर्च ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो पैसे को फिजुली और बिना मतलब के ऐसे ही कई चीजों पर खर्च कर देते हैं. जब तक उनके हाथ में पैसा होता है तो ऐसे ही फालतू में उड़ाते रहते हैं. गंदी आदतें और महंगे शौक पालना उनकी सबसे बुरी आदत होती है.