Posts

Showing posts with the label beauty

मुछे और दाढ़ी काली करने का देशी तरीका ?

आजकल कई जगह पर आपको ऐसे बहुत सारे लोग दिख जायेंगे जिनके दाढ़ी सफेद हो. यह समस्या वायु प्रदूषण, मानसिक तनाव, धुम्रपान ऐसे कई कारणों के वजह से दिख रही है. लेकिन इससे बचने का उपाय भी है जिसके मदद से आप अपने सफेद दाढ़ी और मूंछ को काला कर पाएंगे. १. नारियल तेल में थोडा आवंला पाउडर मिला कर उबाल लें. ठंडा होने के बाद इससे अपनी सफेद दाढ़ी और मूंछ की मालिश करें. २. २ चमच्च प्याज के रस में पुदीने की पत्तियां मिलाए और इससे सफेद बालों पर लगायें. कुछ दिन ऐसे लगाने के बाद आपकी दाढ़ी और मूंछ फिर काला होने लगेगी. ३. आप इस उपचार में आलू का भी प्रयोग कर सकते हैं. आलू के पेस्ट में दाल का पेस्ट मिला कर सफेद बालों पर लगा सकते हैं. इससे भी आपको अच्छा ख़ासा फायदा मिल जाएगी.

बालों को कलर करना है तो ऐसे करे जो देखेगा चोंक जाएगा

आज के समय में स्टाइलिश दिखने के हर कोई बालों पर कलर करना पसंद करता है, लेकिन उसमें मौजूद हानिकारक केमिकल आपके बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालो को कलर करना चाहते हैं तो हिना का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। यह आपके बालों को कलर करने के साथ उसे न्यट्रिशन और ग्रोथ भी प्रदान करता है। अगर आप बालों को बरगंडी कलर देना चाहती हैं तो हिना में कत्था मिक्स करें। कत्था आपको आसानी से पान की दुकान पर मिल जाएगा। हिना को हमेशा लोहे की कढ़ाही में भिगोएं और जब भी लगाना हो उससे एक रात पहले भिंगो दें। हिना को मिक्स करते वक्त ही इसमें कत्था भी डाल दें जिससे वो पूरी तरह उसमें मिक्स हो जाए। बाद में जब आप इसेे अपने बालों में लगाएंगे तो आपको बेहद प्यारा कलर मिलेगा। अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है तो आप पाउडर में आंवला पाउडर और ब्लैक टी मिक्स करें। वहीं बालों को ब्राउन टोन प्रदान करने के लिए आप मेहंदी पाउडर में काॅफी को मिलाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसका रखें ध्यान अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों पर कलर अच्छी तरह चढे तो हिना को हमेशा एक रात पहले लोहे की कडाही मंे भिगोएं। इस

सफेद बाल काले करें ऐसे

सफेद बाल को काला बनाने के लिए, यह प्राकृतिक घर का नुस्खा आप निश्चित रूप से मीठे नीम को जानते होंगे। सबसे पहले, आपको सूखे नीम के पत्तों को सूखा ले, फिर इसे अच्छी तरह से पीस लें और पाउडर बना लें और फिर इसे नारियल के तेल में गरम करें, गर्म होने के बाद यह अच्छी तरह से फ़िल्टर्ड हो जाता है, तो इसका तेल बहोत ही अच्छा हो जाता है। तो आप इसे बोतल में रखो और इसे अपने बालों में लगाये। यदि आप इस नुस्खे को एक महीने रोजाना अपने बाल में लगाते है तो आपके बाल निश्वित रूप से काला हो जाएगा।

बस 2 मिनट का इस्तेमाल और चेहरा एक दम गोरा गोरा अंग्रेजी मैडम जैसा

त्वचा को गोरा करने और अपने रंग को साफ करने के लिए आज कई तरह के स्किन प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है। जिनकी आजकल काफी मांग है अपने रंग को गोरा करने के लिए महिलाओ के अलावा पुरुष भी पीछे नहीं है। आज हम आपको ऐसा घरेलू तरीका बता रहे हैं जिसे आप प्रतिदिन रात में अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में आप अपने चेहरे के रंग में बदलाव महसूस करेंगे: इस घरेलू नुस्खे के लिए हमें एक चम्मच दूध पाउडर, एक चम्मच बॉडी लोशन, एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच गुलाब जल और यदि गुलाबजल ना हो तो मलाई लेकर इनका एक पेस्ट तैयार कर लें। यदि मिश्रण गाढ़ा लगे तो इसमें कुछ चम्मच दूध भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप एक टमाटर को दो भागों में काट लें उसके बाद टमाटर के एक भाग को सूखे मैदे में डालें और इसे अपने चेहरे पर घड़ी की दिशा में घुमाते हुए चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से हमारे चेहरे के रोम छिद्र साफ होंगे और पोर्स खुल जाएंगे। इसे 3:00 से 4:00 मिनट के लिए ऐसे ही लगे रहने दे फिर पानी से चेहरा धो लें।  इसके बाद बनाए गए मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। ज

रात को 2 मिनट लगायेंगी तो सुबह को खुद ही नही पहचानेंगी अपना चेहरा इतना गोरा हो जाओगी

रात में 2 मिनट इसे लगा लो सुबह चेहरा इतना गोरा हो जाएगा कि देखकर लोग हैरान रह जाएँगे. दोस्तो आज मे आपको ऐसा नुस्ख़ा बताने वाला हू जिससे आप जल्दी गोरे हो जाएँगे. ये बहुत ही आसान नुस्ख़ा है. इसे कोई भी कर सकता है. और आप इसे घर पर भी बना सकते हो. तो आइए जानते है इसके बारे मे. सबसे पहले कटोरी मे एक चम्मच बॉडी लोशन लेना है. उसमे एक चम्मच मिल्क पाउडर डालना है. अगर आपके पास मिल्क पाउडर नही है तो, आप मैदा भी इस्तेमाल कर सकते हो. अब उसमे एक चम्मच चावल का आटा डालना है. अब उसमे आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर डालना है. अब उसमे गुलाबजल डालके अच्छे से पेस्ट तयार करना है. आपके पास गुलाबजल नही है तो, आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हो. इस पेस्ट को अब चेहरे पर लगाना है. फिर उसे सूखने के लिए छोड़ना है. सुख जाने पर ठंडे पानी से धो लोजिए. अब आपको अपना चेहरा गोरा नज़र आने लगेगा. दोस्तो इसके कोई साइड एफेक्ट्स नही है. ये बिल्कुल सुरक्षित है. इसे रोज इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा गोरी, और बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी.

मस्से ऐसे करे खत्म ।

आपको चेहरे और शरीर की त्वचा पर मौजूद मस्सों को जड़ से खत्म करने के लिए एक दवा बताऊंगा। यह एक होम्योपैथिक दवा है। यह दवा किसी भी होम्योपैथिक स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इस दवा का नाम है 'थूजा ऑक्सीडेंटलिस'। इस दवा का ऑइंटमेंट लेकर सुबह शाम मस्सों पर लगाना है। पहली बार लगाने पर थोड़ा जलन महसूस होगी। कुछ दिन में ही मस्से सूखकर झड़ जाएंगे। होम्योपैथिक चिकित्सा के अनुसार यह दवा उन मस्सों पर बहुत अच्छा काम करती है जो देखने में फूलगोभी की तरह होते हैं।

30 मिनट में हमेशा के लिए बाल काले करें फिर नही होंगे सफेद दुबारा कभी भी।

चाहे लड़की हो या लकड़ा हर किसी को अपने बाल बेहद पसंद होते है और अगर वही बाल सफ़ेद हो जाये तो मनुष्य एकदम परेशान हो जाता है और अपने बालो को काला करने के लिए कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिससे बालो को काफी नुकसान होता है इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रही हु जिसे इस्तेमाल करके आप अपने सफ़ेद बालो को काला कर सकते है. कड़ी पत्ता तो हम सब के घर में होता ही है लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की कड़ी पत्ते को आप खाने के अलावा अपने बालो के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. कड़ी पत्ता बालो को काला करने के लिए भी काफी फायदेमंद है.कड़ी पत्ता समय से पहले बालों का सफेद होने से रोकता है और उन्हें जड़ो से मजबूत बनाता है आइये जानते है कड़ी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करे। सबसे पहले 100 ग्राम कडी पत्‍ते ले और उसे साफ पानी से धो लें और फिर इसे मिक्सर में पीस लें अब 50 ग्राम नारियाल के तेल में कड़ी पत्ते के पाउडर को मिला ले और दोनों को अच्छे से उबाल ले. उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये और ठंडा होने के बाद तेल को छान कर किसी छोटी बोतल में भर ले. अब रोज़ इस तेल को

आई सेंडो बनाये ऐसे खूबसूरत ।

कई बार गिरने से या किसी गलती की वजह से आपका आईशैडो टूट जाता है. और तो और कभी-कभी आईशैडो रखे-रखे एक्सपायर हो जातै है और तब आपको अपना बेकार आईशैडो को देखकर रोने का मन करता है और आपके पास इसे फेंकने के अलावा कोई ऑप्शन नज़र नहीं आता है। लेकिन आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढ निकाला है सेलिब्रिटी नेल आर्टिस्ट Jenna Hipp ने. इस आर्टिस्ट ने इन टूटे या एक्सपयार हो चुके आईशैडो को इस्तेमाल में लाकर अपने लुक को खूबसूरत दिखाने का एक शानदार तरीका ढूंढा है ।  इस आइडिया की मदद से आप अपने नाखूनों को दें सकती हैं खूबसूरत लुक.अब एक ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लें और इसमें इस 1:1 के अनुपात में नेल पेंट और पाउडर्ड आईशैडो को मिलाएं.थोड़े और अलग लुक के लिए पहले अपनी पसंदीदा नेल पेंट लगाएं फिर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में शिमरी आईशैडो मिलाकर नाखूनों पर लगाएं। आईशैडो का कोई सॉलि़ड टुकड़ा लें और इसे किसी प्लास्टिक बैग में डालकर हथौड़े से मसलकर बारीक पाउडर बनाए।इसके लिए सबसे पहले अपने टूटे आईशैडो को बाहर निकालकर अच्छी तरह क्रश करके बारीक पाउडर बना लें. इसके लिए आईशैडो का कोई सॉलि़ड टुकड़ा लें और इसे किसी प्लास्टिक

एक ही बार के प्रयोग से चेहरा हो जाएगा एक दम गोरा सफेद

हमारा चेहरा मेलेनिन की अधिक मात्रा के कारण काला हो जाता है इसीलिए आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आएं. जिससे आप मेलेनिन की मात्रा को घटाकर अपने चेहरे को गोरा बना सकते हो. - आवश्यक सामग्री:- कॉफी पाउडर, आंटा और दही - बनाने और उपयोग की विधि:- एक चम्मच काफी पाउडर, एक चम्मच आटा और एक चम्मच दही को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स कर लें जब यह तीनों अच्छे से मिक्स हो जाए तो किसी अच्छे से ब्रश की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर लगाने के बाद इसे कुछ देर के लिए ड्राई होने के लिए छोड़ दें. ड्राई हो जाने के बाद इसे नार्मल वाटर से धो दें. ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से आपके चेहरे से मेलेनिन की मात्रा घट जाएगी और आप के चेहरे पर नूर नजर आने लगेगा. दोस्तों इस फेस पैक को बनाने में कोई समस्या हो रही है तो नीचे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हो.

बरेली के झुमके बढ़ाएंगी आपकी सुंदरता

समय के साथ साथ फैशन में भी कई परिवर्तन आते रहते हैं। व बदलते फैशन के साथ बहुत से ट्रेंड आते रहते हैं पर चाहे कोई भी ट्रेंड क्यों ना हो पर बरेली का ये खास झुमका हमेशा फैशन में ही रहता है। बरेली के झुमके को लडकियां बहुत पसन्द करती हैं। 1- आप इन बरेली के झुमके को साड़ी, सूट, लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं, आजकल तो लडकियां इन झुमको को अपनी जींस व टॉप के साथ भी कैरी कर रही हैं। आजकल लड़कियों में इस झुमके का क्रेज इतना बढ़ गया हैं कि बॉलीवुड हसीनाएं भी इन एथिनिक झुमकों से अछूती नहीं हैं, वो भी अक्सर इन झुमको में नज़र आ जाती हैं। 2- फैशन के बदलते रूप में लड़कियों पर इन झुमकों का खुमार इतना ज़्यादा छाया हुआ है कि वो अपनी जींस पर कुर्ती के साथ स्टाइलिश दुपट्टा कैरी करती हैं व साथ में इन झुमकों को पहनती हैं।वैसे ये झुमके वेस्टर्न ड्रेस के साथ लड़कियों के लुक में तड़का लगाने का कार्य करते हैं। व साथ ही उनके लुक को अलग व इंप्रेसिव बनाते हैं। 3- आजकल मार्किट में बरेली के मेटल के झुमके बहुत ट्रेंड में हैं। आपको मार्किट में इन झुमको की बहुत सीके डिजाइन्स मिल जाएँगी। 4- आप इन झुमकों को जींस टॉप के 

चेहरा चाँद से चमकाएं वो भी कोलगेट से केवल 2 मिनट में

हम खूबसूरत दिखे। इसलिए वह हर एक तरीके का इस्तेमाल करता है, देखा जाए तो हमें चेहरा गोरा करने के लिए कई अलग-अलग नुस्खे मिल जाते हैं। उसके साथ ही हमें बाजार में भी चेहरे को गोरा बनाने के लिए कई अलग-अलग प्रोडक्ट मिल जाते हैं। यदि आप भी अपने चेहरे को साफ और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे की पूरी नींद लेना, आपको लगभग रोज 7 से 8 घंटे सोना चाहिए। उसके साथ ही सुबह उठते ही पानी पीना, कसरत करना है। यह आदते आपके दिनचर्या में होना चाहिए। आज के पोस्ट में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपका चेहरा कुछ दिनों में ही सुंदर हो जाएगा। सबसे पहले आपको अपने हाथ पर थोड़ा सा कोलगेट लेना है, उसके साथ ही उसमें एलोवेरा जूस और ग्रीसलिन की 2 बूंद मिलाकर उसका अच्छी तरह पेस्ट करना हैं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा कर 2-4 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ना है। पेस्ट अच्छी तरह सूखने के बाद उसको पानी से धो लेना है। इस तरीके से आपको पहले ही दिन आपका चेहरा गोरा हुआ दिखेगा, यदि आप इस तरीके का इस्तमाल एक हफ्ते में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा सुंदर दिखा

50 की उम्र में लगे 20 साल की ।ऐसे

अपनी बढ़ती उम्र के कारण आने वाले एजिंग  साइन से तो आप इसे ध्यान से पढ़िए अगर आप इस रेमेडी को रेगुलर यूज करेंगे फ्रेंड्स तो आपके चेहरे से रिंकल्स झाइयां पिंपल्स और पिंपल्स के कारण आने वाले डार्क स्पॉट्स चेहरे के ऊपर का कालापन  यह सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी  अगर आप हमेशा यंगर लुकिंग दिखना चाहते हो और आप चाहते हो कि अगर आप 50 की उम्र में भी 20 के  दिखाओ ऐसे कई सारे होते हैं जो ज्यादा उम्र हुई कम उम्र के दिखते  हैं आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे तो  दोस्तों इसके लिए हमें दो इंपॉर्टेंट चीजों की जरूरत है एक तो है तुलसी और दूसरा है नींबू, तो फ्रेंड्स अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आप तुलसी को  यूज कीजिए और अगर आपके घर में तुलसी का पौधा ना हो तो तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं  आपको को पहले तुलसी के पत्तों को मिक्सर में ग्राइंड करके  पेस्ट बना कर लेना है और अब  आपको फ्रेंड  एक क्लीन बोल ले लेना है जिसमें आप को ऐड करना है एक से दो चम्मच तुलसी का रस और अब आप को इसमें ऐड करना है 1 टीस्पून लेमन का रस और अब आप को इसमें ऐड करना है 1 टीस्पून मिल्क पाउडर और  आपको फ्रेंड्स इसे अ

लंबे समय तक नही उगेंगे अनचाहे बाल जाने कैसे।

हमारे शरीर पर अनचाहे बाल होते हैं। अनचाहे बाल किसी को भी पसंद नहीं है अनचाहे बालों को हर कोई दूर करना चाहते हैं इसे दूर करने के लिए आए दिन अलग अलग नुस्खे हम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन किसी नुस्खो से संतोष कारक परिणाम नहीं मिलता। इसी वजह से हम अलग-अलग रास्ते ढूंढते रहते हैं। थोड़े थोड़े दिनों पर अनचाहे बालों को दूर करना पड़ता है। अनचाहे बाल हमारी सुंदरता में भी अवरोध रूप है। इसीलिए थोड़ी थोड़ी समय पर इसे हटाना जरूरी है। आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे इस्तेमाल करने के बाद आप अनचाहे बालों को लंबे समय तक हटा सकते हैं।       इसके लिए आपको दो अंडों का सफेद भाग निकाल लेना है। अंडे के सफेद भाग को पील ऑफ बोलते हैं। आप अंडे का सफेद भाग निकाल लीजिए। उसमें दो चम्मच टूथपेस्ट मिक्स कर दीजिए। अब इस दोनों का अच्छे से मिश्रण बना लीजिए। अब इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर लगा लीजिए। अभी से 20- 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। अब यह सूख गया होगा। अब ठंडे पानी से धो लीजिए। अब त्वचा को सूखे कपड़े से साफ कर लीजिए। ऐसा करने से आप के अनचाहे बाल आसानी से दूर हो जाएंगे। यह नुस्खा अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो ल

हरे धनिए से होंठ बनाएं गुलाबी

हर महिला का सपना होता है कि वह सुंदर दिखे। हमारे गुलाबी ओंठ हमारे चेहरे पर चार चांद लगा देते है। आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू उपाय जिससे आपके ओंठ हो जाएंगे गुलाबी। 1. निम्बू और शहद एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने ओंठो पर लगाए। 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी के साथ धोए। इस प्रतिदिन इस्तेमाल करे। 2. चुकंदर चुकन्दर का एक टुकड़ा लेकर इसे अपने ओंठो पर लगाए। 5 मिनट बाद फिर से यही प्रक्रिया करे। तीन बार करने के बाद 20 मिनट तक रखे और धोए। इसे प्रतिदिन इस्तेमाल करे। 3. हरा धनिया हरे धनिये की कुछ पत्तियां लेकर उनका रस निकाल ले। इस रस को अपने ओंठो पर 15 मिनट के लिए लगाए। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करे। 4. दूध की मलाई रात को सोने पहले दूध की मलाई अपने ओंठो पर लगाए। सुबह पानी के साथ धोए। इसे प्रतिदिन इस्तेमाल करे।

औरतें क्यो पहनती हैं नाथुनियाँ जाने खास राज की बात।

हमारा देश एक ऐसा देश हैं जहां पर कई तरह धर्म पाए जाते हैं। हर धर्म की कुछ खास रीति-रिवाज और परम्पराए हैं, और बात जब हिन्दू धर्म की जाये तो हर काम को करने के लिए एक रिवाज होता हैं। क्या आपको पता हैं की इन रीतियों का हमारे शरीर को कितना लाभ होता हैं और इनसे हमारे दिमाग पर क्या असर पड़ता हैं। शोलह श्रृंगार हर महिला का हक होता हैं। ऐसे में स्त्रियाँ अपने नाक में नथनी भी पहनती हैं। जानिए महिलाएं नाक में नथनी क्यों पहनती हैं? इसके विज्ञानिक और धार्मिक कारण क्या हैं? नथनी को Nose Ring कहा जाता हैं, यह प्राचीन काल से लेकर आज के समय में भी फैशन का एक अभिन्न अंग हैं। नाक में नथुनी हर धर्म की औरतें पहनती हैं। जिससे उनकी सुन्दरता में इजाफा होता हैं। हिन्दू धर्म में नाक में नथुनी पहनना विशेष महत्व रखता हैं। इसे शादीशुदा स्त्री के सौभाग्य की निशानी माना जाता हैं। यह नथनी सिर्फ आज के समय में ही नहीं अपितु प्राचीन राजा महाराजाओ के समय में भी पहनी जाती थी। महिलाओं के नथनी पहनने के पीछे कई सारी मानताएं हैं जैसे कि इसे पहनने का चलन 16वीं शताब्दी में मुगलकालीन समय में हुआ। कहा जाता हैं की मुगल घराने की

चावल के पानी से धोएं त्वचा और बाल फिर देखें कमाल।

उबले चावल के पानी यानी मांड के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में शायद आप जानती होंगी। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह पानी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, त्‍वचा के लिए उतना ही गुणकारी। जीं हां चावल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपायों का प्रयोग करने वालों को पके चावल के पानी से बहुत फायदा हो सकता है। चावल के पानी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है। सप्ताह में एक बार इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने से सौंदर्य से जुड़ी कई समस्याओं का निदान आसानी से हो जाता है। त्‍वचा के लिए चावल का पानी चावल के पानी में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा के कारण यह त्वचा में नमी बरकरार रहती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है। चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों दूर होते है। इसके अलावा माड़ से त्वचा में कसावट आती है और पोर्स टाइट होते हैं। इन खूबियों के चलते यह पानी एक अच्छा क्लींजर भी है। इस्‍तेमाल का तरीका एक कप चावल को अच्‍छी तरह से साफ करके पानी में भिगो दें। आधे घंटे के बाद जब चावल में मौजूद पोषक तत्‍व पानी

रात को 2 मिनट लगाए और सुबह को चेहरा खिल हुआ सुंदर गोरा नज़र आएगा

रात में 2 मिनट इसे लगा लो सुबह चेहरा इतना गोरा हो जाएगा कि देखकर लोग हैरान रह जाएँगे. दोस्तो आज मे आपको ऐसा नुस्ख़ा बताने वाला हू जिससे आप जल्दी गोरे हो जाएँगे. ये बहुत ही आसान नुस्ख़ा है. इसे कोई भी कर सकता है. और आप इसे घर पर भी बना सकते हो. तो आइए जानते है इसके बारे मे. सबसे पहले कटोरी मे एक चम्मच बॉडी लोशन लेना है. उसमे एक चम्मच मिल्क पाउडर डालना है. अगर आपके पास मिल्क पाउडर नही है तो, आप मैदा भी इस्तेमाल कर सकते हो. अब उसमे एक चम्मच चावल का आटा डालना है. अब उसमे आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर डालना है. अब उसमे गुलाबजल डालके अच्छे से पेस्ट तयार करना है. आपके पास गुलाबजल नही है तो, आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हो. इस पेस्ट को अब चेहरे पर लगाना है. फिर उसे सूखने के लिए छोड़ना है. सुख जाने पर ठंडे पानी से धो लोजिए. अब आपको अपना चेहरा गोरा नज़र आने लगेगा. दोस्तो इसके कोई साइड एफेक्ट्स नही है. ये बिल्कुल सुरक्षित है. इसे रोज इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा गोरी, और बहुत ही सुंदर दिखने लगेगी.

घने और लंबे बाल ऐसे बनाये आप

लंबे घने सुंदर बाल सबको अच्छे लगते हैं, और यह हर व्यक्ति का सपना होता है, लड़कियों को भी लंबे और घने बाल अच्छे लगते हैं. अगर आपको बाल लंबे करने हैं तो यह नुस्खे अपनाइए। 1 : संतुलित आहार. बालों को झड़ने से रोकने के लिए और बाल अच्छे लंबे घने करने के लिए, सबसे अच्छा तरीका है कि आप संतुलित आहार खाए, खाने में प्रोटीन, विटामिन की मात्रा भरपूर हो, जो बालों को बढ़ने में सहायता करें। 2 : जैतून का तेल. जैतून खाने के काम भी आता है, बाल और त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है, जैतून का तेल बालों को लंबा करने के लिए बहुत ज्यादा असरदार है, इसलिए हफ्ते में तीन बार जैतून के तेल की मालिश जरूर करें. 3 : एलोवेरा जेल. एलोवेरा जेल बालों को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक है, एलोवेरा जेल के कोई नुकसान नहीं है। यह जेल के अंदर ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत और लंबा करते हैं। 4 : आलू. आलू के अंदर विटामिन ए, बी, सी, पाई जाती है, जो बालों को बढ़ाने के लिए मददगार होते हैं।

घरेलू चीजों से बाल करें हमेशा के लिए काले।

नारियल तेल वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है, साथ ही नारियल तेल आपके बालों को स्वस्थ रखने का काम करता है। नारियल तेल बालों को मजबूत करके बालों के विकास को बढ़ावा देता है। उसी प्रकार प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है, जो सिर को संक्रमण से बचाता है, साथ ही प्याज के रस में मौजूद सल्फर रक्त परिसंचरण को बेहतर करने में मदद करता है। नारियल तेल और प्याज का रस सबसे उपयोगी घरेलू उपचार है। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको नारियल तेल और प्याज के रस को मिला लेना है, फिर तैयार मिश्रण से मालिश करें, इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर धों लें। एक महीने तक लगातार इस्तेमाल करें। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल काले हो जाएंगे।

फटी एड़िया करें मुलायम दो दिन में।

एड़ी फटना एक आम समस्या है। पैरों के तलवे वाली स्किन में तेल की ग्रंथियां नहीं होती है। सिर्फ पसीने वाली. ग्रंथियां होती है। सर्दियों में अक्सर शुष्क हवा की वजह से एड़ियों के फटने की समस्या सामने आती है। लेकिन इनके कई अन्य कारण भी होते हैं। शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी भी इसका एक कारण हो सकती है। जिसकी वजह से भरी गर्मियों में भी यदि फटने की समस्या होती है। इसके अलावा खान-पान पर ध्यान नहीं देने और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी एड़ियां फटने की समस्या हो सकती है।  इससे निजात पाने के उपाय.... गर्म पानी में थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने पैरो को इस पानी में 15-20 मिनट तक डालकर रखें। इससे फटी हुई एडिय़ा एक सप्ताह में ही ठीक हो जाएगी। अपने पैरों को पानी में डालकर 10-15 मिनट बैठे और अब थोड़ी सी वैसलीन में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाये और इसे अपनी एडिय़ों पर लगाकर हलके हाथो से मसाज करें। अगर आप लगातार दो दिनों तक ऐसा करते है तो इससे आपको फटी एडय़िों से छुटकारा मिल जाएगा। हलके गुनगुने पानी में थोड़ा सा शैम्पू, एक चम्मच सोडा और डेटॉल की कुछ बुँदे मिला ले। अब इस पानी में अपने पैरों को 10