Posts

Showing posts with the label ब्यूटी

सफेद बाल ऐसे करें काले हमेशा के लिए?

हर किसी को बाल काले ही अच्‍छे लगते हैं लेकिन जब यह बिना बुढापे के ही सफेद होने लगें तो दिल घबरा सा जाता है। पर आपको जानना होगा कि बाल सफेद क्‍यों हो जाते हैं वो भी तब जब हमारी खेलने खाने की उम्र होती है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं। हांलाकि बालों का सफेद होना आज कल आम सी बात हो गई है इसलिये इसके लिये घबराना बिल्‍कुल नहीं चाहिये। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आजमा कर आपके सफेद हो रहे बाल काले होने शुरु हो जाएगें। आइये जानते हैं इन नुस्‍खों के बारे में। हेयर पैक आमला और हिना से बनाया गया हेयर पैक सफेद हो चुके बालों को ढंकने के बहुत काम आता है। काली चाय पैन में पानी डालें, उसमें 2 चम्‍मच चाय की पत्‍ती डाल कर खौलाएं और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान कर बालों में लगाएं। इसे लगाने के बाद बालों में शैंपू न लगाएं वरना असर खत्‍म हो जाएगा। कडी पत्‍ता अपनी डाइट में कडी पत्‍ता शामिल करें। इसे आप चटनी के रूप में खा सकते हैं। इसको खाने से बालों का सफेद होना रुक जाएगा। हेयर ऑयल नार

चेहरा ऐसे चमकाएं गुलाबजल के इस्तेमाल से।

अगर गुलाब जल को हम रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाकर सुबह मुह को धोते हैं तो हमारा चेहरा इतना सफेद और साफ निकल जाएगा कि हम सोच भी नहीं सकते। मैं आपको बताने जा रहा हूं थोड़ा गुलाबजल वह दो चम्मच दूध एक कटोरी में मिलाकर रूई की सहायता से अपने चेहरे पर लगाकर सो जाएं। और सुबह अपने चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो ले फिर आपके चेहरे के दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे । और फुंसी भी खत्म हो जाएगी।

रात को सोते समय सिर्फ 2 बून्द ये लगाए चेहरे पर फिर देखें कमाल?

आज के ज़माने में बेदाग गोरापन और सुन्दर दिखना हर कोई चाहता है. अगर आपके त्वचा पर दाग धब्बे है और उसे आप हटाना चाहते है तो ये नुश्खा आप के लिए फायदेमंद साबित होगा. आपको बतादे की यह नुश्खा दाग धब्बो के साथ – साथ चिकन पॉक्स के निशान भी हटा सकता है. इस दाग धब्बो को हटाने वाले नुस्खे के बारे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। इस नुश्खे में आपको कस्तूरी हल्दी, निम्बू का रस, और विटामिन ‘इ’ कैप्सूल की आवश्यकता पड़ेगी. सबसे पहले एक कटोरी में आधा चमच हल्दी, एक चमच निम्बू का रस, और एक विटामिन ‘इ’ का कैप्सूल लेले. इसके बाद इन तीनो को अच्छे से मिलाकर मिश्रण बना ले. फिर चेहरे के जिस जगह पर दाग – धब्बे या पिम्पलस है उस जगह पर इस पेस्ट को लगा कर मसाज करे. मसाज करने के पश्चात इसे 5 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे. 5 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो ले. इस उपाय को निरंतर कुछ दिनों तक करने से आपको बेदाग गोरापन देखने को मिलेगा। ये नुस्खा दाग - धब्बो को हटाने के लिए बहुत कारगार साबित हुआ है इसे आप एक बार जरुर आजमाईये.

सफेद बाल ऐसे करें काले देशी तरीका

बहुत से लोग अपने सफेद बालो लेकर परेशान रहते है। क्योंकि बहुत से लोग अनेक बीमारीयो से पीड़ित रहते हैं। जिसके कारण शरीर मे आयरन, विटामिन और मिनरल्स के कमी के कारण समय से पहले ही बाल सफेद हो जा रहे है। बहुत से लोग अपने बालो को काला करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जो बालो को और भी कमजोर बनाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा लेकर आये है जिसके इस्तेमाल से सिर्फ 7 दिन मे आपके सफेद बाल जड़ से काले हो जायेगे। तो आइए जानते है क्या है वह नुस्खा- नारियल का तेल और कड़ी पत्ता सफेद बालो को काला करने का घरेलू नुस्खाः सबसे पहले आप 10 से 12 कड़ी पत्ता बाजार से खरीद लें। अब इसे धोकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें। उसके बाद 10 से 15 ग्राम नारियल का तेल मिलाकर मिलाकर इसे धीमी आंच पर पकाएं। लगभग 5 मिनट के बाद आंच बंद कर दे। अब रोजाना नहाने के एक घंटे पहले इसे अपने बालो के जड़ो मे अच्छी तरह लगाएं फिर स्नान कर लें। इसका उपयोग लगातार 7 दिन तक करने से आपके बाल जड़ से काले होने लगेंगे।

क्या आप भी सफेद बालों से परेशान है ?

आज कल की इस तेज भागती जिंदगी में बाल सफेद सिर्फ बड़े-बूढों के ही नहीं बल्कि 20 से 30 साल के युवाओं के भी होने लगे हैं। बालों का सफेद होना आज बहुत ही आम सी बात हो चुकी है। बालों के सफेद होने का कारण है खान-पान, बालों की ठीक तरह से देखभाल ना हो पाना, प्रदूषण,धूम्रपान, तनाव आदि। अगर आपके बाल भी कम उम्र में ही सफ़ेद हो रहे है, और आप उन सफ़ेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो जानें ये घरेलू उपाय। 1-  केमिकल हेयर कलर और डाइ से दूर रहें। कई बार इनके इस्तेमाल से कुछ समय के लिए भले ही आपके बाल काले दिखते हों, लेकिन तेजी से बाल सफेद भी हो जाते हैं। 2-  यदि आप भी समय से पहले सफेद होने वाले बालों से परेशान हैं तो हर रोज देशी घी से अपने बालों की मसाज करें। ऐसा करने से सफेद हो रहे बाल कम होने लगेंगे। 3-  अगर आपके घर में तिल का तेल है तो उसे हर रोज बालों में लगाएं। ये बालों को सफेद होने से रोकने के लिए काफी उपयोगी होता है। यदि तिल के तेल को लगाने के साथ उसका सेवन भी करें तो इसका फायदा जल्द ही आपको दिखाई देगा। 4-  कढ़ी पत्ता ना सिर्फ खाने का टेस्ट बढ़ाता है, बल्कि ये बालों के लिए भी काफी लाभ

चेहरे के सारे बाल हो जाएंगे गायब हमेशा के लिए बस ये करें देशी उपाय ?

लड़कियों को अपनी ब्यूटी की काफी चिंता रहती है और इसके लिए वह तरह-तरह के आर्टिकल देखती रहती है । परंतु फिर भी वह संतुष्ट नहीं हो पाती है और दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं तो आप उनको घर बैठे ही कैसे निकाले । दोस्तों अगर आप पार्लर में जाते हैं और फेस वैक्सिंग कराते हैं तो उसमें भी वैक्सिंग के बाद आपके चेहरे पर काफी निशान पड़ जाते हैं । किसी-किसी को तो एलर्जी जैसी समस्या भी हो जाती है और दोस्तों यह वैक्सिंग काफी महंगी भी होती है । आप घर बैठे ही अपने चेहरे के बालों को हटा सकते हैं और वह भी बिना किसी दर्द के और बिना किसी साइड इफेक्ट के । इसके लिए आपको हल्दी में शहद मिलाना है और उसको अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर लगा देना है और करीब 30 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रखना है । जब यह सूख जाए तो किसी तौलिए की मदद से इस पेस्ट को निकालना है और आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर जो अनचाहे बाल होते हैं वह निकल गए हैं तो दोस्तों आप भी जरूर इस उपाय को आजमाएं ।

अनचाहे बाल सेकंडों में गायब देशी नुख्सा।?

हर व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों पर बाल होते हैं। जहां सिर पर बाल आपकी खूबसूरती में इजाफा करते हैं, वहीं शरीर के अन्य हिस्सों पर बाल आपको बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप काफी दर्द भरा रास्ता इख्तियार करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही बेहद आसानी से अपने शरीर के अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकते हैं- इसे बनाने के लिए आपको बेसन, हल्दी, कच्चे दूध के साथ-साथ डिटाॅल की आवश्यकता होगी। बेसन आपकी स्किन से बालों को हटाने के साथ.साथ स्किन को फेयर करता है। वहीं हल्दी भी इसमें मदद करती है और कच्चा दूध स्किन को मॉश्चराइज करता है। एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर, 3 चम्मच कच्चा दूध, 13-14 बूंदें डिटोल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। कुछ देर बाद जब आप इसे साफ करेंगे तो स्किन से बाल भी निकल जाएंगे।

मुछ बाली लड़कियां ऐसे हटाएँ अपने बाल हमेशा के लिए बहुत आसान

महिलाओं के अपर लिप के बाल देखने में बडे़ ही भद्दे लगते हैं। अगर यह गहरे और घने हैं तो महिलाएं बिल्‍कुल पुरुषों की तरह दिखने लगती हैं। यही नहीं अगर होंठो पर गहरे रंग की लिपस्‍टिक लगाई जाए तो यह और भी भद्दा लगता है। चेहरे पर अनचाहे बालों को बिल्‍कुल भी नहीं झेलना चाहिये, खासतौर पर तब जब आपके पास ढेर सारे घरेलू उपचार आसानी से उपलब्‍ध हों। यदि चेहरे से अनचाहे बाल गायब हो जाएं, तो चेहरा देखने में और भी सुंदर और साफ सुथरा दिखने लगता है। हम आपको जिन घरेलू उपचारों के बारे में बताएंगे वह आपको बिल्‍कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसे वे लोग भी प्रयोग कर सकते हैं जिनकी त्‍वचा संवेदनशील होती है। तो अब चलिये देखते हैं घर पर किन किन चीज़ों से अपर लिप के बालों को हटाया जा सकता है। बेसन बेसन में ऐसे तत्‍व होते हैं जो डेड स्‍किन को हटाने में मदद करते हैं और होंठो के ऊपरी हिस्‍से के बालों को हटाता भी है। 1 चम्‍मच बेसन लें और उसमें चुटकीभर हल्‍दी और थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को अपपर लिप्‍स पर लगा कर सूखाएं। उसके बाद इसे उंगलियों से स्‍क्रब करें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।

ये नुख्सा करे इस्तेमाल बाल लटकेंगे जमीन तक।

बाल टूटना, झड़ना और लंबे ना होना यह आम समस्याएं इन समस्याओं से बहुत सी महिलाएं परेशान रहती हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल लगातार अगर आपने 1 सप्ताह तक कर लिया तो आपके बाल लंबे हो जायेंगे। और आपके बाल टूटना, झड़ना जैसी समस्या आएगी समाप्त हो जाएगी तो चलिए जान लेते इसके बारे में। इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आपको नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरी में उतना ही तेल में जितना आपके बालों में अच्छी तरह लग जाए अब इसमें आपको एक कैप्सूल विटामिन ई का मिला ले। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। अगर आप इस नुस्खे का इस्तेमाल लगातार 15 दिन तक कर लिया तो आपके बाल इतने लंबे हो जायेंगे कि आपने सोचा भी नहीं होगा। बालों की समस्या के लिए नुस्खा रामबाण की तरह काम करता है।

कील मुहासे ऐसे हटाये चेहरे से हो जाएगा मुखड़ा सूंदर आपका

लाइफ स्टाइल वाले परिवेश में लोग फ़ास्ट फ़ूड पर ज्यादा ध्यान देते है। आपको बता दें। कि जो लोग अधिक ऑइली फ़ूड का सेवन करते है। उन्हें यह समस्या रहती है। इसके अलावा भी कई तरह के दाग धब्बे अगर चेहरे पर हो जाते है। तो लोग इसके ट्रीटमेंट के लिए कई तरफ की दवाएं यूज करते है। लेकिन उसका कोई विशेष फायदा नही मिलता है। आज आपको कुछ आसान और घरेलू उपाय बताए जाएंगे। जिसका यूज करने से आपको इसका अच्छा फायदा मिलने वाला है। इसके लिए दही में बेसन और हल्दी को मिक्स कर लें। इसका एक पेस्ट तैयार कीजिये। इस नुस्खे का प्रयोग करने से पहले नीबू के टुकड़े से चेहरे को साफ करें। जब चेहरा साफ हो जाय। तो सुख जाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये। लगाने के आधे घंटे बाद चेहरे को पानी और गुलाग जल से साफ करें। ऐसा एक सप्ताह तक करने से आपके चेहरे से सभी दाग, धब्बे समाप्त हो जाएंगे। 

कपूर से बाल इतने लंबे हो जाएंगे कि जमीन पर लगने लगेंगे। महिलाये जरूर पड़े

काले लंबे घने और रेशमी बाल पाना सभी का सपना होता है इसलिए सभी तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट को यूज करती हैं । मगर यह प्रोडक्ट आपके बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा देते हैं | मगर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पूजा में इस्तेमाल होने वाला एक छोटा सा कपूर आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह आपके बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर कर उन्हें खूबसूरत बना देता है । बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है कपूर तो आप भी जानिए कैसे एक छोटे से कपूर से आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत और घना बना सकते हैं । कपूर की एक खासियत होती है कि वह ब्लड सरकुलेशन को मेंटेन करता है  अच्छे सर्कुलेशन की वजह से  बालों की ग्रोथ अच्छी तरह होती है । हफ्ते में  दो बार बादाम या नारियल तेल गुनगुना कर  इसमें कपूर मिलाकर सोने से पहले खोपड़ी का इससे मसाज करें । सफेद बालों से बचने के लिए कपूर की मदद लें हफ्ते में 2 दिन सोने से पहले  2 बड़े चम्मच नारियल तेल में ताजा गुड़हल का फूल धोकर मिलाएं . इसे थोड़ी देर उबालें  ठंडा होने पर कपूर को इसमें अच्छी तरह मिलाकर खोपड़ी पर लगाएं । कपूर आ

कॉफी से बाल करे काले । जाने कैसे।

आज के समय में लगातार बढ़ते प्रदूषण व गलत खानपान के कारण समय से पहले ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं।  बालों के सफेद होने का कारण अधिक मात्रा में हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोगभी हो सकता है।  बहुत से लोग अपने बालों को काला करने के लिए हेयर कलर का प्रयोग करते हैं।  पर इन हेयर कलर्स में भरपूर मात्रा में कैमिकल्स मिले होते हैं, जो आपके बालों व स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।  इसलिए आज हम आपको बालों को कलर करने के लिए एक ऐसी वस्तु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके प्रयोग से आपके बाल कलर भी हो जाएंगे व साथ ही आपके बालों की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। अगर आप अपने बालों को कलर करना चाहती हैं, तो कॉफी का प्रयोग करें। इसके लिए आप थोड़े से पानी में कॉफी को डालकर अच्छे से उबाल ले, जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे आंच से उतार कर ठंडा करें, व इसे अपने बालों में लगाएं। अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को कलर रखना चाहती हैं। तो इसे अपने बालों में लगाने के बाद शावर के पहn ले व 2 घंटे के बाद अपने बालों में शैंपू कर ले।ऐसा करने से आपके बाल ना सिर्फ कलर हो जाएंगे बल्कि आपके बालों में चमक भी आ

बालों को झड़ने से रोकें ऐसे।

जिनके बाल काफी मात्रा में झड़ते हैं वे इससे काफी परेशान रहते हैं। जब भी वे बाल बनाते हैं, उनके सिर से काफी बाल झड़ते हैं। काफी ज़्यादा बाल झड़ने की स्थिति में यह समस्या काफी विकराल हो जाती है। मर्दों में बाल ज़्यादा झड़ने से गंजेपन की स्थिति उत्पन्न होजाती है। आज यह समस्या किसी निर्धारित आयु वर्ग तक सीमित नहीं रह गयी है। मेथी बालों को पोषण देने के साथ झड़ने से भी बचाती है। बालों के लिए मेथी का प्रयोग करने के लिए मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगो दें। इसकेबाद सुबह भीगे हुए मेथी दानों को पीसकर पेस्ट बना लें, इस मेथी के पेस्ट में 2 चम्मच दही और एक अंडे का सफ़ेद हिस्सा मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स कर बालों की जड़ों से लेकर पूरी लम्बाई में लगा लें। इसे हेयर मास्क की तरह बालों में एक से दो घंटों केलिए रहने दें और किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें।

आंखों के मेकअप से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

खूबसूरत दिखाने में आंखों की अहम भूमिका होती है। यही कारण है कि मेकअप करते वक्त एक्सपर्ट आंखों पर खास फोकस करते हैं। पिछले साल जहां स्मोकी आई मेकअप में डार्क शेड्स ट्रेंड में दिखे तो इस साल मटैलिक शेड्स इन रहेंगे। ओरिफ्लेम इंडिया की ब्यूटी एक्सपर्ट आकृति कोचर से जानें, इस साल कौन-कौन से आई कलर्स ट्रेंड में रहेंगे और कौन से हो जाएंगे आउट।  ग्राफिक आईलाइनर वर्ष 2017 में विंग्ड आईलाइनर स्त्रियों की पहली पसंद था, वहीं वर्ष 2018 में ज्यमेट्रिक या ग्राफिक ब्लैक आइन्न्र्‍लाइनर का ट्रेंड छाया रहेगा, जो हर स्किन टन्‍ोन परन्‍ जंचता है। ब्लैक के अलावा आईशैडो खरीदते वक्त मटैलिक शेड्स पैलेट का ही चुनाव करें। नैचरल आईलैशेज़ इस साल लाइट नैचरल आईलैशेज़ ही ट्रेंड में हैं। मस्कारा के दो-तीन कोट्स लगाकर उन्हें कर्ल करना न भूलें। वॉटरलाइन या इनर कॉर्नर्स को फिल करने के लिए ब्राइट शेड या व्हाइट लाइनर का चुनाव करें। आई मेकअप में ग्लिटर या शिमर भी ज़रूर ऐड करें। आई मेकअप अगर हेवी या स्मोकी हो तो बाकी मेकअप लाइट ही रखें, तभी लुक आकर्षक नज़र आएगा। खूबसूरत दिखाने में आंखों की अहम भूमिका होती है। यही क

सिर्फ 1 कैप्सूल का इस्तेमाल और त्वचा दमकाये ग्लो आ जायेगी

आजकल गलत वातावरण के कारण हमारे चेहरे पर पिंपल्स और झुर्रियां हो जाते हैं तो ऐसे में हम इसको लेकर बहुत परेशान रहते हैं इसके लिए हम सभी को अपने चेहरे का काफी ख्याल रखना पड़ता है, अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह-तरह की कॉस्मेटिक्स चीजों का भी प्रयोग करते हैं। जो हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं इससे फायदे तो जरूर होते हैं लेकिन फिर बाद में इसका साइड इफेक्ट भी देखना पड़ता है, दोस्तों अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई है तो आज हम आपको इस लेख में एक बहुत ही आसान उपाय बताएंगे जिससे आप अपनी त्वचा को बेजान बना सकते हैं। दोस्तों इसके लिए आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा की जरूरत पड़ेगी फिर इसके बाद आपको एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स कर लेना है अब आप इस बने हुए पेस्ट को रोज रात को सोने से पहले लगा ले और सुबह उठकर आप अपना चेहरा ताजे पानी से धुल ले , इस प्रकार की प्रक्रिया आपको सप्ताह में 3 दिन अपनानी है इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी।

सांवला चेहरा बनाएं एक दम गोरा।

आप अपने काले चेहरे को गोरा बना सकते है। दोस्तों अगर आपका चेहरा भी धूप और प्रदूषण के कारण काला पड़ गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए है जिसका उपयोग करने से धूप मे हुए सांवले चेहरे भी गोरे और चमकदार हो जाते हैं। ▪ सांवले चेहरे को गोरा बनाने का घरेलू नुस्खा: इस नुस्खे के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। टमाटर, हल्दी पाउडर तथा पील ऑफ। सबसे पहले टमाटर को बीच से आधा काट लिजिए फिर उस पर चुटकीभर हल्दी पाउडर लगा कर चेहरे पर हल्के हाथों से धीरे-धीरे घिसना शुरू कीजिए। 5 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। एक हफ्ते मे दो बार चेहरे पर पील ऑफ लगाएं। बस इतना करने से ही आपका चेहरा कुछ ही दिनो में गोरा और चमकदार हो जायेगा। एक बार इसे जरूर आजमाएअं।

काले होठ करे गुलाबी मात्र 5 मिनट में

गुलाबी होठों की चाहत सबको होती है हर लड़की चाहती है कि उसके होंठ गुलाबी और सुंदर दिखें पर अपने होठों का सही ध्यान न रखने की वजह से आपके होंठ काले और बेजान दिखते हैं पर आज हम जो नुस्खा आपको बताने वाले हैं उसका प्रयोग अगर आप करते हैं तो आपको एक गुलाबी होंठ जो बहुत ही सुंदर दिखते हैं वह मिल जाएंगे इसलिए पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें और अगर जानकारी पसंद आए तो लाइक अथवा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | इसे बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी - कोलगेट टूथ ब्रश  इस प्रकार करें इसका इस्तेमाल - आपको थोड़ा कोलगेट अपने उंगली पर लेना है और उसे अपने होठों पर बोरोप्लस या किसी क्रीम की तरह मरना है और कुछ देर तक ऐसा करना है और फिर अपने टूथब्रश को अच्छी तरह गिला करके जिस तरह आप अपने दांतों को ब्रश करते हैं उसी प्रकार हल्के हाथों से अपने होठों को उस ब्रश से मसाज करें यानी कि अपने होठों को रगड़ें | कोलगेट में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके होठों के डेड सेल्स को निकाल कर बाहर कर देते हैं जिसकी वजह से आपके हॉट गुलाबी हो जाते हैं और सुंदर दिखने लगते हैं और इसके इस्तेमाल से आपके होठो

गुलाबी होठ बनाये अपने सूंदर होठ । काले होठ हो जाएंगे गुलाब जैसे बस ये करें

गोरे लोगों के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी है जिस तरह आंखों के काले घेरे चेहरे का लुक खराब करते हैं ठीक वैसे ही काले होंठ भी सुंदरता बिगाड़ देते हैं काले होंठ कई बार शर्मिंदा कर देते हैं डस्की या सांवली त्वचा वालों के काले होंठ लोगों को ना दिखें लड़कियां बेशक इसे कुछ देर मेकअप से छिपा लें लेकिन लड़कों या आदमियों के लिए इन्हें छिपाना मुश्किल हो जाता है यहां आपको 5 आसान टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इलायची फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे… चुकंदर रगड़ें हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से अपने होंठों की मालिश करें इसके लिए एक स्लाइस चुकंदर का लें और इसे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें। बादाम का तेल आंखों के काले घेरे को ठीक करने के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है ठीक ऐसे ही इससे काले होंठों से भी राहत मिल सकती है इस तेल की 2 से 3 बूंद लेकर रोज़ाना रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करें। नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर नाखूनों का पीलापन दूर करने तक नींबू का रस बहुत काम आता है ऐसे ही ये होंठों का कालापन भी दू