Posts

Showing posts with the label Helth

पुरुष ये खायें और बने रहें मज़बूत

ज्यादातर पुरूष कमजोर हो जाते है क्योंकि उनको सही तरह का पोषण नहीं मिल पाता। कई लोग तो काम की वजह से काफी कम मात्रा में भोजन करते है और ना ही सही समय पर खाना खाते है। ऐसे में कमजोरी होना लाजमी है। कुछ लोग सारा दिन भर का मसालेदार खाना खाते रहते है जो शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाता है और सेहत भी खराब हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि हमेशा पोष्टिक चीजों का ही सेवन किया जाना चाहिए। ताकि शरीर की अंदरूनी ताकत बनी रहे। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से खाने की कुछ ऐसी पोष्टिक चीजों के बारे में बताएंगे जिनका सेवन आपको दिनचर्या के साथ साथ करते रहना चाहिए है। सबसे पहले तो सर्दी के मौसम में व्यक्ति को खजुर का सेवन रोजाना करना चाहिए। रोज कम से कम 3 से 4 खजुर अवश्य खाने चाहिए। क्योंकि इनका सेवन करने से शरीर के अंदर ऊर्जा बनी रहती है। दूध को भी काफी पोष्टिक चीज माना जाता है क्योंकि इसमें लगभग सभी तरह के मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते है। जो कि शरीर को तंदरुस्त बनाएं रखने के लिए अहम माने जाते है। इसलिए प्रतिदिन कम से कम 250 ग्राम दूध का सेवन जरूर करना चाहिए है। इसके इलावा केला भी काफी गुणकारी फल म

शरीर के इन अंगों को न छुएं नही तो हो जाएंगे बीमार।

लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान, नाक, आंख व कहीं भी खुजाते हैं या छूते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉडी में ऐसे 6 मह्त्वपूर्ण अंग होते हैं जिन्हें कभी नहीं छूना चाहिए। दरअसल, इन अंगों को छूने की आदत आपको बीमार बना सकती है। इनको छूने भर से इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है। अगर आप इस जानकारी से अब तक अनजान थे तो यह समाचारआपके कार्य की है। आइये जानते हैं कौन से हैं वो बॉडी के अंग, जिन्हें छूना खतरनाक है। आंखें को न मसलें ज्यादातर हम अपनी आंखों को मसलते हैं। कभी दर्द होने पर या फिर कभी ऐसे ही उन्हें रगड़ते हैं।आखें भी सेंसिटिव होती हैं व सबसे जल्दी इंफैक्शन पकड़ती हैं। लेकिन, अक्सर इन्हें छूते वक्त इन बातों को ध्यान नहीं रखा जाता। इन्हें छूने से भी इंफैक्शन हो सकता है। क्योंकि, हाथों व नाखूनों के किटाणु आखों में सरलता से चले जाते हैं। इसलिए आंखों में खुजली होना आम हो जाता है व धीरे-धीरे यह इंफैक्शन का रूप ले लेता है। इसलिए होते हैं पिंपल प्रतिदिन अपने चेहरे को धोने की आदत सबकी होती है। नहाने के बाद भी लोग अपने चेहरे को लेकर सतर्क रहते हैं व लगातार उसे छूकर देखते हैं।

बथुआ है सेहत के लिए वरदान। जाने क्यों।

पथरी हो तो एक गिलास कच्चे बथुए के रस में शकर मिलाकर नित्य सेवन करें तो पथरी टूटकर बाहर निकल आएगी। जुएं, लीखें हों तो बथुए को उबालकर इसके पानी से सिर धोएं तो जुएं मर जाएँगी तथा बाल साफ हो जाएंगे। मूत्राशय, गुर्दा और पेशाब के रोगों में बथुए का साग लाभदायक है। पेशाब रुक-रुककर आता हो, कतरा-कतरा सा आता हो तो इसका रस पीने से पेशाब खुल कर आता है। कच्चे बथुए का रस एक कप में स्वादानुसार मिलाकर एक बार नित्य पीते रहने से कृमि मर जाते हैं। बथुए के बीज एक चम्मच पिसे हुए शहद में मिलाकर चाटने से भी कृमि मर जाते हैं तथा रक्तपित्त ठीक हो जाता है। सफेद दाग, दाद, खुजली, फोड़े आदि चर्म रोगों में नित्य बथुआ उबालकर, निचोड़कर इसका रस पिएं तथा सब्जी खाएं। बथुए के उबले हुए पानी से चर्म को धोएं। बथुए के कच्चे पत्ते पीसकर निचोड़कर रस निकाल लें। दो कप रस में आधा कप तिल का तेल मिलाकर मंद-मंद आग पर गर्म करें। जब रस जलकर पानी ही रह जाए तो छानकर शीशी में भर लें तथा चर्म रोगों पर नित्य लगाएं। लंबे समय तक लगाते रहें, लाभ होगा। फोड़े, फुन्सी, सूजन पर बथुए को कूटकर सौंठ और नमक मिलाकर गीले कपड़े में बांधकर कपड़े पर गीली मि

जब तेजी से घटने लगे वजन तो जान कुछ ऐसा हुआ होगा ?

वैसे किसी भी शख्स का वजन एक सा नहीं रहता है। क्योंकि बॉडी का वजन घटते-बढ़ते रहना बिल्कुल ही नेचुरल है। लेकिन यदि आपका वजन मात्र 6 महीने के अंदर 5 फीसदी से ज्यादा कम हो जाए तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि ये किसी बीमारी का संकेत है, और आपको चिकित्सक की जरूरत पड़ सकती है।  चलिए हम आपको बताते हैं कि तेजी से वजन घटने के कौन-कौन से कारण हो सकते हैं... डायबिटीज शरीर का वजन घटना डायबिटीज होने का शुरूआती लक्षण है। ऐसे में यदि आपका भी जन तेजी से घट रहा हो तो डॉक्टर से अपनी जांच जरूर करवाएं। इसके अलावा डायबिटीज के अन्य लक्षण भी हैं जैसे— बार-बार पेशाब आना, प्यास ज्यादा लगना आदि। डिप्रेशन डिप्रेशन यानि अवसाद भी वजन घटने की मूल वजह हो सकती है। खाने पीने की इच्छा में कमी, चिड़चिड़ापन, निर्णय लेने की क्षमता में कमी, बेचैनी आदि डिप्रेशन के लक्षण हैं। अवसाद से ग्रसित रोगी को ठीक तरह से नींद भी नहीं आती है। इस परिस्थिति में डाक्टर से तत्काल परामर्श लें।   कैंसर तेजी से अचानक वजन घटने का मतलब आपको कैंसर, टूयमर अथवा पेट संबंधी कोई बीमारी हो सकती है। वजन घटने के साथ किसी अंग

क्या आपको सफर के दौरान उल्टी होती है । नही होगी उल्टी और नही आएंगे चक्कर बस ये करें।

अब इस बात को आप अच्छी तरह से जानते होंगे के कई लोगो को सफर में उलटी की परेशानी होती है आज हम आपको इससे निपटने के कुछ उपायों के बारे में बताएँगे एक कप नींबू रस और उसमें एक चुटकी मिर्च पाउडर डालकर पी लें। इससे आपको ना केवल उल्टी से बल्कि सिरदर्द और चक्कर से भी आराम मिलेगा। 2) पुदीने की चाय सफ़र पर जाने से पहले एक कप पुदीने की चाय पी लें। या कुछ पुदीने के पाते साथ रखें और उल्टी जैसा महसूस होने पर चबा लें। 3) अदरक की चाय यात्रा करते समय अदरक की चाय मतली के लिए एक अच्छा उपाय है यह पाचन को बढ़ा देता है। 4) दालचीनी थोड़ा पानी उबाल लें और इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। इसमें एक चम्मच शहद डालकर पिएं। इससे कमजोरी लक्षण कम होते हैं। 5) लौंग बस में बैठने से पहले एक लौंग चबा लें। इसे चबाने से शहद के एक चम्मच में लौंग को डुबो सकते हैं। यह मतली को रोक सकता है। 6) इलायची जब आप यात्रा करते समय मतली का अनुभव करते हैं तो आप इलायची भी चबा सकते हैं, इससे आपको आराम मिलेगा।

टाइट जींस के बड़े नुकसान

आज के समय में फैशन की दुनिया के लिए माना जाता है जहां हर युवा अपने आप को लेटेस्ट फैशन के साथ अपडेट रखने की जुगत में लगा रहता है। आज का युवा इसी खोज में लगा रहता है कि आजकल फैशन में किस चीज का ट्रेंड है। वैसे देखा जाएं तो जींस एक ऐसा फैशन है जिसे लडक़ा और लडक़ी दोनों ही अधिकतर पहनते है। दोनों ही युवा अधिक टाईट और स्कीन से चिपकी हुई जींस पहनना पसंद करते है। लेकिन क्या आपकों पता है कि ज्यादा टाईट जींस पहनना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। तो  आईए  आज हम आपकों बताते है टाईट जींस को पहनने से होने वाली मुश्किलों के बारे में...। इस वजह से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसकी वजह से आपको  पीठ दर्द  की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं तो कपड़ा पेट पर चिपक जाता है। जिस की वजह से पेट पर प्रैशर पड़ता है और  पेट दर्द  हो सकता है। ज्यादा टाइट  जीन्स  पहनने से त्वचा में खुजली और जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीन्स के कारण हमारे शरीर की हड्डियां कमजोर होने लग जाती हैं और आपको कमर से लेकर पैर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। टाइट जींस पहनने स

गर्भ धारण का सही तरीका जाने आप भी

विश्व में जितने भी लोग बच्चा पैदा करना चाहते हैं , उनमे से लगभग 85% लोग एक साल में सफल हो जाते हैं | यदि एक साल तक प्रयास करने के बाद भी बच्चा नही हो तो यह समस्या का विषय हो सकता है | बच्चा पैदा होने के लिए दम्पति के बीच सम्भोग का होना अनिवार्य है | इसके दौरान पुरुष द्वारा स्त्री के जननांग में शुक्राणु स्त्रावित किये जाते है |जिससे शुक्राणु गर्भाशय से होते हुए अंडवाहिनीयो में चले जाते है | इन्ही अंडवाहिनीयो में निषेचन के फलस्वरूप जीव बनना प्रारंभ हो जाता है | सम्भोग ओव्युलेशन के समय किया जाना चाहिए | ओव्युलेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे महिलाओं के अंडाशय से अंडे निकलते हैं | ओव्युलेशन मासिक धर्म चक्र का पार्ट होता है, जो कि मासिक धर्म चक्र के चौदहवें दिन से प्रारंभ होता है | जब रक्त प्रवाह शुरू हो जाता है, उस  दिन को प्रथम दिन मानकर इसकी गणना की जाती है | बच्चा पैदा करने के लिए स्त्री के अंडे अंडाशय से निकलने के 12 से 24 घंटे के अन्दर ही निषेचित होने चाहियें | अधिकतम 24 घंटे बाद अंडाणु नष्ट हो जाते है | पुरुष के शुक्राणु स्त्री के प्रजनन पथ में 48 से 72 घंटे तक जीवित रह सकते है

होली के रंग 2 मिनट में साफ करें ऐसे।

भारत में सभी त्योहारों में एक है होली का त्यौहार. होली के पर्व में सभी मस्ती से एक दूसरे पर रंग डालते है जिसे बच्चे से युवा , बूढ़ा इंसान खेलना पसन्द करता है. सभी रंगों से सरोकार यह त्योहार सभी के मन को मोह लेता है. कुछ रंगों में केमिकल्स मिला होता है जिससे आप के शरीर पर बुरा प्रभाव डालते है। इसी के चलते आजकल की गोरी होली के रंग से डरती हैं. लड़कियों के डर की एक वजह यह भी है कि आजकल मार्केट में कई रंग ऐसे उपलब्ध हैं जिससे काफी मात्रा में रासायनिक मिला रहता है. जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं हैं और वह हमारी त्वचा के लिए भी हानिकारक होते हैं.  आज हम आपको कुछ नुस्खें  बताएंगे जिससे आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव नहीं होगा और रंग भी आसानी से निकल जाएगा। नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं. त्वचा पर भिगोई हुई मुल्तानी मिट्टी लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें. फिर उसे धो लें. इससे रंग छुड़ाने में काफी मदद मिलेगी. बेसन, मीठा तेल और मलाई को पानी में मिलाकार पेस्ट बना लें. इसे शरीर पर लगा लें और सुखने के बाद धो लें। बेसन या आटे में नींबू का रस डालकर रंग छुड़ा सकते हैं. नींबू का रस और

सप्ताह में कितनी बार करें सेक्स?

कपल के बीच संबंध होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यही वह चीज है जो 2 लोगों को उन्हें हमेशा जोड़कर रखता है और उम्र भर साथ रहने की ताकत देता है पर कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि 1 सप्ताह में कितनी बार करना चाहिए तो चलिए आज हम आपको इसका उत्तर देते हैं और बताते हैं कि साइंस क्या कहती है और साइंस के हिसाब से 1 सप्ताह में कितनी बार करना चाहिए इसलिए पूरी जानकारी पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी खतरनाक होती है । साइंस का कहना है कि नॉर्मल संभोग सप्ताह में तीन से चार बार होना चाहिए इससे आपके शरीर को कोई भी दिक्कत नहीं होती और आपका शरीर स्वस्थ रहता है और अगर आप रोज संभोग करते हैं तो आपके शरीर में कुछ कमजोरी आ सकती है क्योंकि आप अपने शरीर को इतनी सही डाइट नहीं दे पाएंगे जितनी किस जरूरी होती है । इसलिए एक दिन छोड़कर संभोग का आनंद लें और अपनी जिंदगी को खुश रखें और अपने शरीर का भी ध्यान रखें ।

कमर दर्द से ऐसे पाये छुटकारा

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि बढ़ती उम्र के कारण कमर में दर्द होता है. पर हम आपको बता दें कि ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है. कभी-कभी गलत तरीके से उठने-बैठने. चोट, गलत खान-पान के कारण भी कमर में दर्द होने लगता है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके कमर का दर्द ठीक हो सकता है। कैल्शियम की कमी के कारण भी कमर में दर्द हो सकता है. इसलिए आप डेयरी प्रोडक्ट और कैल्शियम से भरपूर आहारों का सेवन करें. नियमित रूप से दो गिलास दूध का सेवन करें। लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं. अगर आप कमर के दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक बोतल में 400 ग्राम बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर, इसमें 1 लीटर कच्ची सूरजमुखी का तेल डाले, और इस बोतल को बंद करके रख दें. इस बोतल को धूप से बचाकर रखें, अब 15 दिनों के बाद इस बोतल से तेल को निकालकर छान लें, और इस तेल से रोजाना सुबह-शाम अपनी कमर की मालिश करें. ऐसा करने से आपकी कमर का दर्द ठीक हो जाएगा। सेंधा नमक के इस्तेमाल से भी कमर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए नियमित रूप से अपने नहाने के प

नीबू कहना किसके लिए फायदेमंद और किसको नही

अक्सर सभी लोग नींबू खाना पसंद करते हैं इतने सारे लोग वजन कम करने के लिए नींबू पानी का सेवन करते हैं या अपने शरीर से विष लेते हैं लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनमें नींबू पानी नहीं खाया जाना चाहिए कई बीमारियों में भी कई दुष्प्रभाव हैं । आज हम यह जान लेंगे कि किसको नींबू नहीं खाना चाहिए  1. पेट में गैस सीने में जलन या दिल की समस्याओं वाले लोगों को नींबू पानी पीना नहीं चाहिए इस वजह से गैस की बढ़ोतरी और नींबू की समस्या में विटामिन सी होता है जो दिल को नुकसान पहुंचा सकता है. 2. पेट में अल्सर होने वाले लोगों को भी नींबू पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए. 3. आइरन की दवा लेने वाले लोगों को नींबू पानी नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आप उसी दिन की दवा लेते हैं और नींबू पानी पीते हैं तो दवा का कोई प्रभाव नहीं होगा. 4. गुर्दे और जिगर की समस्या में नींबू पानी नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि यह शरीर के किसी भी हिस्से में यूरिक एसिड का गाउट बना सकता है. 5. नींबू पानी में साइट्रिक एसिड होता है जो दंत प्रत्यारोपण को कमजोर कर सकता है जो आपके दांतों को ठंडा कर देगा इसलिए इसे नींबू पानी के तुरंत बाद ब्र

सदाबहार से शुगर का सफल इलाज़

क्या आप जानते है कि सदाबहार शुगर की बिमारी के लिए बहुत ही लाभदायक औषधि है। सदाबहार की पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए एंटीबायोटिक होती है  सदाबहार की पत्तियां रक्त में शुगर लेवल को कंट्रोल करती है दोस्तो इसका उपयोग हेल्दी लोग भी कर सकते है इससे इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग होता है।  सदाबहार की पत्तियों का उपयोग हार्ट व हाई ब्लड प्रेशर के रोगी भी कर सकते हैं  सेवन विधि सबसे पहले आप सदाबहार की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें और प्रतिदिन भोजन के बाद आधा ग्राम पाउडर को पानी के साथ लें। आप चाहे तो सदाबहार की पत्तियों का रस भी उपयोग कर सकते हैं।  आप प्रतिदिन पांच ताज़ा पतियों को पानी में बारीक  पीसकर रस निकाले और इसे भोजन करने के बाद उपयोग करें।

स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है किश। जाने क्यों

1 4 फरवरी एक ऐसा दिन है जिसका जिक्र आते ही हर किसी को सिर्फ वेलेंटाइन डे ही याद आता है। 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होने वाले इस मोहब्बत के त्यौहार को लेकर ज्यादातर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। वहीं 14 फरवरी से एक दिन पहले किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। किस डे एक ऐसा मौका होता है जब पार्टनर एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को ना सिर्फ दिखाते हैं। बल्कि वह इससे अपने रिश्ते की डोर को और भी मजबूत कर लेते हैं। किस एक ऐसा एहसास है जिसके बाद हर कोई खुद को दूसरे के लिए काफी स्पेशल फील करने लगता है। किस के जरिए ना सिर्फ आप अपने रोमांस को जाहिर करते हैं बल्कि अपने पार्टनर के प्रति अपनी फीलिंग्स भी दिखाते हैं। वैसे तो वेलेंटाइन डे के सभी दिन हर किसी के लिए खास होते हैं लेकिन किस डे की बात की अलग है। किस एक ऐसी फीलिंग है जिससे आप अपने पार्टनर के दिल के और भी करीब आ जाते हैं। यह एक ऐसा एहसास होता है जो आपके मन को छू जाता है। यह बिना कुछ कहे आपके दिल की फीलिंग्स को बयां कर देता है। हर किसी के लिए उसका पहला किस काफी महत्वपूर्ण होता है। लोग अपने पहले किस को कभी भूल नहीं पाते हैं। किस क

जब बच्चा निगल जाए सिक्का तो घबराए नही बस ये करें

छोटे बच्चों का ध्यान रखना बहुत मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि इनपर हर वक्त नजर रखनी पड़ती है। अगर आपकी नजर हटी तो समझिये दुर्घटना घटी। आपने गौर किया होगा की बच्चों में ये आदत होती है कोई भी चीज उनके हाथ लगी नहीं की वो उसे मुंह में डाल लेते है। नासमझी में कई बार वो ऐसे चीजें खा लेते है जो काफी खतरनाक हो जाती है और इन नन्ही जान पर आफत बन आती है। कई बार देखा गया है बच्चे मेटल के सिक्के आदि खा लेते है जिन्हे निकलना बेहद मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि ये बच्चों की फ़ूड पाइप में फंस जाते है। आज हम आपको एक ऐसा घरेलु उपाय बता रहे है जिससे आप इस समस्या से तुरंत निजात पा सकते है। बच्चे के गले में सिक्का या ऐसी कोई चीज फंस जाए तो सबसे पहले खुद धैर्य न खोये। पहले जानने की कोशिश करे की क्या चीज बच्चे के गले में फंसी है। आपको बच्चे के रोने की आवाज से अंदाजा हो जायेगा की मामला कितना संवेदनशील है। सबसे पहले उसे आगे की तरफ झुकाएं फिर उसके सीने को को एक हाथ से दबाएं और दूसरे हाथ से उसकी पीठ पर 5 से 6 बार ठोक मारे। इस प्रक्रिया के 2 से 3 बार दोहराएं।क्योंकि इससे करने से बच्चे के गले में कफ बनेगा औ

लड़कियाँ क्यो पसंद करती है बैगन जाने आप भी

आज के भाग दौड़ से भरी हुई जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऑफिस की थकान और बढ़ते काम के बीच पुरुष अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते है। जो उनके लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो रही है। जिसके कारण उनकी सेहत दिन प्रतिदिन गिरती रहती है। और उन्हें अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु महिलाएं इस मामले में भी पुरुष से आगे होती है। वो अपनी सेहत के साथ-साथ दुसरो के सेहत का भी ख्याल करती है। बैंगन में पाए जाने वाले पोषक तत्व के कारण दरसअल लड़कियों की पसंदीदा सब्जी बैगन होती है। आपको बता दे कि बैगन बहुत ही पौस्टिक वाली सब्जी होती है। जिसमे बिटामिन सी पाया जाता है। इसके अतिरिक्त एक कप या 82 ग्राम बैंगन में 11 फीसदी फाइबर, 10 फीसदी मैगनीज, 5 प्रतिशत पोटैशियम आदि मिनरल्स,विटामिन्स पाए जाते हैं।  एक रिपोर्ट के अनुसार बैगन में थोड़ी सी शुगर की मात्रा डालकर खाने से आपके शरीर मे होने वाली खून की कमी दूर हो जाती है। यही नही अगर आपके बालों की चमक चली गयी हो। तो बैंगन को पीसकर बालो में लगाने से वो और भी चमकीले हो जाते है। बैंगन से हमें विटामिन, खनिज और पोषक तत्व प्रदान

शुगर की बीमारी जड़ से खत्म कर देगा ये पेड़ का पत्ता।

बदलते ज़माने में हर चीज़ में मिलावट होने लगी है फिर चाहे वो खाने के लिए भोजन हो या पहनने के लिए कपडे हर चीज़ में मिलावट की जाती है और जब मनुष्य के शिरीर में मिलावट वाली चीज़े जाती है तो मनुष्य के शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती है जैसे की पेट दर्द की समस्या, खून की कमी या शुगर की बीमारी हो जाती है और आज हम आपको शुगर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपकी शुगर की बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाएगी। शुगर की बीमारी का मुख्य कारन कोलेस्ट्रॉल है और जब हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने लगती है तब हमारे शरीर में शुगर की बीमारी होती है. शुगर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई सारे लोग बाजार में मिलने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करते है लेकिन उन दवाइयों से कुछ खास असर नहीं होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने जा रहे है जिसका सेवन करके आप अपनी शुगर की बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा प् सकते है। आज हम आपको जिस पत्ती के बारे में बताने जा रहे है ये पत्ती आपको आम के पेड़ पर मिल जाएगी. शुगर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए आम क

शुगर लेवल कंट्रोल करे सेव के सिरके से जाने कैसे आप भी ।

सेब का सिरका हमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। इस में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों को अच्छा करने का कार्य करते हैं। इसके सेवन से शुगर, कॉलेस्ट्रॉल व चेहरे के दाग धब्बे आदि दूर हो जाते हैं। इसके सेवन से वजन भी सरलता से कम हो जाता है। आज हम आपको सेब के सिरके के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। 1- अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं, तो आपके लिए सेब के सिरके का सेवन बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है। इसके सेवन से कैलोरी सरलता से बर्न होती है। अपने वजन को कम करने के लिए एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच सिरके को मिलाकर पियें, आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। 2- सेब के सिरके के सेवन से हमारे बॉडी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं। सिरके में भरपूर मात्रा में एसिटिक एसिड होता है, जो बैक्टीरिया को मारने का कार्य करता है। इसके अतिरिक्त सेब के सिरके के सेवन से पेट के कीड़े भी समाप्त हो जाते हैं, व पाचन क्रिया स्वस्थ रहती हैं। 3- जिन लोगों को शुगर की समस्या है उनके लिए सेब के सिरके का सेवन बहुत लाभकारी ह

गुप्त रोगों का आसन इलाज़ आप भी जाने ।

बहुत से लोगों को गुप्त रोगों की समस्याएं होती है। बचपन की कुछ गलतियां जैसे धूम्रपान करना या कुछ गलत गतिविधियां करना हमारे जीवन पर कुप्रभाव डालती हैं, जिसके कारण जवानी में इनका फल गुप्त रोगों से के रूप में देखने को मिलता है। गुप्त रोगों में शुक्राणुओं की कमी, सफेद पानी आना जैसी समस्याएं होती हैं। ये बहुत ही गंभीर बीमारियां होती हैं, लेकिन इससे पीड़ित व्यक्ति इस बीमारी को छुपा लेता है, और ऐसे में इसके गंभीर परिणाम होते हैं। दोस्तों आज हम आपको ऐसी 2 चीजों के बारे में बताएंगे, जो गुप्त रोगों को जड़ से नष्ट कर देती है। 1) सफेद मूसली-  सफेद पानी आने और रात को थकावट महसूस करने जैसे गुप्त रोगों के लिए सफेद मुसली बहुत ही लाभदायक होती है। इसका सेवन दूध के साथ किया जाता है। सबसे पहले सफेद मूसली को पीसकर उसका पाउडर बना लें। रात को सोने से पहले इसे दूध में उबालकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से ये दोनों बीमारियां जड़ से नष्ट हो जाती हैं। • अश्वगंधा-  बचपन की कुछ गलतियों के कारण पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अश्वगंधा चूर्ण का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस

गोभी का पत्ता है कि बीमारियों का समाधान।

सब्जियों को खानें में जितना स्वाद आता है, उससे कहीं ज्यादा ये आपके हेल्थ के लिए फायदा करती है। जी हां, डॉक्टर भी सलाह देते है कि सब्जियां खूब खानी चाहिए। अरे अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको पत्ता गोभी खाने की सलाह देने वाले है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि हम आपको इसको यूज करने का एक अलग तरीका बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि पत्ता गोभी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है, इससे कई बीमारियों नष्ट हो जाती है। जी हां, यहां आपको पत्ता गोभी खाना नहीं है, बल्कि सिर्फ पत्ते का इस्तेमाल करना है। ब्रेस्ट में दर्द की शिकाय गोभी दो तरह की होती है, लेकिन यहां आपको सिर्फ पत्ता गोभी का इस्तेमाल करना है। यकीन मानिये हम आपको जिस उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, उससे आपकी जिंदगी थोड़ी सी आसान जरूर हो जाएगी बताते चलें कि महिलाओं की लाइफ में रोजाना न जाने कितनी समस्या होती है, जिससे वो खुद हा झेलती है, कभी कभी तो वो इतनी परेशान हो जाती है कि तनावग्रस्त हो जाती है, ऐसे में अगर घर की महिला तनाव में हो तो घर में खुशहाली का माहौल भी नही

देशी वियाग्रा है ये सब्जी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके पति सेक्स में रूचि नहीं दिखा रहे हैं तो उनके अंदर कामोत्तेजना अथवा किसी चीज की कमी हो सकती है। ऐसे में बेड इस दीवार को मिनटों में गिराने के लिए कुछ विशेष उपाय कर सकती हैं... बेडरूम में संतुष्टि पाने और पति को दोबारा रिचार्ज करने के लिए बस उन्हें खाने में एक सब्जी रोजाना खिलाना शुरू करें दें फिर देखें कमाल! जी हां, आपके पति की पौरूष क्षमता बढ़ जाएगी।  इस सब्जी को सलाद या फिर सब्जी बनाकर खिला सकती हैं। चिंता ना करें, दरअसल इस सब्जी का नाम चुकंदर है। अंग्रेजी में इस चुकंदर को बीट रूट कहते हैं। चुकंदर को चाट मसाले के साथ ​अपने पति को खिला सकती हैं। लंच बॉक्स में भी चुकंदर का सलाद देना ना भूलें।  प्रतिदिन बीटरूट खाने से ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है। चुकंदर को चबाकर खाने से ये नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाता है। चुकंदर से गुप्तांगों की ब्लड कोशिकाएं खुल जाती हैं इरेक्शन सही तरह से होता है और सेक्स पावर बढ़ जाता है।