होली के रंग 2 मिनट में साफ करें ऐसे।

भारत में सभी त्योहारों में एक है होली का त्यौहार. होली के पर्व में सभी मस्ती से एक दूसरे पर रंग डालते है जिसे बच्चे से युवा , बूढ़ा इंसान खेलना पसन्द करता है. सभी रंगों से सरोकार यह त्योहार सभी के मन को मोह लेता है. कुछ रंगों में केमिकल्स मिला होता है जिससे आप के शरीर पर बुरा प्रभाव डालते है।
इसी के चलते आजकल की गोरी होली के रंग से डरती हैं. लड़कियों के डर की एक वजह यह भी है कि आजकल मार्केट में कई रंग ऐसे उपलब्ध हैं जिससे काफी मात्रा में रासायनिक मिला रहता है. जिससे रंग आसानी से निकलते नहीं हैं और वह हमारी त्वचा के लिए भी हानिकारक होते हैं.  आज हम आपको कुछ नुस्खें  बताएंगे जिससे आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव नहीं होगा और रंग भी आसानी से निकल जाएगा।
  • नहाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं. त्वचा पर भिगोई हुई मुल्तानी मिट्टी लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें. फिर उसे धो लें. इससे रंग छुड़ाने में काफी मदद मिलेगी.
  • बेसन, मीठा तेल और मलाई को पानी में मिलाकार पेस्ट बना लें. इसे शरीर पर लगा लें और सुखने के बाद धो लें।
  • बेसन या आटे में नींबू का रस डालकर रंग छुड़ा सकते हैं.
  • नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे लगाएं, फिर नहा लें. इससे भी रंग उतर सकता है.
  • खीरे का रस, गुलाब जल और एक चम्मच सिरका पाउडर का पेस्ट बना लें और इससे मुंह धोएं. इससे रंग तो साफ होगा ही त्वचा भी खिल उठेगी.
  • मूली का रस, दूध व बेसन या मैदे कापेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं. इससे भी रंग साफ हो सकता है.
  • यदि किसी ने आपको रासायनिक पदार्थ मिला रंग लगा दिया है और वह निकल नहीं रहा है तो एक कपड़े को केरोसिन में भिगोकर रंग वाले हिस्से पर धीरे-धीरे हल्के हाथ से मसलें. इससे काफी हद तक रंग साफ हो जाएगा.
  • मसूर की दाल, संतरे का छिलका व बादाम का दूध के साथ पेस्ट बनाएं और त्वचा पर लगाएं और धो लें।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा