Posts

Showing posts with the label beauty

चेहरे के पुराने से पुराने दाग खत्म?

कर्इ लाेगाें काे अक्सर पिम्पल्स के कारण या किसी चोट के कारण स्किन पर पड़े दागाें की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाे उनकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। कुछ लाेग इन दागाे काे दूर करने के लिए कर्इ बाजारू प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनके कारण दागाे पर असर नही पड़ता वाे वैसे ही रह जाते हैं। ताे चलिए आज हम आपकाे बताते हैं कि कैसे आप उन दागाें काे दूर कर सकते हैं।  चेहरे के दाग को दूर करने के लिए सबसे पहले नीम के कुछ पत्तों को लें, अब इन पत्तों को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर बारीक़ पीसें, अब एक पैन में थोड़ा सा घी डालकर गर्म करें जब घी अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें नीम के पत्तों के पेस्ट को डालकर अच्छे से गर्म करें। जब इसका रंग काला हो जाये तो इसे आंच से उतारकर ठंडा करें, और फिर इसे अपने दाग पर लगा, हलके हाथो से मसाज करें। ये घरेलू तरीका आपके दागाें काे दूर करने के लिए सबसे बढ़िया आैर असरदार साबित हाेता है।  नियमित रूप से दिन में दो बार इस तरीके का इस्तेमाल कर आप चेहरे के पुराने से पुराना दाग दूर कर सकती हैं। ये आपके लिए बढ़िया आैर बिना किसी साईडिफेकट के काम करेगा।

चेहरे को ऐसे बनाये गोरा।

आजकल के प्रदूषित वातावरण और गलत लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर गन्दगी के कारण चेहरा सांवला पर जाता है| कई लोग अपने चेहरे को गोरा करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोदुक्ट्स का इस्तेमाल सालो से करते आ रहे है| इसके अलावा पार्लर में जाकर कई तरह के ब्यूटी मसाज करवाते है| जिसमे उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते है| लेकिन आज हम जो उपाय बताने जा रहे है उसमे आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और चेहरा बिल्कुल गोरा और चमकदार बन जाएगा| इस नुस्खे को प्रयोग करने के लिए आपको थोड़ा दूध , 8 केसर की पत्तिया और एक चम्मच चन्दन पाउडर चाहिए होगा| अब एक बरतन में दूध को डालकर केसर की पत्तियों को पीसकर डाले फिर उसमे चन्दन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले| अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे| इस उपाय को रोजाना करने से आपको 7 दिनों में अपने चेहरे पर फर्क दिखना शुरू हो जाएगा|

डेंड्रफ करे दूर बालों की चमक बढ़ाये ऐसे

काले घने बाल पाने का सपना हर लड़की देखती है। क्योंकि किसी भी लड़की के काले घने व लहराते बाल उसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते है। पर अगर सही ढंग से बालों की देखभाल ना की जाये तो इससे बालों में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसमें से सबसे मुख्य है डैंड्रफ की समस्या। बालों में डैंड्रफ होने का कारण खुश्की व रूखापन होता है। बालों में डैंड्रफ हो जाने से बाल कमज़ोर हो जाते हैं जिससे वो टूटने लगते हैं। पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीका बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। 1- अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों में शैम्पू करें। व इस बात का ध्यान रखें की आपके बालों से शैम्पू अच्छे से साफ़ हो जाये जिससे डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न न हो। 2- अपने बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का प्रयोग करें ज़्यादा गर्म पानी से बाल धोने से बाल डैमेज है जाते हो व झड़ने लगते है। 3- डैंड्रफ की कठिनाई को दूर करने के लिए नारियल के ऑयल को हल्का गर्म कर लें व फिर इसमें नीबू के रस की कुछ बूंदो को मिलाकर अपने बालों की जड़ो

दो दिन में सारे मस्से गायब। जादू की तरह

कुछ लोगों के चेहरे पर या बॉडी के किसी और हिस्से पर एक छोटा सा मांस टैगनुमा दिखता है जो की गायब नहीं होता। इसे ही मस्सा कहते हैं। चेहरे या गर्दन पर होने के वजह से यह चेहरे की खूबसूरती को ख़त्म कर देता है। ऐसे में कुछ लोगों को यह बिल्कुल अच्छा नही लगता वे हमेशा यही सोचते रहते हैं कि कैसे इसे ख़त्म किया जाये। तो यदि आप भी इस मस्से के वजह से परेशान हैं तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें। आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके को बताऊँगा जिसे अपना कर आप इसे मात्र 3 दिन के अंदर जड़ से ख़त्म कर सकते हैं। तो जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में मैं आपको कोई दस या 20 तरीका नहीं बताने वाला हूँ मस्से को गायब करने का। मैं सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका बताऊँगा जो 20 तरीके के ऊपर भी भारी है। यह एक ऐसा तरीका है जिसे मैंने खुद आजमाया है। इसलिए मैं इतना स्यूर हूँ इस नुस्खे को लेके। तो आइये जानते हैं। सबसे बेस्ट और सटीक तरीका मस्से को गायब करने का हल्दी और चुना है। जी हां दोस्तों सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह एक ऐसा अपनाया गया नुस्खा है जिसे यदि आप अपनाते हैं तो मैं आपको गारंटी देत

कैसी होती है वो महिलाये जिनके ये 5 अंग होते है बड़े साइज के

ऐसा देखा गया है कि कुछ महिलाओं के अंग सामान्य रूप से थोड़े बड़े होते हैं। पुराणों में भी यह बताया गया है कि अगर महिलाओं के शरीर के ये पांच अंग बड़े हो तो वह महिला बड़ी ही भाग्यशाली होती है। आज के इस खबर में हम आपको इनके शरीर के अंगों के अनुसार इनके व्यक्तित्व के बारे में कुछ बातें बताने वाले हैं। इनमें से पहला अंग हैं आंखें। जिन महिलाओं की आंखें बड़ी होती हैं उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह अपने पति से बहुत प्रेम करती हैं और कठिन परिस्थिति में भी अपने पति का साथ नहीं छोड़ती। इनमें से दूसरा अंग है बाल। जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उनके विषय में यह कहा गया है कि वे बड़ी ही भाग्यशाली होती हैं। ऐसी लड़कियां जहां भी जाती है वहां धन की कमी नहीं होती। आपने देखा होगा कि लक्ष्मी जी की तस्वीर में उनके बाल लंबे होते हैं। इसी वजह से लंबे बालों वाली लड़कियों को धन के मामले में बड़ा ही शुभ माना जाता है। इनमें से तीसरा अंग है उंगलियां। लंबी उंगली वाली महिलाओं के बारे में ऐसा कहा जाता है ये बड़ी ही बुद्धिमान होती हैं। इन्हें लिखने का बड़ा शौक होता है। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये

क्या आपकी आंखों के नीचे काले घेरे है तो मिटाने का आसन उपाय

खूबसूरत आंखें किसे पसंद नहीं। हर कोई चाहता है उसकी आंखें आकर्षक और सुंदर हों। आंखों के नीचे पड़े काले दाग उनकी सुंदरता में गृहन लगा देते हैं, जिन्हें हम लोग डार्क सर्कल्स भी कहते है। यह समस्या किसी एक की नहीं, बल्कि इससे बहुत सी लड़कियों को गुजरना पड़ता है। मेकअप के जरिए कुछ समय तो डार्क सर्कल्स को छिपाया जा सकता है, लेकिन हमेशा के लिए इन्हें हटाना मुश्किल है। डार्क सर्कल्स होने के कई कारण है जैसे तनाव, ज्यादा समय तक कम्प्यूटर पर काम करना, बदलता लाइफ स्टाइल आदि। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अच्छी डाइट ली जाए और तनाव आदि से दूर रहा जाए। इसके अलावा आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर भी डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं। नारियल तेल  नारियल तेल अच्छा माइश्चराइजर है। रोज रात को सोने से पहले आंखों के पास नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर सुबह उठते ही इसे पानी से धो दें। मैथी मैथी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखती है। 2 चम्मच मैथी के दानों को पानी में डालकर 3-4 घंटे भिगो दें। फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगा

टूटते बालों की समस्या सिर्फ एक दिन में खत्म

अमरूद और अमरूद के पत्तों में मौजूद अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।इसके अतिरिक्त इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइट्रेटस कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन तथा विटामिन बी भी पाए जाते हैं। त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अमरूद व अमरूद की ताजी पत्तियों का रस फायदेमंद होता है। जानें अमरूद और अमरूद की पत्तियां बालों और स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार से फायदेमंद होती है। बालों और त्वचा के लिए अमरूद अमरूदों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है । यह बालों को दोमुंहा होने से बचाता है । अमरूद, आयरन के अवशोषण में भी सहायक होता है , जो बालों की सेहत के लिए एक महत्वपूर्ण न्यूट्रीएंट है।इसकी पत्‍तियों में भी बहुत सारा पोषण और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।अमरूद में विटामिन ए, बी, सी और पोटैशियम पाया जाता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इससे वक्त से पहले स्किन खराब नहीं होती और झुर्रियां भी दूर होती है। इसे खाया या जा सकता है या कच्चे अमरूद और पत्तियों को स्किन पर लगा भी सकते हैं। इसस

डिलीवरी के बाद पेट पर पड़े निशानों को मिटायें ऐसे

डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं के पेट पर निशान पर जाते है| जो महिलाएं ये सोचकर काफी परेशान रहती है| ये निशान इसलिए पड़ता है, जब महिलाएं गर्भावस्था में रहती है जैसे जैसे महीना बीतता है| पेट में उसी प्रकार से खिचाव होने लगता है| जिसके कारण पेट पर स्ट्रेच मार्क्स का निशान पर जाता है| इसे मिटाने के लिए नियमित रूप से अगर घरेलू उपचार का पालन किया जाए तो इन अनचाहे निशानों से निजात मिल सकती है। त्वचा का खिंचाव सरसों के तेल से मसाज त्वचा का खिंचाव मिटाने के लिए एक प्लेट में सरसों के तेल लें और जहां जहां स्ट्रेच मार्क्स का निशान है वहां पर लगभग 20 मिनट तक मालिश करें| ऐसा दिन में 3 बार करें, ऐसा आपको 5 दिन तक लगातार करना है ,फिर देखें आपके पेट पर पड़े निशान धीरे धीरे एकदम मिट से जायेगा| जैतून के तेल से मसाज जैतून के तेल में कई प्रकार के ऐसे तत्व एवं एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो पेट पर पड़े निशानों 'स्ट्रेच मार्क्स' को दूर करते है| जैतून के तेल में थोड़ा सिरका और पानी अच्छी तरह से मिलाएं| और फिर सोने से पहले स्ट्रेच मार्क्स के निशानों पर लगा लें| ऐसा करने से दाग धीरे धीरे समाप्त हो जायेगा

चेहरा बनाये सूंदर गोरा और सलोना ऐसे

अगर आप अपनी त्वचा को हेल्दी बनाने की सोच रही हैं। और उसके लिए किसी बेहतरीन प्रोडक्ट की तलाश में है। तो आपको विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करना बेहद लाभकारी होगा। विटामिन ई कैप्सूल आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में बड़े ही सस्ते दामों में मिल जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने चेहरे को विटामिन E कैप्सूल के इस्तेमाल से गोरा कर सकती हैं। क्योंकि विटामिन E कैप्सूल में एंटीआक्सीडेंट बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं। जो उम्र बढ़ने की सारी निशानियों को कम कर देते हैं। चेहरे को गोरा बनाने का आसान तरीका आप अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर बड़ी आसानी से कर सकती हैं। विटामिन E आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाता है। और चेहरे पर चमक लाता है। इसके लिए आपको विटामिन E  कैप्सूल को रात में सोते समय बादाम के तेल के साथ मिलाकर अच्छी तरह से अपने चेहरे पर हल्की मसाज करें। इसके अलावा आप अच्छे परिणाम पाने के लिए इस कैप्सूल का इस्तेमाल मॉस्चराइजर या अन्य किसी लोशन के साथ मिलाकर भी कर सकती है।

क्या आपके चेहरे पर झुर्रियां है तो परेशान ना हो। बस ये करो और ठीक

पपीता होठों की झुर्रियों को दूर करता है। इसे इस्तेमाल करने के​ लिए पपीते को एक बॉउल में मैश करें और फिर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इस पेस्ट को होठों पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने के आधे घंटे पर बाद होठ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में होंठों की झुर्रियां गायब होने लगेगी। दालचीनी हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देती है। या ये कह सकते हैं कि दालचीनी एक तरह से औषधीय गुणों से भरपूर है। दालचीनी से होठों की झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है। दालचीनी पाउडर में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर होंठों पर लगाएं। इस मिश्रण को लगाने के करीब 15 मिनट बाद होठ धो लें। कुछ ​ही दिनों में असर आपके सामने होगें। विटामिन-ई का तेल इस्तेमाल कर भी होठोें की झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। विटामिन ई में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो होठों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके तेल में बादाम का तेल मिलाकर भी होंठों पर लगाया जा सकता है। इस मिश्रण से बहुत जल्दी परिणाम दिखने लगते हैं। ऐलोवेरा वाकई में हमारी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। चेहरे की झुर्रियों के साथ ही ऐलोवेरा जैल से होठों की झुर्रियों को भी

लड़कियां अपने गुप्त पार्ट को ऐसे बनाएं गोरा रंग का

कई लोग प्राइवेट पार्ट के कालेपन से भी परेशान रहते हैं और उसे दूर करने के लिए बहुत से उपाय करते रहते हैं। दोस्तों अक्सर ही इस विषय पर लोगों को कम जानकारी होती है इसीलिए आज हम आपके लिए लाये हैं इसी विषय से संबंधित पूर्ण जानकारी। जिसे पढ़कर आप इसे दूर करने के बिना साइड इफ्फेक्ट के नुस्खे जान सकते हैं। कई बार प्राइवेट पार्ट के बालों को अधिक दिनों तक साफ़ ना करने से वहां कि त्वचा काली दिखाई देती है और काली पड़ भी जाती है। ऐसे में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि प्राइवेट पार्ट के बालों को समय समय पर साफ़ करते रहना चाहिए। इससे आपको यहाँ के कालेपन से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही यहाँ पर होने वाली खुजली की समस्या से भी आपको राहत मिलेगी। गर्म पानी हमारे गहरे से गहरे दाग को भी दूर कर सकता है। ऐसे में यदि आप नियमित रूप से अपने प्राइवेट के एरिया को गर्म पानी से साफ़ करते हैं तो वहां का कालापन निश्चित ही साफ़ होने लगेगा। आपको बता दें प्राइवेट पार्ट में कालापन आता ही साफ़ सफाई की कमी के कारण है और दोस्तों आपको इस प्रक्रिया में एक बात का ध्यान रखना है कि पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए। साथ ही ऐसा

ऐसे बनाएं लड़की और लड़के अपने होंठों को गुलाबी

किसी भी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में होठ सुन्दर दिखना सबसे अहम होता हैं। अगर आपके  होठों गुलाबी हे तो आप भी खूबसूरत दिखोगे। अब चाहे लड़का हो या लड़की, कौन नहीं चाहेगा कि उनका चेहरा सुन्दर लगे पर ये तब ही हो सक्था है जब आपके होठ भी सुन्दर दिखे। आप इस प्रोडक्ट से अपने होठो को सुन्दर बना सकते हो।  ये ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो हर घर में आपको आसानी से मिल जाएगा। यकीन मानिए ये आपके होठों पर काफी असरदार रहेगा। बस आपको अपने होठों को लाल और मुलायम बनाए रखने के लिए सबसे पहले थोड़ा सा टूथपेस्ट लेना है और उसे कम से कम दो मिनट तक अपने होठों पर उंगली से मलते रहना है। उसके बाद थोड़ा सा टूथपेस्ट अपने टूथब्रश पर लेकर उसे आधा मिनट तक अपने होठों पर बिल्कुल हलके हाथों से मलना है। ऐसे करने से आपके होठों से पुरानी डेडस्कीन निकल जाएगी। एक हफ्ते में ही आपको इसके रिजल्टस नजर आने लगेंगे।   

क्या आपको अपनी छाती के बाल हटाने है तो अपनाये आसान तरीका

हेयर रिमूवल क्रीम आपके छाती के बालों को हटाने के लिए बहुत ही आसान और फायदेमंद घरेलु उपाय है। छाती के बालों को हटाने के लिए महिलाओं की हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल न करें। इससे उनकी त्वचा के अनुसार बनी क्रीम आपकी त्वचा पर कोई असर नहीं करेगी। छाती के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का कार्य - यह एक जेल और क्रीम जैसा रासायनिक उत्पाद होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा के बालों का प्रोटीन नष्ट हो जाता हैं जिससे आपके छाती के बाल साफ़ होने लगते हैं छाती के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम कहां कहां उपयोगी है - छाती, पैर, हाथ, पीठ, कंधे और बगल के लिए हेयर रिमूवल क्रीम बहुत उपयोगी होती है। हेयर रिमूवल क्रीम को सवेदनशील जगह पर इस्तेमाल न करें। छाती के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम के प्रयोग की अवधि -छाती पर से बाल हटाने के लिए जेल या क्रीम लगाने के बाद आपको 10 से 15 मिनट रुकने की ज़रुरत होती है। तो आपको 30 से 60 तक का समय लग सकता है। छाती के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का मूल्य हेयर रिमूवल क्रीम का मूल्य आपको 60 रुपए से 80 रुपए के बीच पड़ सकता है।छाती के बाल हटाने

आंखों के काजल को फैलने से रोकें ऐसे

आप काले या ग्रे रंग के ऑयशैडो का प्रयोग कर आपके काजल को और उभर सकती हैं, साथ ही त्वचा को कम तैलीय भी बना सकती हैं। इससे काजल में सौम्यता आ जाती है साथ ही आपका काजल दिन भर चलता है।  काजल लगाने के बाद अपनी आँखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगा लें। इससे आपकी त्वचा तैलीय नहीं होगी और काजल भी नहीं फैलेगा।  यदि आपकी पलकें बहुत तैलीय हैं तो आप aपने साथ ब्लॉटिंग पेपर रख सकती हैं। जब भी आपको आपकी पलकें तैलीय लगें ब्लॉटिंग पेपर की मदद से उसे पोच लें।  हमेशा अच्छे ब्रांड का ही काजल खरीदें। आजकल मार्केट में तरह-तरह के विकल्प मौजूद हैं। इसलिए आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं अपने लिए सबसा अच्छा काजल चुनने के। खराब काजल जल्दी फैलते हैं और आँखों के आसपास कला निशान छोड़ जाते हैं। 

चेहरे के पिम्पल गायब हो जाएंगे 4 दिनों में ही

दुनियाँ में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके चेहरे में पिम्पल और दाग रहते हैं। और वो उन्हें साफ़ करने के लिए कई तरह के मेडिकल दवाईयों का प्रयोग करते हैं। लेकिन कई दवाईयां ऐसी होती है जिनके उपयोग से नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलु नुश्खों के बारे में और साथ ही मेडिकल दवाओं के बारे में जिन्हे आप उस कर सकते हैं। घरेलु नुश्खे..... १. चन्दन का लेप बनाकर रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें और सुबह ठन्डे पानी से इसे धो लें। २. पिसी हुयी हल्दी का लेप बनाकर रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें और सुबह ठन्डे पानी से कोई अच्छी सी साबुन के साथ चेहरे को धो लें। हल्दी के उपयोग से आपको चेहरा पीला हो जाता है इसलिए हम आपके साबुन के उपयोग के लिए बता रहे हैं। ३. केले के छिलके से पुरे चेहरे की अच्छी से मालिश करें जिससे आपके चेहरे में निखार आ जायेगा। मेडिकल दवाईयां हर किसी को सुट नहीं करती इसलिये मेडिकल दवाओं का उपयोग आप अपने चिकित्सक से पुछ्कर ही लें। क्लीनसोल जैल नाम की क्रिम् है आप चाहें तो इसका उपयोग कर सकते हैं।

आकर्षक और सेक्सी कूल्हे बनाये ऐसे सब आपको ही देखेंगे

आपको अगर सेक्‍सी और आकर्षक हिप्स पाना है तो उसके लिए योग, व्यायाम और स्ट्रेचिंग एक कारगर उपाय है। साथ ही देशी नुस्खे भी हैं जो आपके लिए सबसे बड़े सहायक होंगे। इसलिए  कूल्हों को सुडौल आकार देने और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए कुछ स्‍ट्रेचिंग जैसे – टॉय सोल्‍जर, फीगर 4 हिप स्‍ट्रेच, बैंडेड चाइड स्‍ट्रेच, डीप स्कवैट आदि कर सकते हैं। लेकिन इनको आज नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। क्‍योंकि ये कूल्‍हों को सेक्‍सी लुक देने में बहुत ही सहायक होते हैं। उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं, जैसे नींबू और शहद जो बहुत ही जरुरी है। क्‍योंकि इनके एक सेवन से ही शरीर की फालतू चर्बी छू मंतर हो जायेगी। साथ ही यह ध्‍यान रखें कि जब भी आपको प्‍यास लगे तो गर्म पानी का सेवन करें। इतना ही नहीं बैठने के काम को कम कर दें क्‍योंकि इससे कूल्हों पर सबसे ज्‍यादा चर्बी होती है।

पीले दांत दो मिनट में चमाचम सफेद

हम घर में अनेक तकनीक के अपनाते हैं दांतो को साफ करने के लिए लेकिन हमारे दांत अच्छे से साफ नहीं हो पाते हैं । इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं 2 मिनट में दांतो को साफ करने की तरकीब । खाने का सोडा -  इसमें अनेक तरह के तत्व होते हैं जो दांत के सफेद करने में मदद कर सकते हैं मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं उपयोग करने की विधि एक चम्मच पानी में एक चम्मच खाने का सोडा मिलाकर टूथपेस्ट के साथ हल्के हाथ से 2 या 3 मिनट बस करने से दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा ।

क्या आपके भी बाल झड़ रहे हैं ये करे फिर आप

अधिकतर युवा बाल सफ़ेद होने व असमय गिरने की समस्या से परेशान हैं। इस समस्या के कारण बहुत से युवा समय से पहले ही ज्यादा उम्र के दिखने लगते हैं। किसी व्यक्ति के बालों का समय से पहले झड़ जाने का रोग गंजापन कहलाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप गंजेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं तो आइये जानते हैं इस बारे में: चुकन्दर के पत्ते:  चुकन्दर के पत्ते के रस से सिर में मालिश करने से गंजेपन का रोग मिट जाता है और सिर में नये बाल आना शुरू हो जाते हैं। बंद जड़ो से नए बाल निकलने लगते है। आंवला:  निम्बू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर उसे सिर पर लगाने से भी सफेद बाल काले हो जाते हैं। अदरक:  अदरक को कद्दूकस कर शहद के रस में मिला लें। इसे बालों पर कम से कम सप्ताह में दो बार नियमित रूप से लगाएं। बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।

बचे रहेंगे सफेद दाढ़ी से रहेगी आपकी काली दाढ़ी हमेशा

लोगों के बाल बहुत कम उम्र में सफेद होने लगते हैं। शरीर में मेलेनिन की कमी से बाल सफेद होने शुरू होते हैं। दाढ़ी के बाल भी इसी वजह से सफेद होते हैं। दाढ़ी के बालों की सफेदी को दूर करने के लिए अधिकांश लोग बाजार में मौजूद केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। इसके कई तरह के दुष्प्रभाव होते हैं। ऐसे में दाढ़ी के बालों को काला रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्याज का रस –  दो चम्मच प्याज के रस को पुदीने की पत्तियों, आधा कटोरी अरहर की दाल, और आलू के साथ पीसकर दाढ़ी के बालों पर लगाएं। इसे दाढ़ी के सफेद बाल काले होते हैं। पपीते के इस्तेमाल से –  आधा कटोरी पपीते को पीस लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें। इसके बाद एक चम्मच एलोवेरा का ताजा जूस इस मिश्रण में डालें और ठीक तरह से मिलाकर दाढ़ी पर लगाएं। इससे दाढ़ी काली रहती है। प्रोटीन लें –  शरीर में प्रोटीन्स और मिनरल्स की कमी न हो तो दाढ़ी के बाल सफेद नहीं होते। इसके लिए दूध, दही, घी, हरी सब्जी, दाल आदि का सेवन करते रहना चाहिए। फिटकरी के इस्तेमाल से-  फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें गुलाबजल मि

एक दम काला कलूटा भी हो जाएगा गोरा।

सांवला रंग भी कम खूबसूरत नहीं लगता है लेकिन अगर त्वचा पर दाग धब्बें न हो और चेहरे पर निखार हो तो आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाता है। आज हम इस आर्टिकल में गोरी त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे के बारे में आपको बतायेंगे तो आइए जानते हैं क्या है वह नुस्खा। आवश्यक सामग्री : बेबी ऑयल, एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन काले रंग​ को गोरा बनाने का घरेलू उपाय: इस नुस्खे को बनाने के लिए एक-एक चम्मच बेबी ऑयल, ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल ले, इन सबको अच्छी तरह से मिक्स करना है उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे अच्छी तरह लगाएं और तब तक वैसे ही रहने दें जब तक यह पूरी तरह से सूख न जाए। ऐसा करने से मिश्रण आपकी त्वचा में अंदर तक चला जायेगा फिर साफ पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इसका प्रयोग दिन में दो बार करें। इस नुस्खे के प्रयोग के बाद आपके सांवले चेहरे पर काफी ग्लो आ जाएगा जिसे​ आप खुद महसूस कर सकते हैं।