बालों को कलर करना है तो ऐसे करे जो देखेगा चोंक जाएगा

आज के समय में स्टाइलिश दिखने के हर कोई बालों पर कलर करना पसंद करता है, लेकिन उसमें मौजूद हानिकारक केमिकल आपके बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालो को कलर करना चाहते हैं तो हिना का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। यह आपके बालों को कलर करने के साथ उसे न्यट्रिशन और ग्रोथ भी प्रदान करता है।
अगर आप बालों को बरगंडी कलर देना चाहती हैं तो हिना में कत्था मिक्स करें। कत्था आपको आसानी से पान की दुकान पर मिल जाएगा। हिना को हमेशा लोहे की कढ़ाही में भिगोएं और जब भी लगाना हो उससे एक रात पहले भिंगो दें। हिना को मिक्स करते वक्त ही इसमें कत्था भी डाल दें जिससे वो पूरी तरह उसमें मिक्स हो जाए। बाद में जब आप इसेे अपने बालों में लगाएंगे तो आपको बेहद प्यारा कलर मिलेगा।
अगर आपको बालों का कलर ब्लैक करना है तो आप पाउडर में आंवला पाउडर और ब्लैक टी मिक्स करें।
वहीं बालों को ब्राउन टोन प्रदान करने के लिए आप मेहंदी पाउडर में काॅफी को मिलाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसका रखें ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों पर कलर अच्छी तरह चढे तो हिना को हमेशा एक रात पहले लोहे की कडाही मंे भिगोएं।
इसके अतिरिक्त 4-5 घंटे रखने के बाद बालों को धोएं लेकिन शैंपू का प्रयोग न करें। बेहतर होगा कि आप एक दिन बाद शैंपू करें जिससे कलर का असर कुछ दिनों तक बना रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा