Posts

मुछ बाली लड़कियां ऐसे हटाएँ अपने बाल हमेशा के लिए बहुत आसान

महिलाओं के अपर लिप के बाल देखने में बडे़ ही भद्दे लगते हैं। अगर यह गहरे और घने हैं तो महिलाएं बिल्‍कुल पुरुषों की तरह दिखने लगती हैं। यही नहीं अगर होंठो पर गहरे रंग की लिपस्‍टिक लगाई जाए तो यह और भी भद्दा लगता है। चेहरे पर अनचाहे बालों को बिल्‍कुल भी नहीं झेलना चाहिये, खासतौर पर तब जब आपके पास ढेर सारे घरेलू उपचार आसानी से उपलब्‍ध हों। यदि चेहरे से अनचाहे बाल गायब हो जाएं, तो चेहरा देखने में और भी सुंदर और साफ सुथरा दिखने लगता है। हम आपको जिन घरेलू उपचारों के बारे में बताएंगे वह आपको बिल्‍कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसे वे लोग भी प्रयोग कर सकते हैं जिनकी त्‍वचा संवेदनशील होती है। तो अब चलिये देखते हैं घर पर किन किन चीज़ों से अपर लिप के बालों को हटाया जा सकता है। बेसन बेसन में ऐसे तत्‍व होते हैं जो डेड स्‍किन को हटाने में मदद करते हैं और होंठो के ऊपरी हिस्‍से के बालों को हटाता भी है। 1 चम्‍मच बेसन लें और उसमें चुटकीभर हल्‍दी और थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को अपपर लिप्‍स पर लगा कर सूखाएं। उसके बाद इसे उंगलियों से स्‍क्रब करें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।

बन गया यन्त्र अब नही हो पायेगा बलात्कार । खतरनाक यन्त्र जाने इसके बारे में

आज के समय में ज्यादातर महिलाये स्वतंत्र होकर ऑफिस या किसी और जगह पर काम करती है । अब इस आधुनिक युग में महिलाएं भी पुरुषो की तरह अपने कैरियर को लेकर मेहनत कर रही है और आगे बढ़ रही है । इसके बावजूद भी उन्हें मानसिक, शारीरिक, बलात्कार और स्त्री द्वेष जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । तो आज हम वायरल ब्रेकिंग्स चैनल के तहत इस संवेदनशील विषय में चर्चा करेंगे । आप को बता दे, उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले की रहने वाली सीनू कुमारी ने एक ऐसा यंत्र बनाया जो की बलात्कार को रोकने के साथ ही उसे पकड़ने में भी मदत करेगा । सीनू कुमारी का कहना है की उसकी इस खोज से बलात्कार जैसी घटनाओ को रोकने में काफी मदद मिलेगी ।इस यंत्र में कैमरा, जीपीएस जैसी खूबिया है, जिसके जरिए महिलाएं सुरक्षित रह सकती है । उनका यह " रेप प्रूफ डिवाइस " अंडरवियर में लगाया जायेगा, जिसमे लगे कॅमेरे के जरिये बलात्कारी का चेहरा साफ-साफ कैप्चर होगा और इसमें लगे बटन के एक क्लिक पर मदत के लिए कॉल भी किया जा सकता है । इसके अलावा इसमें लगे जीपीएस की मदत से परिवार और पुलिस को चेतावनी भी दी जाएगी । इतना ही नहीं इस यंत्

अगर आपको सुंदर बच्चा चाहिए तो गर्भाबस्था में इस चीज का करें सेवन

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को अपने साथ-साथ अपने बच्चे का भी ध्यान रखना चाहिए। और अपने बेबी को कैसे  स्मार्ट और सुंदर  बनाना है, उसके लिए इन चीजों को अपने खाने की लिस्ट में जरुर शामिल करें। गर्भवती महिला को एक दिन में 200 से 300 तक एडिशनल कैलोरी लेनी चाहिए और अंडे में करीब 70 कैलोरी होती है जो मां और बच्चे दोनों को एनर्जी देती है। अंडा प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है। इसमें सेलेनियम, जिंक, विटामिन और कुछ कॉम्प्लेक्स भी शामिल हाेने की वजह से इसे सुपरफूड भी कहा जाता है।अंडे में मौजूद प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड बच्चे के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देते हैं और बच्चे की मानसिक बीमारियां से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं। ताकि उनके दिमाग का बेहतर तरीके से विकास हो सके। अंडा-अपनी डाइट में अंडे को शामिल करना मां और बच्चे दोनो के लिए फायदेमंद है। यूरोपियन फूड सेफ्टी अथोरिटी का मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान दूसरे महीने से अगर गर्भवती महिलाएं इसे अपनी डाइट में शामिल कर लें तो बच्चे का दिमाग और सीखने की क्षमता बढ़ती है।

बर्फ के टुकड़े से चेहरे पर लाएं निखार ऐसे।

गर्मी में बढ़ते तापमान और चढ़ते पारे के बीच राहत के ठंडी चीजों को हर कोई खाना चाहता है,लेकिन बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के ही काम आता है बल्कि इसके इतने सारे सौंदर्य उपयोग हो सकते हैं कि आप सोंच भी नहीं सकती. आपकी सौंदर्य से संबन्‍धित जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा हल कर सकता है। आज हम आपको एक बर्फ के टुकड़े के सारे फायदे बताने जा रहे हैं.जिससे आपकी स्किन गोरी हो सकती है. कील मुंहासे या सन बर्न में कील मुहाँसे तैलीय त्वचा, हार्मोन्स और पेट की गड़बड़ी के कारण हो जाते है. जिनसे छुटकारा पाने के लिये आप न जानें क्या क्या उपया करते हैं. पर ये ठीक नहीं हो पाते.ऐसे में एक मलमल का कपड़ा लीजिये उस में एक बरफ का टुकड़ा डाल कर हलके हाथो से अपने चेहरे पर मालिश कीजिये आप इससे मिलने वाले परिणामों से दंग रह जाएंगे. चेहरे की चरबी को कम करने के लिए मोटे और फूले हुए गाल छोटे बच्चों के ही अच्छे लगते है पर उम्र बढ़ने के साथ साथ face fat भी बढ़ने लगे तो ये मोटापे की निशानी है. कुछ लोग गालों से चर्बी घटाने और फेस को पतला करने के लिए दवा का सेवन करने लगते है पर इस त

अश्वगंधा खाने के गजब फायदे

टी.बी के मरीजों को  अश्वगंधा का सेवन करने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है। इससे टीवी के मरीज को बहुत ही लाभ मिलता है। एव जिन लोगों को सांस संबंधी परेशाानी का सामना करना पड़ता है उसके लिए अश्वगंधा वरदान से भी कम नहीं है। घी एव शहद में अश्वगंधा मिलाकर खाने से खांसी दूर हो जाती है। ज्यादातर लोगों को चेहरे की बहुत समस्याएं होती है यदि वह अश्वगंधा को नियमित रूप से सेवन करते हैं।तो उनके चेहरे पर झुर्रियां पूर्ण रुप से समाप्त हो जाती है यदि किसी व्यक्ति को चरम रोग है तो उस व्यक्ति को सरसों के तेल में अश्वगंधा का चूर्ण मिलाकर मालिश करने से चर्म रोग ठीक हो जाता है।

इन बड़े अंगों बाली महिलाएँ होती है भाग्यशाली ।

भारत के पुराणों में भी महिलाओं के अनेक अंगों का वर्णन मिलता है कई महिलाओं के कुछ ऐसे अंग होते हैं जो सामान्य से ज्यादा बड़े होते हैं । और उन्हें भाग्यशाली कहा जाता है चलिए आज आपको हम बताते हैं महिलाओं के कुछ ऐसे ही अंगों के बारे में जो अगर बड़े हो तो महिलाएं शुभ मानी जाती हैं । पहले नंबर पर आता है बड़ी आंखें जिन महिलाओं की आंखें बड़ी होती है उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करती है । और उन पर भरोसा करती है ऐसी महिलाएं कभी भी अपने पति को धोखा नहीं देती । दूसरे नंबर पर आता है लंबे बाल यह महिलाएं भाग्यशाली मानी जाती है । धन की देवी लक्ष्मी की फोटो अगर कभी आपने देखी हो तो उनके बाल हमेशा लंबे दिखाए जाते हैं । ऐसी महिलाओं से शादी करने वाले इंसान को कभी धन की कमी नहीं होती । तीसरे नंबर पर आता है लंबी उंगलियां यह महिलाएं अक्सर बुद्धिमान कही जाती है । उन्हें लिखने का बहुत शौक होता है चौथे नंबर पर है लंबी नाक लंबी नाक वाली महिलाएं शांत स्वभाव के होती है इसलिए वह हर मुश्किल से शांति से निपटती है । इन महिलाओं का दिमाग काफी तेज चलता है इस खबर में फिलहाल इतना ही आगे भी ऐसे

क्या होता है ब्लड कैंसर जाने खास बातें

ब्लड कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. अधिकतर मरीजों को शुरुआत में यह पता नहीं चलता है. जब तक उन्हें यह पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. इसके रोगी का ब्लड बार बार बदलना पड़ता है. ब्लड कैंसर से पीड़ित रोगी कि जल्दी ही मौत हो जाती है। हमारे ब्लड में हर रोज हजारों डब्ल्यूबीसी का निर्माण होता है और हजारों की संख्या में ही यह नष्ट भी होती है. ब्लड कैंसर होने पर बोन मेरो में कुछ असमान्य कैंसर युक्त डब्ल्यूबीसी का निर्माण हो जाता है. जैसे-जैसे इस की संख्या बढ़ती है वैसे वैसे ब्लड में स्वस्थ डब्ल्यूबीसी की संख्या कम होती रहती है. स्वस्थ डब्ल्यूबीसी की संख्या कम होने पर हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है. ब्लड कैंसर में कैंसर युक्त डब्ल्यूबीसी पूरे शरीर में फैल जाती है. यह सबसे खतरनाक कैंसर होता है. साथ ही इसे फैलने से रोका भी नहीं जा सकता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है. ब्लड कैंसर होने के शुरुआती लक्षण। 1. शरीर में कमजोरी का आना 2. बार-बार नकसीर होना 3. रात को बहुत अधिक पसीना आना 4. बिना कारण के वजन कम होना 5. सर्दी और बुखार साथ-साथ होना 6. लीवर में सूजन होना 7. एनीमिया य

लड़कियों का खतना एक अजीब रिबाज क्या है ये जाने

आज तक जो रिवाज पुरूषो के लिए सुना जा रहा था वही रिवाज़ अब महिलाओं के लिए भी लागु होता चला जा रहा है, जिसके चलते महिलाओं और कम उम्र की बच्चियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आपको बता दें मुस्लिम धर्म के हिसाब से ब्रिटेन में महिलाओं का खतना किया जाता है, जो की आज से नहीं कई सालों से चलता चला आ रहा है जिसके चलते देश में हर साल 20 हजार लड़कियों को खतने का सामना करना पड़ता है।  आपको बता दें इन लड़कियों की उम्र 15 साल से कम होती है। चौकाने की बात तो ये है की इससे जुड़ा अपराध बेहद निजी किस्म का है। महिलाओं का खतना होना सांस्कृतिक रिवायत का हिस्सा है। इसका ज्यादा से ज्यादा चलन अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया में होता है सबसे एहम बात तो यह है की इस रिवाज को परिवार के सम्मान से जोड़कर देखा जाता है, ब्रिटेन में दुनिया के इन इलाकों से आए पहली या दूसरी पीढ़ी के प्रवासियों में इसका खतरा सबसे ज्यादा है, कई बार खतने के बाद भी लड़कियों को इसका दर्द तह उम्र झेलना पड़ता है।  आपको बता दें कि खतने के मामले दर्ज हुए मुकदमे में डॉक्टर को रिहा कर दिया गया है जिसने खतने के रिवाज को बढ़ावा देने का काम शुरू कर

रात को बेड रूम में 1 पत्ता तेजपात का जलाये बस फिर देखे इसका कमाल

आपको तेजपत्ता के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे वैसे तो तेजपत्ता हर घर में उपयोग किया जाता है लेकिन इसका उपयोग खाने के अलावा कहीं नहीं किया जाता होगा पर हम आपको आज एक इसका उपयोग एक ऐसी जगह करने को कहेंगे जिसे करने के बाद आप वाकई में हैरान रह जाएंगे। तो चलिए देर ना करते हुए आपको बताते हैं इसके फायदे। किसी के ऊपर ऑफिस का प्रेशर है तो कोई पढ़ाई की चिंताओं में घिरा है, किसी को रिश्ते निभाने की टेंशन है, किसी के ज़ेहन में हर वक्त बस करियर का ख्याल है तो कोई बस घर के कामों में ही उलझा हुआ है। इस तनाव से मुक्ति पाने के लिए हर इंसान अलग-अलग तरह की कोशिशें करता है, यहां तक कि तनाव से निजात पाने के लिए लोग कईं प्रकार की दवाईयें भी खाते हैं, जिनके चलते वो और कईं दूसरी समस्याओं से घिर जाते हैं। टेंशन की वजह से तो लोगों को रात में नींद भी नहीं आती है, और फिर नींद ना आना भी कईं प्रकार की परेशानियों को जन्म देता है। लेकिन आज हम इस प्रॉब्लम का एक बहुत ही आसान सा सल्यूशन लेकर आए हैं, जी हां, अगर आप हर तरह के तनाव से निजात पा कर रात को चैन और सुकून भरी नींद लेना च

ये ट्रिक अपनाये और फ़ोन को दोगुनी स्पीड से चलाएं इंटरनेट को जाने कैसे

आधुनिक युग में इंटरनेट हरे एक इंसान की जरूरत बन चुका है। वेब क्रांति के इस दौर में भारत जैसे विकासील देशों में शहरों से लेकर गांवों तक के सभी लोगों को इंटरनेट की काफी जरूरत हैं। 3जी, 4जी के आदि होने के बाद अब लोग धीमी इंटरनेट सेवा से भी परेशान हो जाते हैं। कभी-कभी इंटरनेट चलाने में समस्या आती हैं और इंटरनेट का धीमा चलना किसी को पसंद नहीं आता। ऐसी सिचुएशन में आप इंटरनेट को दोष दिए बिना कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे आपका इंटरनेट अच्छी स्पीड से बिना किसी रूकावट के चल सके। इन तीन तरीकों से बढ़ा सकते हैं: * सबसे पहले आपको अपने फोन में "क्लिन मास्टर" डाउनलोड करें, जो सभी जंक फाइल्स को साफ करके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाएगा। इसके अलावा आपको "डीयू स्पीड बूस्टर" भी अपने स्मार्टफॉन में इंस्टॉल करें। यह आपके फॉन के रैम (RAM) को साफ करेगा और कुछ अनावश्यक एप्लिकेशन को चलने से भी रोक देगा। इससे आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन और इंटरनेट दोनों की गति में तेजी आएगी। * अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन निरंतर धीमी गति से चलता है तो आपको अपने फोन की इंटरनेट सेटिंग चेक करने की जरूरत होती है। अपने फो