Posts

Pragnency में ये दबा कभी भी न खाए ।

अभी हाल ही में हुए एक शोध में यह दावा किया गया हैं कि गर्भावस्था में पेनकिलर के सेवन से आपका होने वाला बच्चा नपुंसक हो सकता हैं। गर्भावस्था के दौरान इबुप्रोफेन और पैरासिटामॉल जैसी मेडिसिन खाना बेहद ही नुकसानदायक हो सकता हैं। इन दवाओं के इस्तेमाल से गर्भवती महिला की प्रजनन क्षमता तो कमजोर होती है इसके अलावा अजन्मे बच्चे की फर्टिलिटी पर भी बहुत असर पड़ता है। अध्ययनकर्ता ने कहा कि गर्भवती होने के दौरान पेनकिलर के इस्तेमाल से बेबी विकलांग हो सकता हैं। जो महिलाये इस दौरान पेनकिलर का सेवन करती हैं उन महिलाओं में जल्द मेनोपॉज का खतरा भी रहता है। दर्द की दवाएं अंडाशय में अंडों का उत्पादन तेजी से करने लगती हैं। जब अंडाशय खाली हो जाता है तो मेनोपॉज का खतरा बढ़ जाता है। शोध के अनुसार हर तीन में एक महिला खाती हैं पेनकिलर- ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने इस पर शोध किया जिस के बाद उन्होंने कहा कि इन दवाओं के सेवन से गर्भवती महिलाओं को बचना चाहिए। हां अगर दर्द बर्दास्त से बाहर हैं तो इस स्थिति में पैरासिटामॉल ली जा सकती है लेकिन उसके अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए। अमेरिका में एक अन

सफेद बाल ऐसे करें काले देशी तरीका

बहुत से लोग अपने सफेद बालो लेकर परेशान रहते है। क्योंकि बहुत से लोग अनेक बीमारीयो से पीड़ित रहते हैं। जिसके कारण शरीर मे आयरन, विटामिन और मिनरल्स के कमी के कारण समय से पहले ही बाल सफेद हो जा रहे है। बहुत से लोग अपने बालो को काला करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जो बालो को और भी कमजोर बनाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा लेकर आये है जिसके इस्तेमाल से सिर्फ 7 दिन मे आपके सफेद बाल जड़ से काले हो जायेगे। तो आइए जानते है क्या है वह नुस्खा- नारियल का तेल और कड़ी पत्ता सफेद बालो को काला करने का घरेलू नुस्खाः सबसे पहले आप 10 से 12 कड़ी पत्ता बाजार से खरीद लें। अब इसे धोकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट की तरह तैयार कर लें। उसके बाद 10 से 15 ग्राम नारियल का तेल मिलाकर मिलाकर इसे धीमी आंच पर पकाएं। लगभग 5 मिनट के बाद आंच बंद कर दे। अब रोजाना नहाने के एक घंटे पहले इसे अपने बालो के जड़ो मे अच्छी तरह लगाएं फिर स्नान कर लें। इसका उपयोग लगातार 7 दिन तक करने से आपके बाल जड़ से काले होने लगेंगे।

ऐसे में न करें भूल कर भी सेक्स।

यदि दोनों पार्टनर में से एक या दोनों शारीरिक तौर पर बीमार हो यदि आपका पार्टनर शारीरिक तौर पर बीमार है, जैसे कि पेट में दर्द, पीठ दर्द या प्राइवेट पार्ट में दर्द हो तो शरीर संबंध बनाने से परहेज करें | यदि दोनों पार्टनर में से किसी एक की हाल ही में सर्जरी हुई हो जैसे कि प्रेगनेंसी के तुरंत बाद , हार्ट सर्जरी या कोई अन्य सर्जरी के तुरंत बाद बिना डॉक्टर की सलाह के संबंध बनाने से परहेज करें | यदि दोनों में से एक पार्टनर एसटीडी यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारी का शिकार हो जैसे कि एड्स या संक्रमण आदि से बचाव के लिए परहेज जरूरी है | यदि पार्टनर मानसिक रूप से अस्वस्थ हो या डिप्रेशन का शिकार हो तो शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करें. कुछ लोगों का मानना है कि संबंध बनाने से तनाव कम होता है परंतु अगर पार्टनर की सहमति ना हो और तनाव से ग्रस्त हो तो पार्टनर और ज्यादा तनाव का शिकार हो सकता है | दोनों में से एक को इन्फेक्शन हो जैसे, कि लेटेक्स एलर्जी ऐसे में संबंध बनाने से यह और फैलती हैहो सकता है, कि यह आपके पार्टनर को भी हो जाए तो इस से परहेज करें डॉक्टर की सलाह जरूरी है |

सेक्स करना क्यो जरूरी है ?

सम्भोग करना इंसान की सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है. सेक्स करना मानव जीवन के लिए वाकई बहुत ज़रूरी  है. क्योंकि बिना सेक्स के मानो जीवन रुक सा जाएगा, इसी के साथ-साथ ऐसा लगेगा मानों सृष्टि भी रुक सी गई है. बात किसी भी समाज की हो या किसी भी धर्म की, सेक्स को कभी गलत नहीं बताया गया है. जब सारी चीज़ें आपके विरूद्ध हो जाती है और समस्याएं आने लगती हैं, तब सेक्स आपके लिए एक दवा का काम करता है जो धीरे-धीरे नशा सा बन जाता है. दुनिया में हर चीज़ सीखने के बाद ही आती है, लेकिन सम्भोग एक ऐसी चीज़ है जो बिना सीखे आती है. बिना सेक्स किये क्या जीवन का कोई मोल नहीं है. आइये जानते हैं कि सम्भोग क्यों किया जाता है और वह कितना ज़रूरी होता है. यह बात सौ प्रतिशत सच है कि सम्भोग करने से इंसान की कई साड़ी बीमारियां ख़त्म हो जाती हैं. यकीन मानिये जब भी मनुष्य सम्भोग करता है, उस समय उसका हरेक अंग हरकत में रहता है और काम करता है. इसीलिए यदि इंसान को स्वस्थ्य रहना है तो उसे लगातार सेक्स करते रहना चाहिए. कई लोग सेक्स को एक मनोरंजन की तरह ट्रीट करते है और करना भी चाहिए. सेक्स कोई चिंता या तनाव का विषय नहीं है, इसीलिए

ऐसे पुरषों को ज्यादा पसंद करती है महिलाएं

आप किसी के लिए प्रेम की भावना रखते हैं या किसी को पसंद करते हैं तो उसे प्रोपोज़ करने से पहले कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें। यदि आप इससे चूक जाते हैं तो ज़ाहिर है आपकी पार्टनर की रुची आप में ज्यादा नहीं रह पाएगी। हाल ही में हुई एक रिसर्च के माध्यम से यह पता चला है कि स्त्रियों को जो वस्तु सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है, वो है पुरुषों की फिट व टोंड बॉडी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि लम्बी कद-काठी वटोंड बॉडी वाले पुरुषों पर महिलाएं लट्टू हो जाती हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने से ज्यादा आयु के पुरुषों के साथ रहना बेहतर समझती हैं। 70 फीसदी स्त्रियों ने यही राय रखी है कि उन्हें अपने पार्टनर की फिट व टोंड बॉडी ही आकर्षित करती है। इस अध्ययन में कई तरह के खुलासे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाएं शारीरिक तौर से कमज़ोर पुरुषों को भी नकार देती हैं।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो पुरुष बिलकुल फिट, ठीक-ठाक व दिखने में सही है, महिलाएं उन्हें एक बार में पसंद कर लें। दरअसल, अंदर की बात यह है कि स्त्रियों को ज़रूरत से ज्यादा कमज़ोर या ज़रूरत से मस्क्युलर पुर

नापुंसकता से मुक्ति पाये और ले संभोग के पूरा मजा

नपुंसकता में इन्सान का अंग बहुत ही कमजोर हो जाता है। इसके साथ ही उसके बीज में शक्राणुओं की कमीं हो जाती है या फिर बिलकुल खत्म हो जाते हैं। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी को कभी संतुष्ट नहीं कर पाता है ,और हर समय उलझन में रहने लगता है। कभी -कभी व्यक्ति डिप्रेशन में भी चला जाता है। जिसके कारण उसका शरीर बहुत ही दुर्बल हो जाता है। चेहरे की रौनक और उसका तेज खत्म हो जाता है। नपुंसकता के मुख्य कारण अगर व्यक्ति लगातार किसी उलझन में रहता है और बहुत चिंता करता है तो इस रोग का शिकार हो जाता है। दिल की बीमारियों के कारण भी ये समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलाबा ज्यादा धूम्रपान करने से ,नशा करने से से भी ये रोग हो जाता है। नपुंसकता का देशी उपचार इसके उपचार के लिए आपको मूली के बीज लेने है और एक उबला हुआ अंडा लेना है। जो लोग अंडा नहीं खाते वो इसकी जगह मिश्री का प्रयोग कर सकते हैं ,अगर मिश्री से भी किसी को समस्या है ,तो आप सिर मूली के बीजों का ही उपयोग कर सकते हैं। आप मूली के 5 ग्राम बीजों को अच्छी तरह से पीस लें ,और इन पिसे हुए बीजों को एक अंडे के साथ सुबह को खाना है। इसको खाने क

अनचाहा गर्भ से मुक्ति पाने के आसन तरीके।

प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी खुशी का कारण होती है लेकिन अगर यह प्रेगनेंसी बिना तैयारी के आ जाए तो परेशानी का कारण बन जाती है। अगर आपके साथ भी यह स्थिति है आ गयी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अन्य तरीकों के अलावा कुछ घरेलू उपाय भी है जिनकी मदद से 1 से 3 महीने का गर्भ गिराया जा सकता है। लेकिन हर स्थिति में ऐसा जरुरी नहीं की घरेलू तरीको का इस्तेमाल करके अनचाहा गर्भ गिर जाए। पहले या दुसरे हफ्ते की प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग हो जाने पर यह साफ़ हो जाता है की आपका गर्भपात हो गया है। लेकिन इस स्थिति में भी डॉक्टर से परामर्श लेना जरुरी होता है। इसके अतिरिक्त आजकल दो महीने तक की प्रेगनेंसी से निजात पाने के लिए एबॉर्शन पिल्स भी मौजूद है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इनका इस्तेमाल करने से पूर्व एक बार डॉक्टर से राय ले लेनी चाहिए। लेकिन अगर आपका गर्भ तीन महीने का हो गया है तो इससे निजात पाने के लिए आपको डॉक्टर द्वारा बताएं गए ट्रीटमेंट ही करवाने होंगे। क्योंकि इस स्थिति में अगर आप घरेलू उपाय का इस्तेमाल करती है तो ब्लीडिंग तो हो जाती है लेकिन सही तरीके से गर्भपात

मटके का पानी पियें और रहे स्वस्थ। जाने फायदे।

1.मिटटी में अशुद्धियों को शुद्ध करने का गुण होता है। जिसकी वजह से यह सभी विषैले पदार्थ सोख लेती है। इसके अलावा यह पानी में सभी जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्वों को मिलाने का काम भी करती हैं। जिसकी वजह से पानी का सही तापमान बना रहता है, ना बहुत अधिक ठंडा ना गर्म। 2.नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से इम्युनिटी अच्छी होती है। प्लास्टिक की बोतल में पानी भरकर रखने से उसमें प्लास्टिक की अशुद्धियां इकट्ठी हो जाती हैं जिसकी वजह से पानी अशुद्ध हो जाता है। खास बात यह है कि घड़े में पानी स्टोर करके पीने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी बढ़ जाता है। 3.घड़े की मिट्टी में मौजूद क्षारीय (एल्कलाइन) गुण उसमे रखे पानी में मिल जाते हैं। क्षारीय पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित पीएच संतुलन को भी मेंटेन रखता है। इस पानी को पीने से एसिडिटी ठीक होने के साथ पेट के दर्द में भी राहत मिलती हैं। 

क्या आप जानते है कटहल खाने के चमत्कारी फायदे।

संसार के सबसे बड़े फलों में से एक कटहल का फल जो आपके स्वाद के साथ आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखता है। कटहल से न सिर्फ सब्जी बल्कि इसके आचार और पकोड़े भी बनाए जाते हैं। कटहल में कई प्रकार के ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाए रखते हैं। विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिक रहित कटहल में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। आज हम आपको कटहल के ऐसे 7 फायदे बताएंगे, जिसे पढ़ कर आप भी इसे खाना शुरू कर देंगे। एनीमिया कटहल में विटामिन ई और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को काफी अधिक बढ़ा देता है। कटहल में आयरन तत्व भी मौजूद होता है, जो हमें एनीमिया से बचाए रखता है। मुंह के छाले मुंह में छाले हो, तो कटहल की कच्ची पत्ती चबाकर थूकिये, मुंह के छाले ठीक हो जायेंगे। दिल हृदय के लिए कटहल बेहद फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम पाया जाता है। जो कि दिल की हर समस्या को दूर करता है। साथ ही आपके बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है। अस्थमा कटहल के साथ-साथ उसकी जड़े भी काफी लाभकारी होती

शरीर की कोई भी ब्लॉक नस हो 10 दिन में खोल देगा ये नुख्सा

हम आपको बताएंगे कभी सिर से पैर तक शरीर की कोई भी नस ब्लॉक को खोलने का घरेलू उपाय तो यह नुस्खा इतना जबरदस्त है कि कुछ ही समय में आपके शरीर की वो नस पहले की तरह काम करने लग जाएगी तो चलिए जान लेते हैं। इस नुस्खे को बनाने के लिए दो जरूरी सामग्री है। 1 ग्राम दालचीनी 10 ग्राम काली मिर्च साबुत 10 ग्राम तेज पत्ता 10 ग्राम मगज 10 ग्राम मिश्री 10 ग्राम अखरोट गिरी 10 ग्राम अलसी  इसमें से ज्यादातर सामग्री आपको आपके घर पर ही मिल जाएगी और जो ना मिले वह आपको पंसारी के पास उपलब्ध आसानी से हो जाएगी इन सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह महीन पीस लें, और पीसने के बाद इसकी 10-10 ग्राम की छह पुड़िया बनाकर रख ले। सेवन की विधि इसकी एक पुड़िया का सेवन आपको रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ ही करना होगा इस पुडिया को खाने के बाद आपको एक से डेढ़ घंटे तक कुछ भी खाना पीना नहीं है। तभी यह नुस्खा असर दिखा पाएगा और मात्र 6 दिनों में ही आपके शरीर की कैसी भी नस ब्लॉक हो यह नुस्खा उसे खोल देगा और आप पहले की तरह जवान और तंदुरुस्त बन जाएंगे। अगर आप लोगों की नस ब्लॉक को ज्यादा समय हो गय