शादी पार्टी में सबको जलन पैदा करनी है तो ऐसे तैयार हो के जाए

शादी में जाते वक्त हमारा सबसे अधिक ध्यान इस बात पर होता है कि हम क्या पहनेंगे? हेयर स्टाइल और मेकअप को लेकर बड़ा ही कैजुअल रवैया होता है हमारा। लेकिन अगर इन छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बार शादी में सबकी नजरें बस आप पर ही टिकी रहेंगी...
- महिलाएं व लड़कियां सबसे अधिक समय अपने कपड़ों के चयन में लगाती हैं। ऐसा न करें। मेकअप और हेयरस्टाइल को भी समय दें क्योंकि जब तक आपका मेकअप और हेयरस्टाइल सही नहीं होगा तब तक आपका लुक पूरा नहीं होगा।
- शादी के फंक्शन में और दिनों से अलग दिखना चाहती हैं तो पारंपरिक कपड़े पहनें। जैसे साड़ी, सूट या कोई भी एथनिक वियर। वह भी पूरे देसी अंदाज में। आजकल सब पर मॉर्डन बनने का भूत सवार है तो क्यों न कुछ अलग किया जाए!
- अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप करें। एथनिक कपड़ों के साथ मेकअप भी थोड़ा हेवी करें। ...और हां कपड़ों पर अगर हैवी वर्क है तो जूलरी भी भारी-भरकम बिल्कुल न पहनें।
- अगर शादी रात की है तो डार्क मेकअप करें और अगर शादी दिन की है तो मेकअप थोड़ा लाइट रखें। मेकअप के पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
- अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट हैं तो आप फाउंडेशन के साथ-साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें।
- लिपस्टिक और आईशैडो ड्रेस को कॉम्पिलमेंट करता हुआ लगाएं। आंखों पर मस्कारा लगाएं। आप लिक्विड काजल की जगह पेंसिलवाला काजल भी यूज़ कर सकती हैं।
- अगर आपकी ड्रेस हैवी है तो लिक्विड काजल का इस्तेमाल करें और मस्कारा लगाएं। साथ ही लिपस्टिक और आई शेड्स डार्क कलर के यूज़ करें। चाहें तो होठों के लिए लिक्विड लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा