टूथपेस्ट के अनेक फायदे जाने जो है अनोखे

अब आम लोग आमतौर पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांत साफ करने के लिए करते हैं | क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल और भी कई तरीकों से किया जा सकता है, जो आपके सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होगा | टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों के सफाई के अलावा भी कई तरह से किया जा सकता है और यह कारगर भी होता है | तो चलिए इसके और भी कई फायदे जानते हैं |
जलने पर ठंडक
अगर आपके शरीर पर कहीं जल गया है और आपको जलन महसूस हो रही है तो टूथपेस्ट से आप ठंडक पा सकते हैं | इसके लिए आप जले वाले स्थान पर टूथपेस्ट का लेप लगा दें | इससे एक और भी फायदा होता है कि इससे फफोले नहीं पड़ते हैं |
मुहासे की समस्या से दिलाता है छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर मुहासे कि समस्या है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर होगा | इसके लिए आप रात में सोते वक्त अपने चेहरे में टूथपेस्ट को अप्लाई कर दें और सुबह होने पर धों दें | इससे आपके चेहरे में मौजूद आयल टूथपेस्ट सोख लेगा और आपको मुहासे से राहत मिल सकेगी |
दाग खत्म करता है
अगर आपके कपड़े में लिपस्टिक का दाग लग गया है तो इससे आप आसानी से छुड़ा सकते है | इसके खातिर आप दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट लगा दें और कुछ देर तक लगा रहने दें और फिर धो दें |
चाय का निशान
कई दफा देखा जाता है कि टेबल पर चाय या कॉफ़ी की वजह से एक जोरदार निशान बन जाता है जिसे मिटाने के लिए तमाम कॉलिन जैसी कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है | अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है तो टूथपेस्ट लगाकर आप टेबल को आसानी से साफ़ कर सकते है |
त्वचा की कई समस्याओं में लाभदायक
अगर अप टूथपेस्ट का नीबू के साथ facepack बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करते है तो इससे आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है | इससे आपके चेहरे में निखार आता है और चेहरे का कालापन दूर होता है | सबसे बड़ी बात यह है कि इससे आपकी झुलसी हुई स्किन सॉफ्ट हो जाती है और ग्लोविंग बन जाती है और इसके अलावा भी झुररियाँ, डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा पाने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल facepack के तौर पर किया जा सकता है |
गहना साफ़ करता है
धुल,मिटटी और भी कई कारणों की वजह से आपके गहने में कालापन छा जाता है | इसे आप टूथपेस्ट की मदद से साफ़ कर सकते हैं | इसके लिए आप टूथपेस्ट को ब्रश में लगाकार गहनों की सफाई करें |
Bottle साफ़ करने के लिए
आपके बच्चों का बोतल कभी-कभी एक अजीब सी महक देने लगता है | ऐसे में टूथपेस्ट की मदद से आप अपने बोतल साफ़ कर सकते हैं और महक को गायब कर सकते हैं | इससे आपका बोतल भी साफ़ हो जाएगा और कोई रिएक्शन भी नहीं होगा |

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा