शराब फायदेमंद है या नुक्शान्दायक

विशेषज्ञों ने शराब को जहा फायदेमंद बताया है| वही इसका शरीर पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है| लंदन में हुए एक शोध में यह पाया गया कि थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन सेहत और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद होता है। थोड़ी मात्रा में शराब पीने के बाद आदमी आसानी से दिमागी पहेलियां हल कर देता है। वैज्ञानिकों के अनुसार बिना शराब पीये हुए लोगों की तुलना में कम मात्रा में शराब पीने लोगों का दिमाग ज्यादा सक्रिय हो जाता है। एल्कोहल की बजाए बीयर पीने वालों का दिमाग आम लोगों की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा सक्रिय हो जाता है। इसके अलावा हम सब जानते है की शराब हमारे लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है|
हम रोजाना ही समाचार पत्रो या फिर टेलीविज़न के जरिये जानते है की शराब जानलेवा होने के साथ-साथ आंतरिक कलह की वजह भी बनता है| शराब शरीर को जितना फायदा पहुंचती है उससे कही ज्यादा जानलेवा  साबित होती है| शराब की वजह से समाज में अपराध बढ़ते है| कहि बार तो लोग शराब पीकर एक दूसरे की जान तक ले लेते है| शराब की लत इंसान को बर्बाद तो करती ही है साथ ही यह शरीर को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचाती है | शराब पिने वाले व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता काम हो जाती है तथा साथ ही लीवर किडनी तथा हार्ट संबंधी  परेशानिया होने लगती है|   एक सर्वे के अनुसार सात हजार पुरुषों और महिलाओं पर दस साल तक किए गए सर्वे में पाया गया की जो लोग नियमित रूप से शराब पीते हैं उनके मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आई।
सर्वे में यह भी पाया गया कि जो लोग रोजाना डेढ़ पिंट या डेढ़ ग्लास वाइन पिटे है उनको आम तौर पर स्वास्थ्य की समस्या नहीं पाई गई। साथ में यह भी देखा गया कि 60 की उम्र के वैसे लोग जो अधिक मात्र में शराब का सेवन करते थे उनकी याददाश्त 70 की उम्र के ज्यादा के लोगों की तरह हो गई थी। इस सर्वे में शामिल लोगों को तब शामिल किया गया था जब उनकी उम्र 56 साल की थी और लगभग दस साल के बाद उनकी मौत हो गई, शराब पिने से जितना फायदा है उससे ज्यादा कही नुकसान है| यह इंसान के शरीर, दिमाग के साथ  आतंरिक अंगो को भी प्रभावित करता है| अत: शराब से होने वाले नुकसान को समझे और सोच समझकर इसका सेवन करे|

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा