नया मोबाइल खरीदने से पहले जान ले ये बाते नही तो पछताओगे बाद में

फीचर स्मार्टफोन की आज  में एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन लेना हर कोई चाहता है। लेकिन मोबाइल को लेकर पूरी जानकारी न होने के कारण आप बेकार स्मार्टफोन ले लेते है, और बाद में पछताते है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है। कि कभी भी आप नया स्मार्टफोन ले तो उनमे क्या क्या होना जरुरी है। क्योकि कोई भी व्यक्ति अपना नया मोबाइल बेकार क़्वालिटी का लेना पसंद नहीं करेगा। सबसे पहले आपको देखना चाहिए कि आपका अपना बजट कितना है।
अगर आपका बजट कम हैं, तो  भी आप ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते है।किसी भी स्मार्टफोन का  मुख्य भाग उसका प्रोसेसर होता है। अगर मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा नहीं होगा, तो आपका मोबाइल हैंग या फिर बार-बार हीटअप होगा। प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्रैगन से अच्छा अभी तक कोई भी प्रोसेसर नहीं है।आप कम से कम 1 जी बी रैम वाला फ़ोन ले क्योकि किसी भी फ़ोन में उसकी मुख्य भूमिका उस फ़ोन का रैम निभाती है। किसी भी टास्क को खोलने से लेकर बंद करने तक का काम रैम करती है। तीसरी मुख्य चीज है, कैमरा आप जब भी कोई मोबाइल लेते है। तो उस मोबाइल के कैमरा की क्षमता मेगापिक्सल में की जाती है। आप कम से कम 5 मेगापिक्सल का कैमरा से लेस स्मार्टफोन ले।
चौथी चीज है बैटरी क्षमता किसी भी मोबाइल की बैटरी क्षमता उस मोबाइल के परफॉरमेंस को दिखाती है। क्योकि अगर आपको बार बार अपना मोबाइल चार्ज करना पड़ेगा, तो आपको खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कम से कम स्मार्टफोन में 3000 एम ए एच की बैटरी क्षमता होनी जरुरी है। अब आखिरी चीज है, उस मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम अगर आप एंड्राइड मोबाइल ले रहे है, तो आप कम से कम किटकैट वर्जन का होना  जरुरी है। विंडो फ़ोन में लेटेस्ट विंडो वाला फ़ोन ही ले।किसी भी कंपनी का  फ़ोन लेने से पूर्व उस कंपनी के सर्विस सेंटर की सर्विस का जानना जरूरी हैं।जिससे आपको  भविष्य में कोई परेशानी न हों।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा