डिलीट किये फ़ोटो ऐसे करें रिकवर।

फोन में सेव की हुई फ़ोटोज़ कई बार गलती से तो कई बार वायरस के कारण डिलीट हो जाती हैं। फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फ़ोटोज़ को रिकवर करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको बताने जा रहा है कैसे फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फ़ोटोज़ को वापस लाया जाए।
डिलीट हो चुकी फ़ोटोज़ को रिकवर करने के लिए सबसे पहले ये पता करना जरूरी है कि फोटोज फोन मेमोरी में सेव थी या फिर मेमोरी कार्ड में।

मेमोरी कार्ड की फोटोज डिलीट करने पर असल में यूजर्स से हाइड कर दी जाती हैं। इन फोटोज को तब रिकवर करना बहुत मुश्किल होगा जब कार्ड फॉर्मेट हो चुका हो, तब आपको अपनी फ़ोटोज़ प्राप्त करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी पड़ेगी लेकिन यदि कार्ड कार्ड फॉर्मेट ना हुआ हो तो आप स्वयं भी अपनी फ़ोटोज़ रिकवर कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने कार्ड को कम्प्यूटर से कनेक्ट कर पूरे कार्ड का बैकअप ले लें। ऐसे में अगर रिकवरी के दौरान कार्ड में कोई फाइल करप्ट हो जाए तो भी यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
अगर फोटोज फोन मेमोरी में सेव थीं तो फोन से नई फोटोज खींचना बंद कर दें। डिलीट हो चुकी फोटोज ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा हाइड कर दी जाती हैं और उनकी जगह नई फोटो ले लेती है। ऐसे में अगर आप नई फोटो सेव करेंगे तो पुरानी अपने आप हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी। इसके अलावा, कई बार फोन मेमोरी में बाकी फाइल्स भी हाइड हुई फोटोज की जगह ले लेती हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए फोटो रिकवरी मुश्किल हो जाती है। इसलिए बेहतर है कि जब तक रिकवरी पूरी ना हो। कोई मैसेज, कॉन्टैक्ट या फाइल फोन मेमोरी में सेव ना करें।
रिकवरी सॉफ्टवेयर
फोन से फोटोज रिकवर करने के लिए आपको एडिश्नल फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। वैसे फोन के रूट लेवल में जाकर भी फाइल्स रीकवर की जा सकती हैं, लेकिन उस तरीके को सिर्फ प्रोफेशनल प्रोग्रामर ही ठीक तरह से कर पाएंगे। उसके लिए तकनीकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आसान तरीका है थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना। इस काम के लिए ज्यादातर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
कहां मिलेगा सॉफ्टवेयर :
Asoftech Photo Recovery को http://www.asoftech.com/apr/ इस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड कर इन्स्टॉल कर लें। इसके बाद फोन के मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट करें।
ये सॉफ्टवेयर  FAT 12, FAT 16, FAT 32 और NTFS फाइल सिस्टम पर काम करता है। इसलिए आपका ऑपरेटिंग सिस्टम चाहें विंडोज का कोई भी वर्जन हो। ये सॉफ्टवेयर काम करेगा।
अगर फोटोज फोन मेमोरी में सेव थीं तो उसके लिए फोन को यूएसबी केबल की मदद से कम्प्यूटर से कनेक्ट करें। आम तौर पर कम्प्यूटर में फोन या मेमोरी कार्ड ड्राइव G या H के नाम से माई कम्प्यूटर में दिखता है। अब Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर पर क्लिक कीजिए और प्रोग्राम के स्टार्ट होते ही जिस भी ड्राइव के नाम से फोन कम्प्यूटर में दिखाई दे रहा है उसे सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद फोन की स्कैनिंग अपने आप शुरू हो जाएगी।
रिकवर करें फोटोज :
जब सॉफ्टवेयर की मदद से फोन की पूरी स्कैनिंग हो जाएगी तो सॉफ्टवेयर रिकवर की जा सकने वाली फोटोज की लिस्ट यूजर को दिखाएगा। इस लिस्ट में दी गई जितनी भी फोटोज को यूजर रिकवर करना चाहे उन्हें सिलेक्ट कर ‘Recover’ ऑप्शन पर क्लिक कर दे। सारी फोटोज वापस फोन में सेव हो जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा