क्या है काला धागा बांधने का मतलब।

भले ही आज साइंस ने काफी तरक्की कर ली है। हमारे आस-पास का बहुत कुछ बदल चुका है। लेकिन फिर भी हमारे बड़े बुजुर्ग हमारे लिए किसी-ना-किसी बात काे लेकर चिंतित रहते हैं। जिनका ये कहना हाेता है कि किसी भी शुभ कार्य में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्यूंकि काले कपड़े से चारों को नकारात्मकता फ़ैल जाती है। बुरी नजर से बचने के लिए काले रंग की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे काला टीका, काला धागा या फिर काले तिल। छोटे हो या बड़े हर किसी को बुरी नजर से बचाने के लिए उन्हें काला धागा बांधा जाता है। लेकिन आज हम यहां आपकाे काला धागा बांधने के शुभ आैर महत्वपूर्ण लाभ बताने वाले हैं। ताे आइए जाने इसके बारे में कुछ खास बातें।यही नही बल्कि बता दें कि काला धागा बांधने के पीछे कर्इ वैज्ञानिक कारण भी हैं। मनुष्य का शरीर पांच तत्वों यानि पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश से मिलकर बना है। काला धागा नजर से तो बचाता ही है साथ ही काला धागा मालामाल भी बना सकताहै। अगर आप चाहते हैं कि आपके वारे न्यारे हो जाए तो आपको काले धागे का एक सरल व छोटा सा उपाय बता रहे हैं।बाजार में आपकाे आसानी से रेशमी या सूती धागा मिल जायेगा, और किसी भी मंगलवार या शनिवार की शाम को ये काला धागा हनुमानजी के मंदिर ले जाएं। इस धागे में नौ छोटी-छोटी गांठ लगा लें और हनुमानजी के पैरों का सिंदूर लगा लें। अब इस धागे को घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें या तिजोरी पर बांध दें।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा