जब आपका पार्टनर आपको दे रहा हो धोखा तो ये करें ।

आपके पार्टनर के धोखे के बारे में जानने पर गुस्सा जरूर आता है. पर ये इलाज नहीं है ना। आपको शांति रखनी पड़ेगी. आप अपने गुस्से और भावनाओं पर काबू पाए. खुद को संभालना आपके लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात कर सके.
अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है तो सीधे-साफ शब्दों में आप उनसे बात करें. वो आपके रिश्ते और सम्मान दोनों के लिए अच्छा रहेगा. हो सकता है जो बात आपका पार्टनर खुद कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हो, वो आपके पूछने पर बता सके. उसकी बातों को ध्यान से सुने जरूर.
एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से कोई फायदा नहीं होगा. आपको सोचना होगा कि रिश्तों में कहां परेशानी है. ये आपको फैसला लेने में मदद करेगा. आपका फैसला आपके रिश्ते को खत्म करना या बनाए रखना कुछ भी हो सकता है. पर यह तय करने के लिए तर्क जरूर होना चाहिए.
अगर आपको लगता है कि आपसी बातचीत से मामला नहीं सुलझ सकता तो काउंसलिंग की मदद ली जा सकती है. कई बार जो बात हम नहीं समझा पाते, वो काउंसलर आसानी से समझा सकता है. आपके बीच की गलतफहमियों को दूर करने में भी मदद कर सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा