क्यों होता है मासिक धर्म और क्या होता है ये चीज

लड़कियों के पीरियड्स को लेकर एक खुलासा हुआ है हम आपको बता दे की लड़कियों में हर महीने होने वाले रक्त श्राव को पीरियड्स या फिर मासिक धर्म ने नाम से भी जाना जाता है. इसी को पीरियड्स कहते है और यह हर एक लड़की में 10 से 15 साल की उम्र से ही शुरू हो जाता है. बता दे की यह लगभग 25 से 35 दिनों में एक बार जरूर आता ही है, जो लगभग 3 से 5 दिनों तक चलता है।आपको पता है कई सारे लोग इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं, जबकि यह कोई भी किसी तरहा की बीमारी नहीं होती है. इससे हर एक लड़की या औरत को इस स्थिति से गुजरना ही पड़ता है. आपको यह बात पता नहीं होगी की यह लड़कियों के शरीर में होने वाला एक तरहा का हार्मोनल बदलाव होता है महिलाओं के शरीर में एक अंडाशय और गर्भाशय पाया जाता है।आर उस अंडाशय से हर माह एक नया अंडा विकसित हो जाता है. लेकिन जब यह अंडा गर्भाशय में पहुंचता है, तब यह खून मे मिलकर गाढ़ा हो जाता है. और इस दौरान जब इस अंडे का संपर्क पुरुष के शुक्राणु से नहीं हो पाता है, तब जाके महिलाओं में रक्तस्राव शुरू हो जाता है, जिसे हम सब मासिक धर्म या फिर पीरियड्स कहते है।

Comments

Popular posts from this blog

लड़की ने जब बनाये कुत्ते से सम्बन्ध जाना पड़ा हॉस्पिटल फस गया कुत्ते का लिंग

पतली लड़की से शादी करने के बहुत सारे फायदे । जानो आप भी

बबासीर यानि पाइल्स की रामबाण इलाज कोई साइड इफेक्ट नही होगा