Posts

Showing posts with the label beauty

ये लगाए चेहरे पर 15 दिन में गोरे हो जाये । निखार आ जायेगा

प्रदूषण और धूल मिट्टी भरे वातावरण में रंग सांभला हो जाता है और लोग चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए बाजार में मिलने वाली तरह तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है जिसका परिणाम यह आता है को उनका चेहरा और ज्यादा खराब हो जाता है। लोग जल्दी से जल्दी गोरा बनाने की चाहत में खुद का नुकसान कर बैठते है। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप कुछ ही दिनों में गोरे बन जाओगे। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको 3 चीजों की आवश्यकता होती है। रसोई घर में आमतौर पर मिलने वाला लाल टमाटर इस नुस्खे को बनने के लिए सबसे जरूरी चीज है। एक पूरा साबुत टमाटर लीजिए अब इसे बीच में से काट लीजिए। उसके बाद इस टमाटर के ऊपर थोड़ा नमक, थोड़ी चीनी और 4-5 बूंदे नींबू के रस की लगा लेनी चाहिए। प्रतिदिन अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोकर रात को सोने से पहले इस टमाटर अपने चेहरे पर घिसना है और इसको ऐसे इस रहने दें। सुबह उठने के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेना चाहिए। इस उपाय को रोजाना लगातार 15 दिन के लिए करना है, जल्दी ही आपको फर्क साफ साफ नजर आने लग जाएगा।

गोरी हो जायेगी एक ही दिन में ।

बहुत से लोग जिनका रंग धीमा होता है वह अक्सर सिर्फ अपने चेहरे को निखारने की कोशिश करते हैं। जबकि असली सुंदरता तो तब आती है जब आपका पूरा शरीर भी आपके चेहरे की तरह ही नखरे। इसे बनाने से पहले आपको बता दें कि यह नुस्खा बिल्कुल ही सुरक्षित और प्राकृतिक है और अगर आप इसे निर्देश अनुसार प्रयोग करते हैं तो इसका परिणाम भी आपको अवश्य मिलेगा। सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच दही ले लें, इसके बाद इसमें एक चम्मच दूध मिला दें, फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिला दें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा हो कि चम्मच कितना बड़ा लें, तो आप ऊपर दिए गए तस्वीर में चम्मच का साइज देख सकते हैं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें, उसके बाद इसमें एक चम्मच गुलाब और आधा नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। बस हो गया यह पेस्ट तैयार अब यह लगाने के लिए तैयार है। लगाने का तरीका पेस्ट को अपने हाथों में लेकर शरीर के जिस हिस्से पर लगाना है वहाँ अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक यूं ही छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से इसे धो लें और साफ मुलायम कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। फर्क महसूस करने के लिए आप इस उप

चहरे की झाइंया ऐसे मिटायें

झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार ऐसा पेट की गड़बड़ी के चलते होता है तो कई बार हॉर्मोन्स के असंतुलन के चलते। झाइयों के इलाज के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं पर कोई भी उपचार चिकित्सक की सलाह के बिना करना खतरनाक हो सकता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये इन प्राकृतिक उपाय है कारगर..... बस एक गिलास टमाटर का ज्यूस, करेगा मोटापा दूर। • झाइयां दूर करने के लिए नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद होता है। वहीँ एक चम्मच टमाटर और तुलसी के पत्तों का रस, आधा चम्मच हरा धनिया के पत्तों और पुदीने का रस मिलाकर रूई के फाहे से झांइयों पर लगाएं। यह प्रयोग सप्ताह में तीन बार करें। शीघ्र ही लाभ दिखाई देगा। ज्यादा पपीता खाने से होते है ये नुकसान • सप्ताह में एक बार गाजर का रस, एक चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे का रस और आधा चम्मच नींबू का रस इनसबको ठीक से मिलाकर झांइयों पर लगाएं। आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। डायबिटीज से बचने के लिए जरूरी है भरपूर नींद लेना • प्रतिदिन आधा चम्मच मलाई और आधा चम्मच कच्ची पिसी हल्दी दोनों को मिलाकर अपने चेहर

एक हफ्ते में निखारे रंग।

आप लोग आज हम आपको ऐसी नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल अगर आप सिर्फ 1 सप्ताह तक करते हैं तो आपका चेहरा निखर जाएगा और चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और आपका चेहरा बहुत ही खूबसूरत दिखने लगेगा तो चलिए शुरू करते हैं | इस नुस्खे को बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत पड़ेगी पांच पान के पत्ते और 50 ग्राम बेसन सबसे पहले पान के पत्तों को अच्छी तरह पानी में उबालने और जब वह पत्ते उबल जाए तो उन पत्तो को पीस लें और उनका पेस्ट बना लें और फिर उस पोस्ट में बेसन मिला दे |जब आपका यह पेस्ट तैयार हो जाए तो आपको इससे अपने चेहरे पर लगाना है और 20 मिनट तक लगे रहने देना और जब यह टेस्ट सूख जाए तो उसे अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें दोस्तों अगर आप इसका लगातार 7 दिन तक इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे और आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखर जाएगा इसलिए इस नुस्खे का इस्तेमाल जरुर करें ।

आपकी त्वचा रहेगी निखरी निखरी और बेदाग हमेशा

बेदाग, निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए दस तरह के पैक्स लगाकर एक्स्पेरिमेंट करते रहते हैं। अगर आपको दमकता चेहरा चाहिए तो शरीर के अंदर की गंदगी साफ करनी जरूरी है। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने पीने के पानी में कुछ खास चीजों को मिलाकर पीएं जिससे आपका शरीर डिटॉक्स हो सके। जानें चेहरे से मेकअप उतारने का क्या है सही तरीका -दालचीनी के सेवन से शरीर में रक्त संचार ठीक रहता है। पीने के पानी को उबालते वक्त उसमें एक चुटकी दालचीनी पाउडर और सेब के कुछ टुकड़े डालें। फिर पानी छान कर पी लें। -चेहरे की थकान दूर करने और चमक पाने के लिए पीने पानी में स्ट्रॉबेरी का रस मिलाएं। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट होता है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है। -शहद में बैक्टेरिया से लड़ने में कारगर है। इससे चेहरे पर लगाना जितना फायदेमंद है, उतना ही असरदार यह शरीर के अंदर की गंदगी निकालने में भी कारगर है। सुबह खाली पेट गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर की चर्बी भी कम होती है। -यह तुलसी प्रजाति का बीज होता है। इस सुपरफूड में एंटीऑक्सिडेंट्स और ओमेगा-3 भरपूर मात्रा में होती है जो बेजान त्वचा में भ

सूंदर सलोना मुखड़ा बनाये कोलगेट की मदद से ।

हमें चेहरा गोरा करने के लिए कई अलग-अलग नुस्खे मिल जाते हैं। उसके साथ ही हमें बाजार में भी चेहरे को गोरा बनाने के लिए कई अलग-अलग प्रोडक्ट मिल जाते हैं। यदि आप भी अपने चेहरे को साफ और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे की पूरी नींद लेना, आपको लगभग रोज 7 से 8 घंटे सोना चाहिए। उसके साथ ही सुबह उठते ही पानी पीना, कसरत करना है। यह आदते आपके दिनचर्या में होना चाहिए।  हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपका चेहरा कुछ दिनों में ही सुंदर हो जाएगा। सबसे पहले आपको अपने हाथ पर थोड़ा सा कोलगेट लेना है, उसके साथ ही उसमें एलोवेरा जूस और ग्रीसलिन की 2 बूंद मिलाकर उसका अच्छी तरह पेस्ट करना हैं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा कर 2-4 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ना है। पेस्ट अच्छी तरह सूखने के बाद उसको पानी से धो लेना है। इस तरीके से आपको पहले ही दिन आपका चेहरा गोरा हुआ दिखेगा, यदि आप इस तरीके का इस्तमाल एक हफ्ते में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा सुंदर दिखाई देगा।

गोल मटोल हो जायेंगे पिचके गाल ।

पिचके हुए गाल एक सुंदर चेहरे पर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं तथा अगर गाल भरे हुए हो तो चेहरा सुंदर लगता है इसी तरह हम आपको कुछ प्रयोग द्वारा आपके पिचके गालों  से निजात दिलाने के लिए बता रहे हैं जो नीचे दिए गए हैं जिनके  प्रयोग से आप अपने पिचके गालों से छुटकारा पा सकते हैं। गाल पिचकने के कारण-   शराब पीना धूम्रपान का सेवन करना बहुत कम मात्रा में पानी  पीना  पिचके गालों से निजात पाने के लिए नीचे गए दिए गए उपायों का प्रयोग करें। पिचके गालों  से   निजात पाने के   उपाय -  रोजाना अपने गालों को 1 मिनट के लिए गुब्बारों की तरफ फुलाये । अपने गालों पर जैतून के तेल का प्रयोग करके मालिश करें मालिक से आपके गाल कुछ ही दिनों में गोल मटोल हो जाएंगे। रात को सोने से पहले मेथी दाना पानी में  डालकर रख दे तथा इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने इससे आपके गाल गोल मटोल हो जाएंगे।  पिचके गालों पर ले जाने के लिए पानी बहुत ही उपयोगी है पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें ।  सेब का पेस्ट बनाकर  अपने गालों पर लगाएं एकदम गोल मटोल जाएंगे।

आप भी दिखेंगे खूबसूरत हमेशा

दुनिया में हर कोई खूबसूरत बनना चाहता है। लेकिन बहुत कम लोग ही खूबसूरत और हेंडसम दिख पाते है। ना जाने कितने लोग खूबसूरत दिखने के लिये कितने रूपये खर्च देते है। फिर भी कुछ नहीं होता। आज आपको ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे की आप रोज  करोंगे तो आप भी खूबसूरत बन सकते हो।  खूबसूरत बनने के लिये खाइये 4 चीजें रोज सुबह उठ कर आप कचे सोयाबीन खाएंगे तो आप के चहेरे पे से दाग ठबे गायब हो जायेगा और आप की स्किन गोरी हो जाएंगी। रात के खाने में आप दाल का यूज़ जरूर करे क्योंकि आपके चहेरे में कुदरती निखार लाएंगे और आपका चेहरा खिल खिलाता बन जायेगा क्योंकि दाल में ऐसे प्रोटीन होते ते जो आपको खूबसूरत बनने में हेल्प करते हे। रोज सुबह उठ कर 2 कचे अंडे पिएंगे तो आपकी चहेरे की जुरिया मिट जाएँगी और आप अच्छा महसूस करोंगे। रात के खाने के बाद एक ग्लास दूध जरूर पिए क्योंकि इसमें ऐसे प्रोटीन होते है जो आपको अंदर से अच्छा फील कराएंगे और आपका चहेरा अछा और सुन्दर दिखेंगा।

पूरी तरह गंजे के सर पर भी उगाये पुरे बाल

आपको एक ऐसी विधि बताने जा रहा हूँ ,जिससे कितना भी पुराना ,बिलकुल गंजा हो चुके व्यक्ति के सर पर बाल उग आयेंगे। गंजापन आज कल की आम समस्या हो गई है। गंजा होने या बाल गिरने के प्रमुख कारण गलत खानपान बिभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रयोग, आनुवंशिकता आदि कारण होते हैं। गंजापन हेयर ट्रांस्प्लान्टिंग द्वारा ही दूर किया जा सकता है। मगर मैं आपको बताने जा रहा हूँ, एक ऐसी प्राकृतिक विधि जिससे आप अपना गंजापन दूर कर सकते हैं और इसका असर दस दिन में ही आपके सामने होगा। मैं आप को जिस विधि को बता रहा हूँ आप उसी तरह से इस्तेमाल करें। चुकंदर के पत्ते 50 ग्राम, नारियल का तेल नील कांच की बोतल में दस दिन तक सूरज की रोशनी में रखें। चुकंदर के पत्ते का रस गंजे सर में लागाने से गंजापन समाप्त हो जाता है और नए बाल उग आते हैं। सिर के रंध्रों से नए बाल निकलने लगते हैं। सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से सूर्य की रोशनी में रखे गये नारियल के नीले तेल को सिर पर अच्छी तरह से बाल उग जाते हैं। इसके साथ ही नीले सेलोफिन कागज़ से सूर्य की 5-10 मिनट रोशनी देने से सिर में नए बाल पैदा हो जाते हैं। दोस्तों ये आजमाया हुआ तर

क्या आपके बाल झड़ रहे है ? ऐसा करे नही झड़ेंगे आपके बाल ।

आज कल के समय में बालों का झड़ना और गंजापन वर्तमान में एक आम समस्या हो गई है। पहले 40-45 की उम्र के बाद बालों के झड़ने की समस्या होती थी, लेकिन अब कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं और युवा भी गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। हालांकि कई बार इसके पीछे अनुवांशिक कारण भी जिम्‍मेदार होते हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का ख्‍याल रखा जाये तो समय रहते गंजेपन की समस्‍या को दूर किया जा सकता है यानी गंजेपन को रोका जा सकता है। सामान्‍यतया गंजापन 2 तरह का सिकैट्रिशियल एलोपेशिया और नॉन-सिकैट्रिशियल एलोपेशिया। सिकैट्रिशियल एलोपेशिया में बाल जड़ से चले जाते हैं और किसी भी उपचार से वापिस नहीं आता है। जबकि दूसरे टाइप में समय पर उपचार करने से बाल वापिस आ जाते हैं। इसलिए अगर बाल झड़ रहे हैं तो चिकित्‍सक से मिलकर यह जान लें कि बालों के झड़ने का प्रमुख कारण क्‍या है? क्या कंडीशनर इस्तेमाल करना जरूरी है बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाये रखने के लिए नियमित रूप से उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। बालों में जमा धूल और प्रदूषण को निकालने शैंपू करना बहुत जरूरी है। लेकिन केवल शैंपू ही बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पर्याप्‍त

इस लिए पुरुष जल्दी हो जाते है गंजे। जाने गंजे न होने के उपाय

दुनियाभर के सारे जीवों में सिर्फ मनुष्य ही ऐसा है जो गंजेपन का शिकार होता है। मनुष्यों में भी ऐसा सिर्फ पुरुषों के साथ होता है। यह भी कहा जाता है कि बालों के झड़ने में तनाव एक बड़ी भूमिका निभाता है और पत्नियां तनाव पैदा करने में। अगर गंजेपन का मजाकिया विश्लेषण किया जाए तो इसका इकलौता कारण पत्नियां समझी जा सकती हैं। हालांकि इस बात को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि गंजापन समाजविज्ञान या मनोविज्ञान के बजाय जीवविज्ञान के विश्लेषण का विषय है। पोषण की कमी या तनाव के चलते महिलाओं में भी सिर के बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। उम्र के असर के चलते महिलाओं के साथ यह हो सकता है कि उनके सिर पर बाल कम हो जाएं या अपेक्षाकृत पतले हो जाएं। फिर भी इस बात की बेहद कम संभावना होती है कि वे पूरी तरह चिकने सिर नजर आएंगी। पुरुषों का जिक्र आने पर मामला उल्टा हो जाता है। एक उम्र के बाद न सिर्फ पुरुषों के बाल कम होने शुरू हो जाते हैं बल्कि पचास का आंकड़ा पार करते-करते सिर पर 'चांद' दिखाई देना शुरू हो जाता है और कई लोगों के तो 30 की उम्र में ही चांद नजर आने लगता है। शरीर पर बालों का

क्या अपने भी गुटका खा कर दांत कर लिए खराब कोई बात नही फिर से हो जायेंगे चमाचम

आप दांतों की अच्छी तरह सफाई नहीं करेंगे तो आपको दांतो की कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दांतों की देखभाल आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना जरूरी आपके लिए खाना, अगर आप चाहते हैं कि आपके दांत हमेशा स्वस्थ और मजबूत बने रहे तो इसके लिए आप रोजाना दो बार ब्रश करें। सुबह के टाइम और रात को खाना खाने के बाद ऐसा करने से आपके दांतों में फंसा खाना निकल जाता है। और आपके दांत कैविटी से बच जाएंगे। अगर फिर भी आपके दांत में कीड़ा लगा है इससे बचने के लिए नीचे लिखा उपाय करें। दांतों में लगे कीड़े से निजात पाने के लिए नमक सरसों का तेल और हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को ब्रश पर लेकर 5:00 मिनट तक ब्रश करें। ब्रश करने के बात फिटकरी के पानी से कुल्ला करें ऐसा दिन में दो बार करें। यह उपाय दो-तीन दिन तक करने से आपके दांतों में लगा कीड़ा पूरी तरह से निकल जाएगा।अगर आपके दांतों पर गुटके के दाग पड़ गए हैं जो छूट नहीं रहे तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर इस से दातों की सफाई करें तो आप के गुटके के दाग पूरी तरह से छूट जाएंगे। और आपके दांत सफ़ेद और चमकदार बन जाएंगे।

बचपन जैसे स्थाई बाल करे काले जड़ से फिर नही होंगे सफ़ेद कभी भी ।

चाहे लड़की हो या लकड़ा हर किसी को अपने बाल बेहद पसंद होते है और अगर वही बाल सफ़ेद हो जाये तो मनुष्य एकदम परेशान हो जाता है और अपने बालो को काला करने के लिए कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिससे बालो को काफी नुकसान होता है इसीलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रही हु जिसे इस्तेमाल करके आप अपने सफ़ेद बालो को काला कर सकते है. कड़ी पत्ता तो हम सब के घर में होता ही है लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की कड़ी पत्ते को आप खाने के अलावा अपने बालो के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. कड़ी पत्ता बालो को काला करने के लिए भी काफी फायदेमंद है.कड़ी पत्ता समय से पहले बालों का सफेद होने से रोकता है और उन्हें जड़ो से मजबूत बनाता है आइये जानते है कड़ी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करे। सबसे पहले 100 ग्राम कडी पत्‍ते ले और उसे साफ पानी से धो लें और फिर इसे मिक्सर में पीस लें अब 50 ग्राम नारियल के तेल में कड़ी पत्ते के पाउडर को मिला ले और दोनों को अच्छे से उबाल ले. उबालने के बाद तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये और ठंडा होने के बाद तेल को छान कर किसी छोटी बोतल में भर ले. अब रोज़ इस तेल को अ

क्या भी बाल काले करती है यदि है तो ऐसे करे प्रक्रितक लगेंगे।

सफेद बालों की समस्यां लड़कियों में आम देखने को मिलती हैं। बालों के असमय सफेद होने या फैशन स्टेटमेंट के कारण हेयर कलर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लड़कियों में हेयर कलर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। फैंशन के लिए बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कैमिकल युक्त हेयर कलर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। आज  कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने बालों को नैचुरल तरीकों से डाई कर सकती हैं। हिना:  अरंडी के तेल और हिना पाउडर को मिक्स करके अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद इसे स्कैलप और सफेद बालों पर लगाकर 2 घंटों तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के शैम्पू या शिखाकाई से धो लें। ब्लैक टी और कॉफी:  स्ट्रॉन्ग चाय पत्ती को पानी में गाढ़ा होने तक अच्छी तरह उबालें और ठंडा कर लें। इसके बाद इसे बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाल बालों को धो लें।किसी भी स्ट्रॉन्ग कॉफी को अच्छी तरह उबालकर स्प्रे बोतल में डालें। इसके बाद इसे बालों और  स्कैलप पर स्प्रे करें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद बालों को धो लें। आपको नैचुरल कलर मिल जाएगा। टमाटर का रस:  टमाटर के रस को बालों में लगाकर हल्की मसाज करें। इ

सूंदर और जवान रहे हमेशा ऐसे ।

हर कोई खूबसूरत ही दिखना चाहता है और चाहता है कि उसका चेहरा ऐसा ही खूबसूरत बना रहे. बहुत लोग अपने चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं. बहुत तरह की महंगी क्रीम अपने चेहरे पर लगाते हैं. इन चीजों के बावजूद भी चेहरे का रंग कुछ ज्यादा नहीं निखरता है. इसीलिए आज हम आपको अपना चेहरा सुंदर बनाने की कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी लेनी है. इसको रात में सोने से पहले ही अपने चेहरे पर अच्छी तरह से इसका लेप लगाकर सो जाएं। सुबह उठने के बाद अपने मुँह को ठंडे साफ पानी से धो लीजिए। यदि यह ये नुस्खा रोज करेंगे तो आप बहुत ही जल्दी खूबसूरत बन सकते है। एलोवेरा : रोजाना सुबह उठने के बाद ही आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा लगाना है. इसकी मसाज बहुत ही हल्के हाथों से अपने चेहरे पर 5 मिनट तक करनी है. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो देना हैं. दोस्तों इस उपाय को सिर्फ कुछ दिन किया जाए तो आप बहुत ज्यादा सुंदर दिखने लग जाएंगे.

हमेशा के लिए साफ अनचाहे बाल बिलकुल साफ और चिकने अंग

अनचाहे बाल अनेक परेशानियों का कारण बनते हैं तथा यह हमारी सुंदरता पर भी प्रभाव डालते हैं अनचाहे बाल कोई भी पसंद नहीं कर सकता तथा यह है लगातार परेशानियों का कारण बनते हैं इनको बार-बार हटाने के नुस्खे हम आए दिन देखते रहते हैं तथा कोई नुस्खा भी काम नहीं आता तथा हम आपको जो नुस्खा बताने जा रहे हैं वह बहुत ही जबरदस्त रखा है तथा 100% काम करता है। आवश्यक सामग्री 1 .  दो चम्मच अंडे का सफेद भाग (पील ऑफ) । 2.  कोलगेट। बनाने की विधि :  हम आपको बता दें कीअंडे का जो सफेद भाग होता है उसे पील ऑफ कहते हैं जिसे हम प्रयोग करने वाले हैं वह अंडे का सफेद भाग पील ऑफ दो चम्मच पील ऑफ तथा 2 चम्मच कोलगेट मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना लें तथा बेस्ट को अनचाहे बालों पर 15 से 25 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद आप इस को पानी से अच्छी तरह साफ कर दे इससे आप के अनचाहे बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे 

सफ़ेद बाल फिर से काले हो जायेंगे आपके जादू की तरह हमेसा के लिए

समय से पहले हुए सफेद बाल आपको उम्रदराज दिखाते हैं। उम्र से पहले सफेदी का मुख्य कारण हमारा बदलता लाइफस्टाइल, खाने-पीने की गलत आदतें और पौष्टिक आहार की कमी है। कई बार हेयर कलर का इस्तेमाल स्किन प्रॉबलम का कारण भी बन जाता है। इससे बाल गिरने व झड़ने की समस्या भी शुरू हो सकती है। बेहतर है कि ऐसे नुस्खे अपनाए जाए जो बालों को काले रखने के साथ मजबूती भी प्रदान करें। – गाय का दूध – हफ्ते में एक बार गाय के कच्चे दूध से बालों की जड़ों की अच्छे से मसाज करें। आधे घंटे बाद ताजे पानी से बाल धो लें। अगले दिन शैम्पू करें। – अमरूद की पत्ते – अमरूद की पत्तों को पीस कर 10 मिनट रोजाना बालों पर लगाएं बाद में सिर धो लें। -तोरई और नारियल तेल – तोरई को नारियल तेल में तब तक उबालें जब तक वह काली ना हो जाएं। इसी तेल से सिर की मसाज करें। – ब्लैक टी या कॉफी – हफ्ते में 3 से 4 बार ब्लैक टी या कॉफी के पानी से बाल धोएं इससे धीरे धीरे बालों का रंग गहरा होना शुरू हो जाता है। – काली मिर्च – 1 ग्राम काली मिर्च को आधा कप दही में मिलाकर सिर की मसाज करें। – लौकी और जैतून का तेल – लौकी के रस में जैतून का तेल मिक्

शारीर के खास हिस्से को बनाये गोरा बिलकुल सूंदर और गोरा ।

अपने बॉडी के कालेपन को दूर करना चाहते है तो आपको सिर्फ निम्नलिखित काम करना होगा ,पहले तो कुछ चीज़े इक्कठा कर ले इसके लिए जैसे - दही, हल्दी और नीबू -  जब आप इन सभी चीज़ों की व्यवस्था कर ले तो एक छोटे से कटोरे में आप एक से दो टेबल स्पून दही रख ले फिर उसमे एक चम्मच हल्दी मिला ले हल्दी डालने के बाद आप उसमे एक आधी कटी हुई नींबू का रस अच्छी तरह नीचोड़ ले और उन सभी का एक मिश्रण तैयार कर ले । लगाने की विधि जब आप स्नान करने जा रहे हो तो अपने बॉडी पार्ट में इसे अच्छी तरह से मसाज कर ले और नहाते वक़्त उसे उसी पानी से धो लें अगर आप कुछ दिन तक लगातार ऐसा करते है हो आपको खुद ही आभास हो जायेगा की अब कालापन दूर हो रहा है ।

सोने से पहले बालों में लगाएं वैसलीन फिर देखो क्या होता है ।

भागदौड़ भरी लाइफ में हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि खुद का थोड़ा सा भी समय दे पाएं। जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ-साथ अपनी  स्किन और बालों का भी ध्यान नहीं रख पाते है। जिसके कारण हमारे बाल ट्राई होने के साथ-साथ दोमुंहे, ड्रैंड्रफ और हेयरफाल की समस्या का सामना करना पड़ता है। बालों संबंधी समस्या खराब खानपान और प्रदूषण के कारण सबसे अधिक होती है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते है। जिससे आपको फायदा तो मिलता है लेकिन इनके साइड इफेक्ट भी अधिक होते है। इसलिए हम आपके लिए क ऐसा उपाय लेकर आएं है जिससे आपको बालों संबंधी हर समस्या से निजात मिलेगा। आम तौर पर वैसलीन का इस्तेमाल ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाना होता है, लेकिन इसके और भी फायदे है जिनके बारें में आप शायद नहीं जानते होगे। जी हां इससे आप लंबे घने बाल बी आसानी से पा सकते है। जानिए कैसे वैसलीन का ही क्यों इस्तेमाल करें, तो मैं आपको बता दें कि हमारे बाल झड़ने का मुख्य कारण उनका ड्राई होना है। इसके साथ ही दोमुंहे बालों से निजात दिलाता है। यह आपके बालों को नैरिश करती है। जिसस

आँखों के नीचे काले से दाग मिटाये मिनटों में

कुछ लड़कियों की आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देते हैं। जिससे चेहरे की सुंदरता फीकी  सी लगती है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे खाने में आयरन की कमी होना,गुस्सा आना। कुछ घरेलू उपचार से इससे निजात पाई जा सकती है।  पढ़िए उपचार: टमाटर का खाने में इस्तेमाल करने से काले घेरे कम हो जाते हैं। टमाटर का रस 1चम्मच, नींबू का रस आधा चम्मच, हल्दी एक चुटकी,बेसन को मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगाएं और इसे हल्के हाथों से मसाज करके पानी से धो लें। नियमित प्रयोग से काले घेरे दूर हो जाएंगे।  बादाम के तेल और शहद को मिक्स करके रात को आंखों की हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह पानी के साथ धो लें। बादाम की 5 गिरीया रात को भिगो कर चबा-चबाकर दूध के साथ 21 दिन खाने से बहुत लाभ मिलता है।  खीरा आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे आंखों को ठंड़क पहुचती है। खीरे के रस को रूर्ई में भिगो कर आंखों के आसपास लगाएं। इससे कालापल धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा।